Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL 2019, RCB vs RR Highlights: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों में बंटे 1-1 अंक

IPL 2019, RCB vs RR Highlights: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों में बंटे 1-1 अंक

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 01, 2019 0:31 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर आईपीएल 2019, RCB vs RR Live Match:  IPL Match, RCB vs RR Live Score Royal Challen- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM लाइव क्रिकेट स्कोर आईपीएल 2019, RCB vs RR Live Match:  IPL Match, RCB vs RR Live Score Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, लेटेस्ट हिंदी क्रिकेट न्यूज़ आईपीएल 2019 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर, ऑनलाइन M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, इंडिया टीवी पर लाइव अपडेट

नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2019 का 49वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। बैंगलोर में हो रही बारिश की वजह से मैच देरी से शुरु होगा। मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ बने रहे। इस ब्लॉग में हम आपको बैंगलोर का स्कोर और राजस्थान के स्कोर की अपडेट्स देंगे।

IPL 2019, RCB vs RR, Highlights:

BANGALORE 62/7 (5.0)

RAJASTHAN 41/1 (3.2)

00:27 PM बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों में बंटे 1-1 अंक

00:25 PM बारिश ने फिर डाली खलल।

00:23 PM आउट! ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने सैमसन को बनाया अपना शिकार। 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे सैमसन।

00:22 PM युजवेंद्र चहल लेकर आए पारी का चौथा ओवर।

00:21 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद सैमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहुंची सीमा रेखा के पार। इस ओवर से आए 18 रन। सैमसन 28 और लिविंगस्टोन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

00:20 PM छक्का! अगली तीन गेंदों पर दो रन देने के बाद चौथी गेंद लेकर आए कुलवंत को सैमसन ने डाउन द ग्राउंड लगाया छक्का। इस ओवर का यह दूसरा चौका है।

00:17 PM पारी का तीसरा ओवर लेकर आए डेब्यूटन कुलवंद और सैमसन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया छक्का। अभी तक तीनों ओवर की शुरुआत बाउंड्री के साथ ही हुई है।

00:16 PM सैनी की अच्छी वापसी, अगली चार गेंदों पर दिए दो रन। राजस्थान को अब 18 गेंदों पर 41 रन की जरूरत है।

00:12 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन ने पुल शॉट लगाकर सामने की तरफ लगाया छक्का। क्या शानदार शॉट था ये।

00:11 PM नवदीप सैनी लेकर आए पारी का दूसरा ओवर और लियम लिविंगस्टोन ने डीप मिड विकेट में चौका जड़कर किया उनका स्वागत।

00:10 PM उमेश यादव ने अच्छी वापसी करते हुए अगली तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया। पहले ओवर से आए 10 रन। 24 गेंदों पर अब राजस्थान को 53 रन की जरूरत।

00:07 PM चौका! ओवर की अगली गेंद पर सैमसन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ा छक्का। अपनी लेंथ से भटके उमेश यादव।

00:06 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया शानदार छक्का। 

00:05 PM लियम लिविंगस्टोन और संजू सैमसन करने आए राजस्थान की पारी की शुरुआत। उमेश यादव डालेंगे पहला ओवर।

11:57 PM  ओवर की आखिरी गेंद पर बाय के रूप में आया एक रन और इस तरह आरसीबी ने राजस्थान के सामने रखा 63 रनों का लक्ष्य। 10 मिनट के ब्रेक के बाद राजस्थान के बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे।

11:55 PM आउट! पांचवी गेंद पर ओशेन को मिली एक और सफलता, पवन नेगी सैमसन के हाथों कैच आउट हुए। नेगी ने बनाए 4 रन।

11:54 PM ओवर की चौथी गेंद पर पवन नेगी को मिला चौका। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के ऊपर से गई सीमा रेखा के पास।

11:53 PM आउट! ओवर की तीसरी गेंद पर ओशेन को मिली सफलता, हेनरिक क्लासेन को 6 रन पर किया आउट। आरसीबी को लगा छठा झटका।

11:51 PM ओशेन थॉमस लेकर आए पारी का पांचवा ओवर और पहली ही गेंद डाली नॉ बॉल, लेकिन क्लासेन फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके और बटोरा मात्र 1 रन।

11:50 PM ओवर की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट का शिकार बने पार्थिव पटेल, फाइन लेग पर खड़े ओशेन थॉमस ने पकड़ा कैच। पार्थिव 8 रन बनाकर हुए आउट।

11:46 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल को फाइन लेग की दिशा में मिला चौका।

11:45 PM जयदेव उनादकट लेकर आए पारी का चौथा ओवर।

11:45 PM रियान का सफल ओवर सामप्त, ओवर से दिए मात्र 10 रन।

11:43 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर गुरकीरथ ने जड़ा चौका और अगली ही गेंद पर बने रियान प्रयाग का शिकार। आरसीबी को लगा चौथा झटका, गुरकीरथ 6 रन बनाकर हुए आउट

11:41 PM रियान प्रयाग लेकर आए पारी का तीसरा ओवर।

11:40 PM हैट्रिक! अगली दो गेंदों पर श्रेयस गोपाल ने एबी डी विलियर्स और मार्कस स्टॉयनिस को कोया आउट और ली अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक।

11:36 PM आउट! अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने गए विराट कोहली लॉन्ग ऑन की दिशा में हुए कैच आउट। 7 गेंदों पर 25 रन बनाकर लौटे पवेलियन। कोहली इस सीजन में दूसरी और कुल तीसरी बार कोहली के शिकार बने।

11:34 PM चौका! अगली ही गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ा अपना पहला चौका। 

11:33 PM श्रेयस गोपाल लेकर आए पारी का दूसरा ओवर और विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया एक और छक्का। कोहली की यह पारी का यह तीसरा चौका है।

11:32 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर डी विलियर्स ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया चौका। आरसीबी ने पहले ओवर से बटोरे 23 रन। कोहली 13 और डी विलियर्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

11:29 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर डी विलियर्स ने खोले अपने हाथ और स्लोअर गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर बटोरे चार रन।

11:27 PM छक्का! दूसरी गेंद पर कोहली ने थर्ड मैन की दिशा में लगाया छक्का। लगता है कोहली इतनी देर से ड्रेसिंग रूम में प्रैक्टिस ही कर रहे थे।

11:26 PM वरुण ऐरॉन करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत और विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ दिया छक्का।

11:24 PM राजस्थान की टीम के साथ मैदान पर उतरे आरसीबी के सलामी बल्लेबाज, आज कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे एबी डी विलियर्स।

11:23 PM 5 ओवर की एक इनिंग में दो ओवर का पावरप्ले होगा, और पांच गेंदबाज 1-1 ओवर डालेंगे। इनिंग ब्रेक 10 मिनट का होगा।

11:11 PM 5 ओवर का होगा मुकाबला, 11 बजकर 26 मिनट पर शुरु होगा मैच।

10:55 PM बारिश रुक चुकी है, अगला इंस्पेक्शन 11:05 पर होगा।

10:45 PM बारिश रुक चुकी है। मैच थोड़ी देर में शुरु होगा।

10:06 PM मैदान से एक बार फिर कवर्स हटा दिए गए हैं।

09:11 PM बारिश ने एक बार फिर मैदान पर दस्तक दी है।

08:56 PM मैदान पर बारिश रुक गई है। कवर्स मैदान से हटाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 20 मिनट में ग्राउंड को तैयार कर दिया जाएगा।

07:49 PM बैंगलोर में हो रही बारिश की वजह से मैच थोड़ा देरी से शुरु होगा।

07:46 PM दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस

07:30 PM राजस्थान ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का निर्णय।

07:29 विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मैदान पर टॉस के लिए आ चुके हैं। बता दें, कोहली अभी तक 12 में से 9 टॉस हार चुके हैं। क्या आज कोहली टॉस जीत पाएंगे?

टीमें : (संभावित) 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement