Sunday, May 05, 2024
Advertisement

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एशिया कप 2018, Highlights: पाकिस्तान को 37 रनों से रौंदकर शान ने फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश, अब भारत से होगा खिताबी मुकाबला

मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर बांग्लादेश ने बुधवार को यहां शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: September 28, 2018 15:54 IST
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एशिया कप 2018, क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एशिया कप 2018, क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स

भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

अबु धाबी। मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर बांग्लादेश ने बुधवार को यहां शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 240 रनों का लक्ष्य रखा। मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हुई। 

वहीं जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली। अब बांग्लादेश का फाइनल में मुकाबला शुक्रवार को भारत के खिलाफ होगा। 

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स-

01:10 IST पाकिस्तान को 37 रनों से रौंदकर शान ने फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश, अब भारत से होगा खिताबी मुकाबला 

01:06 IST 49वें ओवर में रूबेल ने 3 रन दिए। 

01:01 IST 48वें ओवर में पाकिस्तान ने बनाया केवल 1 रन। 

00:57 IST 47वें ओवर में रूबेल हुसैन ने 9 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 198/9

00:53 IST 46वें ओवर में मुस्तफिजुर ने 3 रन देकर एक विकेट झटका। 

00:49 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं जुनैद खान।

00:47 IST 186 के स्कोर पर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा, मोहम्मद नवाज 8 रन बनाकर आउट

00:40 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं शाहीन अफरीदी।

00:39 IST 181 के स्कोर पर पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा, हसन अली 8 रन बनाकर आउट। मुस्तफिजुर की गेंद पर कप्तान मुर्तजा ने लपका एक आसान सा कैच।

00:35 IST 43वें ओवर में महमदुल्लाह ने 4 रन दिए। ये उनके स्पैल का आखिरी ओवर था। महमदुल्लाह ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 1 विकेट झटका।

00:29 IST मेहदी हसन ने 42वें ओवर में केवल 3 रन दिए। ये उनके स्पैल का आखिरी ओवर था। मेहदी ने 10 ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट झटके।

00:27 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं हसन अली।

00:25 IST हार की तरफ पाकिस्तान, इमाम उल हक 105 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट। 167 पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा। महमदुल्लाह की गेंद पर आगे बढ़कर खेलना चाहते थे इमाम लेकिन गेंद मिस कर गए और क्रीज से काफी बाहर होने के चलते लिटन दास ने स्टंपिंग कर दी।

00:21 IST 40वें ओवर में मेहदी हसन ने बिना कोई रन दिए एक बड़ा ही जरूरी विकेट अपने नाम किया। 

00:20 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोहम्मद नवाज। 

00:19 IST 165 के स्कोर पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, आसिफ अली 31 रन बनाकर लौटे पवेलियन। मेहदी हसन की गेंद पर लिटन दास ने किया स्टंप आउट।

00:17 IST 39वें ओवर में रूबेल हुसैन ने 6 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 165/5, जीत के लिए चाहिए 66 गेंदों में 75 रन।

00:11 IST 38वें ओवर में मेहदी हसन ने 5 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 159/5

00:06 IST 37वें ओवर में मुर्तजा ने 8 रन खर्च किए। पाकिस्तान का स्कोर 154/5, जीत के लिए चाहिए 78 गेंदों में 86 रन।

23:56 IST 35वें ओवर में मुर्तजा ने 10 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 140/5

23:52 IST 34वें ओवर में मुस्तफिजुर ने दो रन दिए। लेकिन 35वां ओवर कराने आए कप्तान मुर्तजा को पहली ही गेंद पर इमाम ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया।

23:47 IST 33वें ओवर में महमदुल्लाह ने 8 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 128/5

23:40 IST 32वें ओवर में मेहदी हसन ने 5 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 120/5, जीत के लिए चाहिए 120 ही रन।

23:37 IST इमाम उल हक ने 74 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, मुश्किल स्थिति में पाकिस्तान, पाकिस्तान का स्कोर 115/5, इमाम उल हक की ये तीसरी वनडे फिफ्टी है। 

23:33 IST 30वें ओवर में मेहदी हसन ने 3 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 108/5, जीत के लिए चाहिए 108 रन।

23:31 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं मेहदी हसन।

23:30 IST 29वें ओवर में महमदुल्लाह ने 2 रन दिए। पाकिस्तान को 21 ओवरों में जीत के लिए 135 रन चाहिए। स्कोर 105/5

23:27 IST 28वें ओवर में सौम्या सरकार ने 5 रन दिए। फिलहाल पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार हो गया है। स्कोर 103/5

23:20 IST 26वें ओवर में सौम्या सरकार ने 2 रन देकर शाबाद खान का विकेट झटका। पाकिस्तान का स्कोर 96/5

23:16 IST 94 के स्कोर पर आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौटी, शादाब खान 4 रन बनाकर सौम्या सरकार का पहला वनडे शिकार बने। सरकार की गेंद शादाब खान को छकाते हुए बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और बाकी काम विकेट कीपर लिटन दास ने कर दिया।

23:14 IST 25वें ओवर में महमदुल्लाह ने केवल एक रन दिया। पाकिस्तान 94/4

23:11 IST 24वें ओवर में सौम्या सरकार ने केवल 2 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 93/4

23:08 IST 23वें ओवर में महमदुल्लाह ने केवल 1 रन दिया। पाकिस्तान का स्कोर 91/4

23:00 IST 21वें ओवर में रूबेल ने 2 रन देकर शोएब मलिक का बड़ा विकेट हासिल किया।

22:57 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं शादाब खान।

22:55 IST 85 के स्कोर पर पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, शोएब मलिक 30 रन बनाकर आउट। 21वें ओवर की पहली ही गेंद पर रूबेल को सीधा खेलना चाहते थे मलिक लेकिन गेंद सीधे गई कप्तान मुर्तजा के हाथों में। ये अद्भुत कैच था। इसका पूरा क्रेडिट मुर्तजा को दिया जाना चाहिए। मशरफे मुर्तजा ने एबी डिविलियर्स की ही तरह उड़ते हुए एक बेहतरीन कैच लपका जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।

22:53 IST 20वें ओवर में सौम्या सरकार ने 7 रन दिए। पाकिस्तान का स्कोर 85/3, जीत के लिए चाहिए 30 ओवरों में 155 रन।

22:50 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं सौम्य सरकार

22:48 IST 19वें ओवर में दो रन बने। पाकिस्तान 78/3 

22:45 IST 18वें ओवर में महमदुल्लाह ने 6 रन दिए। पाकिस्तान धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता हुआ। 

22:42 IST 17वां ओवर पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा। रूबेल ने 9 रन दिए इस ओवर में। 

22:35 IST 16वें ओवर में महमदुल्लाह ने 5 रन दिए। दूसरे छोर से रूबेल हुसैन की गेंदबाजी जारी।

22:30 IST रूबेल हुसैन ने अपने पहले ओवर में केवल 3 रन दिए। 

22:27 IST अब 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए रूबेल हुसैन आए हैं। 

22:24 IST 14वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार पहुंच गया। इस ओवर में मेहदी हसन ने 4 रन दिए।

22:20 IST शोएब मलिक डटे हुए हैं। 13वें ओवर में कप्तान मुर्तजा ने 9 रन दिए। जिसमें मलिक का लगाया एक छक्का भी शामिल था। पाकिस्तान को अभी भी 37 ओवरों में लगभग 5 के औसत से 191 रन चाहिए अगर उसे फाइनल में पहुंचना है तो।

22:12 IST 11वें ओवर में मुर्तजा ने केवल एक रन दिया।

22:09 IST पावर प्ले में पाकिस्तान ने 37 रन बनाए और तीन विकेट खो दिए। अब सारा भार शोएब मलिक (14*) और इमाम उल हक (8*) पर है। पाकिसतान को जीत के लिए 40 ओवरों में 203 रन चाहिए।

22:03 IST 9वें ओवर में मुर्तजा ने केवल 2 रन दिए। पाकिस्तान 36/3

22:00 IST 8वां ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ। मुस्तफिजुर ने इस ओवर में 9 रन खर्च कर दिए। जिसमें मलिक द्वारा लगाए दो चौके भी शामिल थे।

21:55 IST 7वें ओवर में मुर्तजा ने 4 रन दिए। पाकिस्तान 25/3

21:50 IST मुर्तजा के बाद मुस्तफिजुर ने भी छठा ओवर मेडन कराया। इस बार शोएब मलिक के पास रन बनाने का कोई भी मौका नहीं था। यही नहीं मलिक कई बार बीट भी हुए।

21:45 IST मुर्तजा ने 5वां ओवर मेडन कराया। इमाम उल हक के पास रन बनाने का कोई भी मौका नहीं था।

21:42 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं कप्तान मशरफे मुर्तजा।

21:41 IST चौथे ओवर में मुस्तफिजुर ने 8 रन देकर एक बड़ा विकेट अपने नाम किया। पाकिस्तान 21/3

21:39 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं शोएब मलिक।

21:36 IST 18 के स्कोर पर लड़खड़ाई पाकिस्तानी पारी, कप्तान सरफराज अहमद 10 रन बनाकर आउट। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर के पास चली गई। हालांकि कैच लेने के लिए रहीम को अपने दाएं जाना पड़ा लेकिन उन्होंने एक बेहद शानदार कैच लपका। और इस तरह मुस्तफिजुर ने दूसरा विकेट अपने नाम किया। 

21:33 IST तीसरे ओवर में मेहदी हसन ने 2 रन दिए।

21:30 IST दूसरे ओवर में मुस्तफिजुर ने 8 रन दिए।

21:26 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान सरफराज अहमद।

21:25 IST दूसरे ओवर में पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, बाबर आजम 1 रन बनाकर LBW आउट। बाबर आजम.. मुस्तफिजुर को पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधे उनके पैड में जाकर लगी। अंपायर को आउट देने में बिल्कुल भी देरी नहीं हुई।

21:21 IST पहले ही ओवर में गिरा पाकिस्तान का विकेट, फखर जमान 1 रन बनाकर आउट। बाहर निकलकर शॉट खेलना चाहते थे जमान लेकिन गेंद को पढ़ नहीं पाए और रूबेल ने एक आसान सा कैच लपक लिया। कप्तान मुर्तजा ने पहले ही ओवर में स्पिन को लगाया और उन्हें विकेट मिल गई।

21:17 IST लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान, फखर जमान-इमाम उल हक क्रीज पर। बांग्लादेश ने स्पिन के साथ शुरुआत की है। मेहदी हसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

20:52 IST बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 239 पर ऑल आउट हो गई। कप्तान मुर्तजा बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद लॉन्ग ऑन पर खड़े फखर जमान ने लपक ली। 

20:49 IST बांग्लादेश की टीम 239 पर ढेर, पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 240 रनों का लक्ष्य। 

20:48 IST 239 के स्कोर पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा, रूबेल हुसैन 1 रन बनाकर रन आउट। रन था नहीं लेकिन मुर्तजा स्ट्राइक चाहते थे जिसका नतीजा निकला कि बांग्लादेश को अपना एक अहम विकेट खोना पड़ा।

20:46 IST छक्का! कप्तान मुर्तजा ने लॉन्ग ऑन पर हसन अली को ऑफ कटर गेंद पर छक्का जड़ दिया।

20:43 IST अब बल्लेबाजी के लिए रूबेल हुसैन आए हैं।

20:42 IST 230 के स्कोर पर बांग्लादेश का लगा 8वां झटका, महमदुल्लाह 25 रन बनाकर बोल्ड। जुनैद खान ने अपना चौथा विकेट हासिल कर लिया। बड़ा शॉट लगाना चाहते थे महमदुल्लाह लेकिन गेंद सीधे विकेटों में जा घुसी।

20:40 IST 47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 228/7, मुर्तजा और महमदुल्लाह क्रीज पर हैं।

20:30 IST 221 के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, मेहदी हसन 12 रन बनाकर आउट। जुनैद खान ने लिया विकेट। 

20:16 IST मुश्फिकुर रहीम पहले ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं जो वनडे क्रिकेट में 99 के स्कोर पर आउट हुए। यही नहीं एशिया कप में 99 पर आउट होने वाले भी पहला खिलाड़ी बने हैं। रहीम केवल एक रन से शतक से चूक गए। 116 गेंदों में रहीम ने 99 रन बनाए। जिसमें 9 चौके शामिल थे।

20:14 IST 197 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, 99 रन बनाकर मुश्फिकुर रहीम आउट। शॉट खेलना चाहते थे लेकिन शहीन अफरीदी की गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर सरफराज के हाथों में चली गई। 

20:04 IST 39वें ओवर में शादाब खान ने 5 रन दिए। अब शाहीन अफरीदी आए हैं दोबारा अटैक पर।

20:00 IST 38वें ओवर में नवाज ने 7 रन दिए। 

19:56 IST मोहम्मद नवाज आए हैं गेदंबाजी के लिए। पहली ही गेंद पर रहीम ने चौका जड़ दिया।

19:53 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं महमदुल्लाह रियाज।

19:52 IST 167 के स्कोर पर आधी बांग्लादेशी टीम पवेलियन लौटी, इमरूल कायस 9 रन बनाकर LBW आउट। शादाब खान जैसे ही अटैक पर दोबारा आए वैसे ही उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट दिला दिया।

19:49 IST 36वें ओवर में हसन अली ने 4 रन दिए। 

19:45 IST 35वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने 6 रन दिए। 

19:43 IST नए बल्लेबाज आए हैं इमरूल कायस। कायस ने आते ही चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया।

19:42 IST बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मोहम्मद मिथुन लेकिन गेंद काफी हाई चली गई और खुद हसन अली ने अपनी ही गेंद पर एक ऊंचा कैच लपकर साझेदारी तोड़ी। मिथुन और रहीम के बीच चथे विकेट के लिए 175 गेंदों में 144 रनों की साझेदारी हुई।

19:39 IST हसन अली ने तोड़ी बांग्लादेश की बड़ी साझेदारी, मिथुन 60 रन बनाकर हुए कॉट एंड बोल्ड। 156 के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा।

19:35 IST 33वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने 4 रन दिए।

19:30 IST 32वें ओवर में जुनैद खान ने 5 रन दिए। जिसमें आखिरी गेंद पर मिथुन द्वारा लगाया गया एक चैका भी शामिल था।

19:18 IST 30 ओवर के बाद 138/3 बांग्लादेश

19:11 IST 4 गेंदों में 9 रन आ गए हैं हसन अली के ओवर में, मिथुन का अर्धशतक पूरा

19:05 IST मुश्फिकुर और मिथुन के बीच 112 रन की साझेदारी हो चुकी है

19:04 IST मुश्फिकुर और मिथुन की जोड़ी को तोड़ना बहुत जरूरी पाकिस्तान के लिए

18:59 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं हसन अली। पहली ही गेंद पर रहीम ने थर्डमैन पर चौका जड़ दिया।

18:58 IST 26वें ओवर में शादाब खान ने 9 रन दिए। बांग्लादेश का स्कोर 116/3

18:53 IST मुश्फिकुर रहीम की ये 30वीं वनड़े फिफ्टी है और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी फिफ्टी है। रहीम और मिथुन के बीच 128 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी हो गई है।

18:50 IST मुश्फिकुर रहीम ने जड़ी फिफ्टी, बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार, रहीम ने 68 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।

18:50 IST 25वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने 8 रन दिए। बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार हो गया है। 25 ओवर के बाद स्कोर 107/3 

18:45 IST 24वें ओवर में शादाब खान ने 4 रन दिए। बांग्लादेश का स्कोर 99/3

18:38 IST 22वें ओवर में शादाब खान ने केवल 2 रन दिए। इससे पहले 21वें ओऴर में नवाज ने 5 रन दिए। अब जाकर लग रहा है कि बांदग्लादेश के ये दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं। 

18:32 IST 20वें ओवर में शादाब खान ने 5 रन दिए। बाग्लादेश का स्कोर 83/3

18:28 IST 19वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने 4 रन दिए।

18:25 IST 18वें ओवर में शादाब खान ने 4 रन दिए। अब गेंदबाजी के लिए वापस मोहम्मद नवाज को लाया गया है।

18:21 IST 17वें ओवर में शोएब मलिक ने 7 रन दिए। बांग्लादेश का स्कोर 70/3

18:17 IST 16वें ओवर में शादाब खान ने 8 रन दिए। ये 8 रन चौकों से आए। 

18:14 IST 15वें ओवर में शोएब मलिक ने 7 रन दिए। अब गेंदबाजी के लिए शादाब खान आए हैं। 

18:07 IST अब शोएब मलिक आए हैं गेंदबाजी के लिए। 

18:06 IST 14वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने 8 रन खर्च किए। जिसमें एक चौका भी शामिल था। बांग्लादेश का स्कोर 48/3

18:03 IST 13वें ओवर में हसन अली ने केवल 2 रन खर्च किए। 

18:00 IST 12वें ओवर में मोहम्मज नवाज ने 3 रन दिए। रहीम और मिथुन ने पारी को काफी हद तक संभालने की कोशिश की है।

17:53 IST 10वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने केवल एक रन दिया। पावर प्ले में बांग्लादेश ने केवल 29 रन बनाए और तीन विकेट खो दिए।

17:49 IST 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया। जिसके बाद कप्तान ने रिव्यू लिया और रिव्यू में देखा गया कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी। इसी के साथ पाकिस्तान ने अपना एकमात्र रिव्यू खो दिया।

17:47 IST 10वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद नवाज आए हैं गेंदबाजी के लिए।

17:46 IST 9वें ओवर में हसन अली ने 7 रन दिए। जिसमें एक चौका भी शामिल था।

17:44 IST 9वें ओवर में हसन अली आए हैं गेदंबाजी के लिए। 

17:43 IST 8वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने 4 रन खर्च किए। 

17:38 IST 7वें ओवर में जुनैद खान ने 2 रन दिए। बांग्लादेश का स्कोर 15/3

17:33 IST छठे ओवर में शाहीन अफरीदी ने केवल एक रन दिया। बांग्लादेश का स्कोर 13/3

17:27 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मिथुन।

17:26 IST लड़खड़ाई बांग्लादेशी पारी, लिट्टन दास 6 रन बनाकर बोल्ड, 12 के स्कोर पर गंवाया तीसरा विकेट। लिटन दास आगे निकलकर खेलना चाहते थे लेकिन जुनैद की ऑफ स्टंप जाती गेंद को मिस कर गए और गेंद विकेट ले उड़ी। 

17:22 IST चौथे ओवर में शाहीन अफरीदी ने 7 रन देकर एक विकेट झटका।

17:21 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मुश्फिकुर रहीम।

17:19 IST 12 के स्कोर पर बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, मोमिनुल हक 5 रन बनाकर शाहीन का शिकार बने। शाहीन अफरीदी की गेंद मोमिनुल के पैड का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट लेकर उड़ गई। 

17:15 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोमिनुल हक। तीसरे ओवर में जुनैद खान ने 1 विकेट के साथ दो रन दिए।

17:14 IST 5 के स्कोर पर बांग्लादेश को लगा पहला झटका, सौम्या सरकार 0 पर जुनैद का शिकार बने। छोटी गेंद पर सौम्या सरकार आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद काफी ऊपर उठ गई जिसे फखर जमान ने आसान सा कैच लपक लिया।

17:10 IST शाहीन अफरीदी ने दूसरा ओवर मेडन कराया। 

17:06 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं शाहीन अफरीदी। 

17:05 IST पहले ओवर में जुनैद खान ने केवल 3 रन खर्च किए। 

17:00 IST बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश, क्रीज पर लिटन दास और सौम्या सरकार। जुनैद खान ने शुरू की गेंदबाजी।

16:55 IST दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं। पहले बांग्लादेश का राष्ट्रगान हो रहा है। इसके बाद पाकिस्तान का राष्ट्रगान होगा।

16:36 IST बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (कीपर), मोमिनुल हक, इमरूल कयास, महमुदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

16:35 IST पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कीपर/कप्तान), असिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जुनैद खान, शाहीन अफरीदी।

16:33 IST वहीं पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। मोहम्मद आमिर की जगह जुनैद खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

16:31 IST बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम में बड़ा बदलाव हुए है। शाकिब अल हसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा रूबेल हसन भी वापस टीम में आए हैं। 

16:22 IST पिच का हाल! रमीज राजा के मुताबिक पिच पर थोड़ी घास है। यहां का औसत स्कोर 250 के करीब है। जो भी टीम टॉस जीते उसे पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। यहां अंडर द लाइट्स गेंदबाजी करना आसान होगा। पिच पर एक बार फिर से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। 

16:15 IST पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर की खराब फॉर्म है, जो विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश को भी भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर उसने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

16:10 IST नमस्कार! पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच हो रहे वर्चुअल सेमीफाइनल के लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स में आपका स्वागत है। इस बेहद अहम मैच से जुड़े हर अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement