Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

India vs England, 2nd Test Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट में पारी और 159 रनों से हारा भारत, सीरीज में 2-0 से आगे इंग्लैंड

लॉर्डस मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सात विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: August 12, 2018 23:06 IST
इंग्लैंड- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड

Score: IND 107, 130-all out (47.0 Ovs)  ENG 396/7d

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर घुटने टेक दिए जिससे मेजबान टीम ने वर्षा से प्रभावित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन आज यहां पारी और 159 रन की जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। 
 
बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जबकि बाकी दिन भी बारिश की आंख मिचौली चलती रही लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने यह मैच सिर्फ 170.3 ओवर के खेल में जीता। विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत की पारी के अंतर से पहली हार है। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा। जेम्स एंडरसन (23 रन पर चार विकेट) और स्टुअर्ट ब्राड (44 रन पर चार विकेट) ने शीर्ष और मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिससे भारतीय टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। 
 
भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (26) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 33) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 55 रन की भारत की मैच की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में 29 रन बनाने वाले अश्विन दोनों पारियों में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे। 
 
पहले दोनों सत्र में बारिश के कारण समय से पहले ब्रेक लेना पड़ा। भारत ने दूसरे सत्र में 23 ओवर में सिर्फ 49 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए जो सभी ब्राड के खाते में गए। इससे पहले भारत के पहली पारी में 107 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 88 .1 ओवर में सात विकेट पर 396 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की। 
 
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 357 रन से की। इंग्लैंड की टीम ने सुबह के सत्र में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी (96 रन पर तीन विकेट) ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। शमी ने क्रिस वोक्स (नाबाद 137) और सैम कुरेन (40) को कई बार छकाया लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। 
 
बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो रही थी लेकिन हल्की बारिश शुरू होने पर कुरेन ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की। उन्होंने कुछ अच्छे शाट मारे लेकिन हार्दिक पंड्या (66 रन पर तीन विकेट) ही गेंद पर थर्ड मैन पर लपके गए जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही। एंडरसन ने मुरली विजय को पारी के तीसरे ओवर में विकेटकीपर जानी बेयरस्टा के हाथों कैच कराकर लार्ड्स पर अपना 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया। 
 
विजय किसी टेस्ट की दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहने वाले भारत के छठे सलामी बल्लेबाज बने। वह 2018 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में विदेशी सरजमीं पर 10 पारियों में केवल 128 रन बना पाए हैं। चार ओवर बार एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (10) को भी पगबाधा किया। 
 
कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए क्योंकि पीठ में जकड़न के कारण सुबह वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। 
बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे के विलंब के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो वोक्स (24 रन देकर दो विकेट), एंडरसन और ब्राड ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। 
 
अजिंक्य रहाणे (13) पांच रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब वोक्स की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद पैड से टकराकर स्लिप की ओर उछली लेकिन क्षेत्ररक्षक के हाथों तक नहीं पहुंची। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इसके बाद गेंद ब्राड को थमाई और उनके नये स्पैल के दूसरे ओवर में ही रहाणे बाहर की ओर मूव होती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में तीसरी स्लिप में कीटोन जेनिंग्स को आसान कैच दे बैठे। 
 
कोहली (17) ने ब्राड पर चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पुजारा को लगातार परेशान करने के बाद अंतत: बोल्ड कर दिया जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 50 रन हो गया। पुजारा ने 17 रन बनाए। ब्राड ने चाय के ब्रेक से कुछ देर पहले उछाल लेती गेंद पर कोहली को शार्ट लेग पर ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया। कोहली ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन रीप्ले में दिखा की गेंद उनके ग्लव्स को छूने के बाद पोप की ओर उछली थी। 
 
ब्राड ने अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक को भी पगबाधा किया। कार्तिक ने भी डीआरएस लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 61 रन हो गया। चाय के बाद पंड्या और अश्विन को शुरुआत में काफी परेशानी हुई। ब्राड की गेंद पंड्या जबकि कुरेन की अश्विन की अंगुली पर लगी जिससे दोनों को मैदान पर ही उपचार करना पड़ा। 
 
पंड्या और अश्विन ने हालांकि इसके बाद कुछ आकर्षक शाट खेले। पंड्या ने ब्राड के लगातार चार ओवर में चार चौके मारे और इस दौरान अश्विन के साथ मिलकर 39वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अश्विन ने भी ब्राड और एंडरसन की गेंदों को बाउंड्री के दर्शन कराए। वोक्स ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर पंड्या को पगबाधा किया। मैदानी अंपायर ने पंड्या को नाटआउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया। 
 
एंडरसन ने इसके बाद कुलदीप यादव को बोल्ड करके उन्हें मैच में लगातार दूसरी बार खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। यह चौथा मौका है जब किसी टेस्ट में भारत के दो बल्लेबाज दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे। एंडरसन ने मोहम्मद शमी (00) को पगबाधा करके भारत को नौवां झटका दिया जबकि वोक्स ने इशांत शर्मा (02) को लेग गली में पोप के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को जीत दिलाई।
(इंग्लिश में लाइव क्रिकेट स्कोर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

India vs England, 2nd Test, Live Cricket Score Updates (भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, चौथा दिन)

22:12 IST लॉर्ड्स टेस्ट में पारी और 159 रनों से हारा भारत, सीरीज में 2-0 से आगे इंग्लैंड। ईशांत शर्मा 2 रन बनाकर आखिरी शिकार बने।

22:00 IST हार से एक कदम दूर भारत, मोहम्मद शमी 0 पर LBW आउट। शमी को एंडरसन ने आउट कर चौथा विकेट झटका। 

21:52 IST 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/8 

21:49 IST भारत को लगा 8वां झटका, एंडरसन ने कुलदीप को बोल्ड कर दिया...जबरदस्त आउटस्विंगर एंडरसन की...इनसाइड ऐज लगा बल्ले का और बोल्ड हो गए

21:45 IST भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 168 रन पीछे

21:44 IST नए बल्लेबाज आए हैं कुलदीप यादव

21:40 IST भारत को लगा 7वां झटका, हार्दिक पंड्या आउट...LBW हुए...रिव्यू लिया लेकिन फैसला इंग्लैंड के हक में गया

21:32 IST स्विंग हुई थी गेंद लेकिन बेहतरीन टाइमिंग पंड्या की ब्रॉड की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया और इसके साथ ही पंड्या और अश्विन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई

21:31 IST चाय के बाद 42 रन जुड़ चुके हैं भारत के खाते में

21:28 IST 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर एंडरसन को चौका जड़ा अश्विन ने

21:23 IST पंड्या ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाई ब्रॉड को...बेहतरीन चौका...इसके साथ ही भारत के 100 रन पूरे

21:20 IST 35 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है अश्विन और पंड्या के बीच

21:18 IST भारत के लिए अबतक 290 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

21:14 IST मिड ऑन की ओर खेलना चाहते थे पंड्या...थोड़ी सी गेंद सीधी रही बल्ले का बाहरी किनारा लगा और बाउंड्री मिली ब्रॉड की गेंद पर

21:06 IST पारी की हार की ओर बढ़ रहा है भारत, मैच इंग्लैंड की मुट्ठी में

21:03 IST 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंड्या ने चौका जड़ा सैम करन को 

20:57 IST ब्रॉड ने 33वां ओवर मेडन डाला है

20:52 IST ब्रॉड की गेंद पंड्या के हाथ में लगी, फिजियो को मैदान पर बुलाया गया

20:49 IST बारिश के बाद मैच शुरू, पंड्या और अश्विन क्रीज पर

20:37 IST टी ब्रेक ले लिया गया है

20:23 IST बारिश की वजह से खेल रोका गया, भारत-66/6, इंग्लैंड से 223 रन पीछे

20:14 IST आर अश्विन आए हैं नए बल्लेबाज

20:09 IST नए बल्लेबाज आए दिनेश कार्तिक... और ये आते ही चलते बने...ब्रॉड ने LBW किया...अंपायर ने आउट दिया...लेकिन कार्तिक ने रिव्यू लिया और फैसला गया इंग्लैंड के हक में

20:07 ISTभारत को लगा 5वां झटका, विराट कोहली हुए आउट...लेग साइल पोप ने ब्रॉड की गेंद पर कोहली का कैच लपका, अंपायर ने आउट करार दिया...कोहली ने रिव्यू लिया और रिव्यू भारत के हक में नहीं गया... बड़ा झटका टीम इंडिया को... 17 रन बनाए विराट ने

20:00 IST 30वें ओवर की गेंद पर करन को चौका जड़ा कोहली ने... इस ओवर से 7 रन आए

19:56 IST पिछले दो ओवर में आए सिर्फ 2 रन

19:47 IST नए बल्लेबाज आए हैं हार्दिक पंड्या

19:44 IST भारत को लगा चौथा झटका, पुजारा हुए आउट... स्टुअर्ट ब्रॉड की इनस्विंगर पर बल्ला देर से आया और बोल्ड हो गए

19:42 IST भारत के 50 रन पूरे

19:40 IST पुजारा और कोहली को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी

19:30 IST भारत 50 रन के करीब 

19:14 IST 20वें ओवर में सिर्फ 3 रन आए

19:12 IST नए बल्लेबाज आए हैं विराट कोहली

19:10 IST भारत को लगा तीसरा झटका, रहाणे हुए आउट, कीटन जेनिंग्स ने स्लिप में कैच पकड़ा

19:05 IST  रहाणे -पुजारा ने संभाली भारतीय पारी, स्कोर 50 के करीब

18:53 IST रहाणे ने चौका जड़ा वोक्स की गेंद पर

18:53 IST एंडरसन का 15वां ओवर भी मेडन रहा

18:48 IST सैम करन अच्छे से स्विंग करते हैं अभीतक आए नहीं है गेंदबाजी करने

18:43 IST एंडरसन ने मेडन ओवर डाला

18:38 IST 23 मैचों में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं एंडरसन लॉर्ड्स में

18:38 IST 1 रन आया एंडरसन के ओवर में 

18:30 IST खेल शुरू हो चुका है, पुजारा और रहाणे क्रीज पर

18:26 IST 

18:26 IST 

18:19 IST फिर से कवर आ गए हैं मैदान में, 93 ओवर का खेल होगा

18:00 IST 6.30 बजे से शुरू होगा मैच, बारिश के कारण हुई देरी

17:01 IST बारिश के कारण जल्दी हुआ लंच ब्रेक, भारत- 17/2

16:57 IST 8 विकेट हाथ में हैं भारत अभी भी 272 रन पीछे है 

16:53 IST क्रिस वोक्स बेन स्टोक्स ज्यादा तेज डालते हैं

16:52 IST गेंद स्विंग नहीं हो रही है क्रिस वोक्स को लेकर आए हैं रूट... बढ़िया कप्तानी कर रहे हैं

16:48 IST चौथे नंबर पर विराट नहीं उतरे, अजिंक्य रहाणे आए हैं बल्लेबाजी के लिए

16:47 IST भारत को लगा दूसरा झटका, एंडरसन ने राहुल को भेजा वापस... LBW हुए 

16:40 IST राहुल और पुजारा को संभलकर खेलने की जरूरत है

16:36 IST 5वें ओवर में एंडरसन की गेंद को राहुल ने बाउंड्री पार पहुंचाया

16:32 IST चौथे ओवर में चौके के साथ राहुल ने भारत का और अपना खात खोला

16:30 IST एंडसरन ने तीसरा ओवर भी मेडन डाला

16:29 IST चेतेश्वर पुजारा आए हैं नए बल्लेबाज

16:26 IST भारत को लगा पहला झटका, खाता भी नहीं खोल पाए विजय, एंडरसन ने विकेटकीपर जॉनी बेयरिस्टो के हाथों कैच आउट करवाया

16:25 IST बूंदा बांदी हो रही है लॉर्ड्स में

16:23 IST स्टुअर्ट ब्रॉड का दूसरा ओवर भी मेडन रहा

16:20 IST पहला ओवर मेडल निकाला एंडरसन ने

16:16 IST जेम्स एंडरसन आए हैं पहला ओवर लेकर... क्रीज पर हैं मुरली विजय और के एल राहुल

16:11 IST भारत के लिए चिंता की बात है कि विराट कोहली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, वो फील्डिंग के लिए भई मैदान पर नहीं उतरे

16:10 IST इंग्लैंड ने 396/7 पर की पारी घोषित, भारत पर बनाई 289 रन की बढ़त

16:06 IST पहली सफलता मिली भारत को सैम करन 40 रन बनाकर शमी का शिकार बने

16:04 IST अगली ही गेंद पर सैम करन ने फिर छक्का जड़ा

16:01 IST मोहम्मद शमी की गेंद को सैम करन के भेजा बाउंड्री पार

15:58 IST इंग्लैंड 272 रन की बढ़त ले चुका है..अभी भी 4 विकेट उसके हाथ में हैं

15:50 IST 61 गेंदों में सैम करन और क्रिस वोक्स के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है

15:48 IST वोक्स ने ईशांत की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े

15:38 IST ईशांत डाल रहे हैं 83वां ओवर... भारत के लिए वोक्स और करन की इस जोड़ी तोड़ना बहुत जरूरी है... खासकर पहले सेशन में जितने ज्यादा विकेट निकल जाएं भारत के लिए उतना अच्छा है। ईशांत ने मेडन ओवर डाला

15:32 IST 82वें ओवर में आए 5 रन

15:31 IST आज के दिन की पहली ही गेंद पर चौके के साथ इंग्लैंड ने की शुरुआत

15:29 IST मोहम्मद शमी डाल रहे हैं चौथे दिन का पहला ओवर... वोक्स और सैम करन क्रीज पर

15:06 IST: लॉर्ड्स में बारिश का अनुमान है। हालांकि भारत के लिहाज से मैच भले ही ये अच्छे संकेत हों लेकिन इंग्लैंड के लिए बुरी खबर हो सकती है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम बेहद शानदार स्थिति में है।

15:00 IST: नमस्कार! लॉर्ड्स टेस्ट के चौथा दिन के केल में आपका स्वागत है। लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए बने रहें हमारे साथ। 

बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल हुए वोक्स ने अपनी वापसी का जश्न नाबाद शतक से बनाया। उन्होंने 159 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 18 चौके लगाए। वोक्स और बेयरस्टो की साझेदारी के समय भारतीय गेंदबाजी बेअसर नजर आयी। दोनों ने 219 गेंद में 150 रन की साझेदारी पूरी की और ऐसा लग रहा था की दोनों बल्लेबाज अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन हार्दिक पंड्या (66 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बेयरस्टो गच्चा खा गये और विकेट के पीछे कार्तिक ने शानदार कैच लपक कर उनकी 93 रन पारी का अंत किया। उन्होंने 144 गेंद की पारी में 12 चौके लगाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement