Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs SA 2nd T20i Highlights: विराट कोहली (72*) की शानदार अर्धशतकीय पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 18, 2019 23:47 IST
IND vs SA 2nd T20i Highlights: विराट कोहली (72*) की शानदार अर्धशतकीय पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs SA 2nd T20i Highlights: विराट कोहली (72*) की शानदार अर्धशतकीय पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

भारत ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 150 रनों की चुनौती रखी थी जिसे मेजबान टीम ने 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डी कॉक के 52 और टेम्बा बावुमा के 49 रनों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 149 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए दीपक चहर ने दो विकेट लिए। नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

क्रिकेट स्कोर भारत बनाम साउथ अफ्रीका:

RSA 149/5 (20.0)

IND 151/3 (19.0)  

10:18 PM विराट कोहली (72*) की शानदार अर्धशतकीय पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

10:15 PM छक्का! बल्लेबाजी की परिभाषा बदलते कोहली। कलाइयों का शानदार इस्तेमाल करते हुए जड़ा छक्का।

10:13 PM भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 12 रन चाहिए।

10:11 PM छक्का! विराट कोहली के बल्ले से निकला कमाल का छक्का। 

10:07 PM चौका! फिफ्टी के बाद कोहली के बल्ले से निकला एक और धमाकेदार चौका।

10:05 PM फिफ्टी! विराट कोहली ने चौके के साथ जड़ा टी20 इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक। कमाल का शॉट था।

09:59 PM चौका! श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला पहला चौका। 

09:55 PM आउट! 104 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट। फिर से खराब शॉट खेलकर आउट हुए पंत। फॉर्चून ने लिया अपना पहला इंटरनेशनल टी20 विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं श्रेयस अय्यर।

09:45 PM आउट! 94 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट, डेविड मिलर ने लपका अद्भुत कैच। शम्सी की गेंद पर लपका कैच। आगे बढ़कर धवन ने गैप में शॉट मारा था लेकिन मिलर ने हवा में डाइव लगाते हुए कैच लपका।

09:41 PM छक्का! शिखर धवन के स्लॉट में गिरी गेंद और पहुंचा दिया बाउंड्री के पार। शानदार छक्का।

09:31 PM चौका! कोहली के बाद धवन के बल्ले से निकला कमाल का चौका। स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा।

09:28 PM छक्का! विराट कोहली के बल्ले से निकला पहला छक्का। 

09:20 PM पावर प्ले में भारत ने रोहित शर्मा (12) का विकेट खोकर 47 रन बनाए। 

09:15 PM चौका! कोहली के बल्ले से निकली शानदार कवर ड्राइव। बेहतरीन चौका। 

09:13 PM चौका! विराट कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका। पैरों पर गेंद थी और ऑफ स्टम्प्स के बाहर से जड़ा चौका।

09:10 PM आउट! 33 के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका, एंडिले फेलुक्वायो ने रोहित शर्मा (12) को किया आउट। LBW आउट हुए रोहित। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं विराट कोहली।

09:01 PM चौका! धवन के बल्ले से निकला लगातार दूसरा चौका। इस बार थर्डमैन पर जड़ा चौका। 

09:00 PM चौका! इस बार शिखर धवन ने रबाडा को जड़ा चौका। कमाल का शॉट।

08:58 PM छक्का! रोहित के बल्ले से निकला एक और छक्का। एनरिक नॉटिए को लगाया धमाकेदार शॉट। दूसरे ओवर से 12 रन आए। 

08:57 PM छक्का! रोहित शर्मा के बल्ले से निकला पहला छक्का। इसी छक्के के साथ रोहित शर्मा ने खोला अपना खाता। नोटिए को डीप मिड विकेट पर जड़ा छक्का।

08:53 PM चौका! शिखर धवन के बल्ले से निकला उनका और भारतीय पारी का पहला चौका। पहले ओवर में रबाडा ने 8 रन दिए। 

08:48 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर। पहला ओवर लेकर आए हैं कगीसो रबाडा। 

08:38 PM छक्का! ओवर की आखरी गेंद पर प्रिटोरियस ने जड़ा एक और लंबा छक्का। सैनी के ओवर से आए 16 रन और अफ्रीका ने भारत के सामने रखा 150 रन का लक्ष्य।

08:34 PM ओवर की तीसरी गेंद पर फेलुक्वायो ने मिड विकेट की दिशा में जड़ा 95 मीटर लंबा छक्का।

08:30 PM हार्दिक पांड्या का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र चार ही रन। सैनी डालेंगे आखिरी ओवर।

08:24 PM दीपक चहर का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र चार ही रन। हार्दिक डालेंगे अगला ओवर।

08:18 PM पारी का 17वां ओवर सैनी ने डाला और दिए मात्र चार रन। अगला ओवर लेकर आए दीपक चहर ने पहली ही गेंद पर बवूमा को आउट कर भारत को दिलाई चौथी सफलता।

08:12 PM 16वां ओवर लेकर आए सुंदर की पांचवी गेंद पर मिलर ने इनसाइड आउट शॉट लगाकर बटोरे 6 रन।

08:09 PM 15 ओवर के बाद अफ्रीका 110/3, बवूमा 45 और मिलर 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

08:05 PM क्रुणाल के ओवर से आए 7 रन। हार्दिक डालेंगे अगला ओवर।

08:00 PM पारी का 14वां ओवर लेकर आए क्रुणाल पांड्या।

07:58 PM लगातार विकेट गिरने के बाद भी बवूमा नहीं रुक रहे ओवर की तीसरी ही गेंद पर उन्होंने शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए बटोरे चार रन। जडेजा के ओवर से आए 8 रन।

07:57 PM आउट! 13वां ओवर लेकर आए जडेजा ने पहली ही गेंद पर डूसें को कॉट एंड बोल्ड कर भारत को दिलाफ तीसरी सफलता। जडेजा ने शानदार कैच पकड़ी।

07:53 PM 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए डिकॉक मिड ऑन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। सैनी को मिली सफलता।

07:48 PM 11वें ओवर की जडेजा की चौथी तेज गेंद पर डिकॉक ने मिड विकेट की दिशा में चौका लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक, कप्तान के तौर पर उनका यह पहला अर्धशतक है।

07:44 PM टेस्ट के बेस्ट कहे जाने वाले बवूमा ने हार्दिक पांड्या को 10वें ओवर में लगातार दो चौके लगाए। ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया पर पूरा दबाव बना रहे हैं।

07:38 PM जडेजा डालेंगे पारी का 9वां ओवर।

07:37 PM जडेजा के ओवर से आए 6 रन 8वां ओवर डालने आए हार्दिक पांड्या की पांचवी छोटी गेंद पर बवूमा ने मिड विकेट की दिशा में लगाया शानदार चौका।

07:31 PM पहले 6 ओवर में अफ्रीका ने बनाए 39 रन। जडेजा डालेंगे 7वां ओवर।

07:26 PM चौका! 6ठें ओवर की तीसरी गेंद पर चहर ने डिकॉक को हाथ खोलने का मौका दिया और उन्होंने कवर ड्राइव लगाते हुए बटोरा एक और चौका। डिकॉक अब 32 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

07:23 PM पावरप्ले में सुंदर की लाजवाब गेंदबाजी, 5वें ओवर से दिया मात्र एक ही रन।

07:20 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने गए हेंड्रिक्स बने दीपक चहर का पहला शिकर, भारत को मिली पहली सफलता हेंड्रिक्स 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

07:14 PM चौका! चहर लेकर आए पारी का चौथा ओवर और डिकॉक ने उनका स्वागत भी चौके के साथ किया। डिकॉक की पारी का यह 5वां चौका है।

07:13 PM सैनी का महंगा ओवर सामाप्त ओवर से आए 13 रन। डिकॉक 19 और हेंड्रिक्स 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

07:09 PM चहर के ओवरसे आए 5 रन और विराट कोहली ने सुंदर को एक ओवर डलवाकर रोका और अटैक पर नवदीप सैनी को लाए। सैनी की पहली दो गेंदों पर डिकॉक ने लगाए दो चौके।

07:07 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर हेंडरिक्स ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ा अपना पहला चौका।

07:03 PM पहले ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर डिकॉक 5 और हेंडरिक्स 1 रन बनाकर मौजूद। दीपक चहर डालेंगे दूसरा ओवर।

07:01 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर डिकॉक ने कवर की दिशा में शानदार चौका लागकर खोला अपना खाता।

06:58 PM भारतीय टीम के साथ मैदान पर उतर चुके हैं साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज। वॉशिंगटन सुंदर करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

06:36 PM साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, बेज़ो फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, तबरेज शम्सी

06:34 PM भारतीय प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक जहर, नवदीप सैनी

06:31 PM भारत ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला।

06:24 PM 

टीमें (सम्भावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement