Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

IPL 2019, SRH vs CSK Highlights : वॉर्नर और बेयरस्टो के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने रोका चेन्नई का विजय रथ, 6 विकेट से दी मात

IPL 2019, SRH vs CSK: वॉर्नर और बेयरस्टो के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने रोका चेन्नई का विजय रथ, 7 विकेट से दी मात

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 17, 2019 23:41 IST
IPL 2019, SRH vs CSK: वॉर्नर और बेयरस्टो के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने रोका चेन्नई का विजय रथ, 7 व- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019, SRH vs CSK: वॉर्नर और बेयरस्टो के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने रोका चेन्नई का विजय रथ, 7 विकेट से दी मात  

सधी हुई और अनुशासित गेंदबाजी के बाद डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी। जवाब में पिछले तीन मैच हार चुकी हैदराबाद ने वार्नर और बेयरस्टा के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

आईपीएल 2019, SRH vs CSK, Highlights

CHENNAI 132/5 (20.0)

HYDERABAD 137/4 (16.5)

23:18 PM 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर बेयरस्टो ने छक्का लगाकर हैदराबाद को दिलाई जीत। 6 विकेट से हैदराबाद ने चेन्नई को हाराया।

23:17 PM आउट! टीम को जल्दी जीत दिलाने के प्रयास में कैच आउट हुए हुड्डा। करण शर्मा को मिली सफल्ता।

23:12 PM ठाकुर के ओवर से आए 8 रन। हैदराबाद को अब 24 गेंदों पर 9 रन की जरूरत। बेयरस्टो 54 और हुड्डा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

23:08 PM शार्दुल ठाकुर लेकर आए पारी का 16वां ओवर।

23:05 PM ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर बेयरस्टो ने पूरा किया अपना अर्धशतक। वॉर्नर और बेयरस्टो हैदराबाद की बल्लेबाजी की जान है। 116 रन में से 100 रन आज भी इन दोनों बल्लेबाजों ने ही बनाए हैं।

23:03 PM जडेजा का किफायती ओवर समाप्त, 14वें ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर बेयरस्टो 48 और हुड्डा 2 रन बनाकर मौजूद। करण शर्मा लेकर आए अपना दूसरा ओवर।

23:00 PM ताहिर का सफल ओवर समाप्त, इस ओवर से दिए मात्र 1 रन। जडेजा लेकर आए 14वां ओवर।

22:58 PM ताहिर ने दूसरी ही गेंद पर विजय शंकर को बनाया अपना शिकर, विकेट के पीछे सैम बिलिंग्स ने पकड़ा शानदार कैच।

22:56 PM 12वें ओवर से आए 4 रन। क्रीज पर बेयरस्टो 43 और शंकर 7 रन बनाकर मौजूद। ताहिर डालेंगे 13वां ओवर।

22:54 PM करण शर्मा के ओवर में आए 15 रन। हैदराबाद को 54 गेंदों पर 33 रनों की जरूरत। जडेजा डालेंगे 12वां ओवर।

22:52 PM छक्कों की बरसात करते हुए जॉनी बेयरस्टो, करण शर्मा की दूसरी और चौथी गेंद पर लेग साइड में लगाए दो शानदार छक्के।

22:44 PM ताहिर का एक और शानदार ओवर, दिए मात्र 2 रन। समय टाइम आउट का।

22:41 PM पारी का 8वां ओवर जडेजा ने डाला और दिए मात्र चार रन। दो विकेट लेने के बाद यहां से सीएसके वापसी करना चाहेगा।

22:37 PM पारी का सात्वां ओवर लेकर आए ताहिर की आखिरी गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन। विलियमसन ने बनाए 3 रन।

22:33 PM अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए वॉर्नर।

22:29 PM डेविड वॉर्नर इज बैक। पिछली कुछ पारियां डेविड ने काफी स्लो खेली थी, लेकिन आज उन्होंने इस पारी में सभी कमी को पूरा कर दिया। छठे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौके जड़ पूरा किया अपना अर्धशतक।

22:27 PM ताहिर के ओवर से आए 14 रन, वॉर्नर 42 और बेयरस्टो 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

22:26 PM पारी का पांचवा ओवर लेकर आए इमरान ताहिर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन चौके लगाकर वॉर्नर ने लगाई चौकों की हैट्रिक।

22:24 PM आखिरी गेंद पर भी वॉर्नर ने जड़ा चौका। वॉर्नर अब 29 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। शार्दुल के ओवर से आए 12 रन।

22:21 PM ओवर की पांचवी गेंद शार्दुल ने डाली नॉ बॉल और वॉर्नर ने इसका फायदा उठाते हुए कवर में लगाया चौका।

22:18 PM पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर।

22:17 PM चहर के ओवर से आए 11 रन। वॉर्नर 20 और बेयरस्टो 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

22:16 PM बैक टू बैक चौके लगाते हुए वॉर्नर, इस बार कवर के ऊपर से लगाया चौका। इन दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद को इस आईपीएल में जबरदस्त शुरुआत दी है।

22:15 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर सामने की तरफ डेविड वॉर्नर ने लगाया चौका। मात्र टाइमिंग से बॉलर के ऊपर से लगाया चौका।

22:14 PM पारी का तीसरा ओवर लेकर आए दीपक चहर।

22:12 PM हैदरबाद की अच्छी शुरुआत पहले दो ओवर में बनाए 21 रन।

21:48 PM भुवी ने आखिरी ओवर से दिए मात्र 5 रन। सीएसके ने हैदराबाद के सामने रखा 133 रनों का लक्ष्य।

21:44 PM भुवी डालेंगे पारी का आखिरी ओवर।

21:43 PM 19वें ओवर में संदीप शर्मा ने दिए 8 रन, क्या लाजवाब ओवर डाला है संदीप ने।

21:35 PM भुवी के ओवर से आए 10 रन, रायुडू 17 और जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

21:33 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर रयुडू ने प्वॉइंट की दिशा में जड़ा चौका। रायुडू अब 15 के निजी स्कोर पर पहुचं गए हैं।

21:31 PM भुवनेश्वर कुमार लेकर आए पारी का 18वां ओवर।

21:29 PM 17वें ओवर में आया मात्र एक रन, क्या लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं राशिद खान।

21:26 PM राशिद खान लेकर आए पारी का 17वां ओवर।

21:22 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर रायुडू ने बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में लगाया चौका। रायुडू अब 11 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

21:18 PM खलील का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र तीन रन। पारी का 16वां ओवर डालेंगे संदीप शर्मा।

21:15 PM ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने सैम बिलिंग्स को किया आउट। सीएसके की आधी टीम लौटी पवेलियन। बिलिंग्स खाता भी नहीं खोल पाए।

21:10 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए खलील अहमद।

21:09 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए केदार जाधव को चौथी ही गेंद पर राशिद ने किया चलता। केदार 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन। इस ओवर में यह दूसरी विकेट है।

21:02 PM 14वां ओवर लेकर आए राशिद खान की पहली गेंद पर रैना को एलबीडब्लू आउट दिया गया, लेकिन रैना ने तुरंत डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर ने भी इसे अंपायर्स कॉल  करार दिया। राशिद खान को मिली पहली सफलता।

21:00 PM विजय शंकर का एक और अच्छा ओवर, इस बार दिए 8 रन।

20:58 PM चौका! पारी का 13वां ओवर लेकर आए विजय शंकर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे रैना, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर थर्ड मैन पर सीमा रेखा के बाहर पहुंची। रैना का यह दूसरा चौका है।

20:57 PM राशिद के ओवर से आए 6 रन, रैना 8 और रायडू 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

20:55 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर कट शॉट लगाकर रैना ने बटोरे चार रन। पिछली तीन गेंदें डॉट करने के बाद रैना का ये चौका उनसे दबाव जरूर हटाएगा।

20:53 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए राशिद खान।

20:53 PM शंकर का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 3 रन।

20:50 PM ओवर की दूसरी ही गेंद पर शंकर ने डु प्लेसिस को बनाया अपना शिकार, विकेट के पीछे कैच आउट हुए डुप्लेसिस। आउट होने से पहले बनाए 45 रन।

20:48 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए विजय शंकर।

20:48 PM नदीम का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 10 रन।

20:45 PM बोल्ड! ओवर की पांचवी गेंद पर लेट कट शॉट लगाने के प्रयास में बोल्ड हुए वॉट्सन। आउट होने से पहले बनाए 31 रन।

20:44 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर डु प्लेसिस ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ा चौका।

20:42 PM ब्रेक के बाद 10वां ओवर लेकर आए शाहबाज नदीम​। पहले ओवर में दिए थे 14 रन।

20:39 PM संदीप शर्मा ने 9वें ओवर से दिए 7 रन। समय टाइम आउट का। डु प्लेसिस 37 और वॉट्सन 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

20:35 PM पारी के आठवें व राशिद खान के पहले ओवर से गये 8 रन।  फाफ डू प्लेसिस 35 तो वॉट्सन 27 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद, चेन्नई की शानदार शुरुआत।

20:30 PM चौका! पांचवी गेंद पर इस बार वॉट्सन ने खोले हाथ और बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में जड़ा चौका। वॉट्सन अब 20 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

20:29 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर डु प्लेसिस ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लगाया छक्का। यह उनकी पारी का दूसरा छक्का है और वो अब 31 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

20:27 PM पावरप्ले में सीएसके ने बनाए 41 रन। 7वां ओवर डालेंगे शादाब नदीम।

20:25 PM चौका! बौक टू बैक बाउंड्री बटोरते हुए डु प्लेसिस। अगली ही गेंद पर एक्सट्रा कवर की दिशा में डु प्लेसिस ने शानदार शॉट लगाते हुए बटोरे चार रन।

20:24 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर सामने की तरफ पुल शॉट लगाकर बटोरे चार रन। ये लाजवाब शॉट था।

20:23 PM पांचवे ओवर से आए 12 रन, छठा ओवर डालेंगे खलील अहमद।

20:20 PM चौका! इस बार वॉट्सन ने खोले हाथ और चौथी गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर बटोरे चार रन। इस ओवर से दोनों सलामी बल्लेबाजों से प्रेशर हटेगा।

20:19 PM ओवर की दूसरी गेंद संदीप ने नकल गेंद डाली, लेकिन वो लाइन से भटक गए। डु प्लेसिस ने इसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। यह उनकी पारी का पहला चौका है।

20:18 PM गेंदबाजी में बदलाव, भुवी की जगह अटैक पर आए संदीप शर्मा।

20:17 PM चौका लगने के बाद खलील की अच्छी वापसी, अगली चार गेंदों पर दिया मात्र एक रन। क्रीज पर वॉट्सन 8 और डु प्लेसिस 6 रन बनाकर मौजूद।

20:14 PM चौका! पारी का चौथा ओवर लेकर आए खलील अहमद की दूसरी ही गेंद पर डाउन द ग्राउंड डु प्लेसिस ने लगाया चौका। यह उनकी पारी का पहला चौका है। डु प्लेसिस अब 5 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

20:13 PM भुवी के ओवर से आए 6 रन।

20:11 PM पारी का तीसरा ओवर लेकर आए भुनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे वॉट्सन। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगकर थर्ड मैन की दिशा में गई और उन्हें मिले चार रन।

20:09 PM हैदराबाद की अच्छी शुरुआत। खलील अहमद के ओवर से भी आए 3 रन। गेंद अभी चेन्नई के बल्लेबाजों के बैट पर रुक कर आ रही है जिस वजह से उन्हें खेलने में थोड़ी दिक्कत हो रही है।

20:05 PM पहले ओवर से आया मात्र एक रन। दूसरा ओवर डालेंगे खलील अहमद।

20:03 PM हैदराबाद के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे भुवनेश्वर कुमार।

19:58 PM हैदराबाद की टीम के साथ मैदान पर उतरे चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज।

19:46 PM दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।

19:33 PM सीएसके ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय, धोनी करेंगे आराम और आज के मैच में सुरेश रैना करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी।

19:30 PM 23 मार्च 2010 के बाद धोनी सीएसके के लिए कोई मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे और ये कुल तीसरा मौका है जब धोनी आईपीएल का मैच नहीं खेलेंगे। बताया जा रहा है कि धोनी की कमर में दर्द है जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया है।

19:18 PM मैच से पहले धोनी बता रहे हैं कि वह कितने स्ट्रॉन्ग है।

टीमें :

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement