Friday, May 10, 2024
Advertisement

भारत बनाम वेस्टइंडीज, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत 308/4, पंत-रहाणे शतक के करीब

देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स इंडिया टीवी स्पोर्ट्स हिंदी पर, India vs West Indies, 2nd Test Cricket Match Day 2 लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर और लाइव कवरेज पर और देख सकते हैं

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: October 13, 2018 17:05 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं, दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (85) और अजिंक्य रहाणे (75) रन पर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के पहली पारी में 311 रन के आधार पर भारत अभी भी 3 रन से पीछे है। दूसरे दिन भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, पंत और रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। शॉ ने जहां (70) रनों की पारी खेली। वहीं, कोहली अपने अर्धशतक से 5 रन से चूक गए और (45) रन पर आउट हो गए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्ड ने 2, शेनन गैब्रियल और जॉमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट लिया।

16:43 IST रहाणे और पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब दोनों बल्लेबाज शतक के करीब बढ़ रहे हैं

16:33 IST 76वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे ने बेहतरीन शॉट खेलकर गेंद को सीमारेखा की सैर करा दी

16:22 IST 73वें ओवर की तीसरी गेंद पर फिर से पंत ने गजब का शॉट खेला और गेंद फिर से छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई, लगातार दो गेंदों पर दो छक्के

16:21 IST 73वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए चली गई

16:11 IST 70वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने गेंदबाज के बगल से तेज-तर्रार शॉट खेला और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई

16:05 IST 68वें ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे ने एक रन लिया और इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई

15:51 IST 64वें ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन लेकर रहाणे के बाद पंत ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, पंत का ये लगातार दूसरा अर्धशतक है

15:51 IST 64वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक लेने के साथ ही रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया, रहाणे को इस अर्धशतक की बहुत ज्यादा जरूरत थी

15:40 IST 62वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने कारारा शॉट खेला और गेंद चार रनों के लिए चली गई, पंत अपने अर्धशतक के करीब बढ़ गए हैं

15:36 IST 61वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे ने बेहतरीन स्ट्रोक खेला और गेंद को सीमारेखा के बाहर भेज दिया

15:28 IST वेस्टइंडीज ने देवेंद्र बिशू को पास अटैक पर लगाया है। बिशू ने अब तक 11 ओवरों में 4 मेडन के साथ 28 रन दिए हैं लेकिन उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ है।

15:20 IST जहां एक तरफ रहाणे संभलकर खेल रहे हैं तो वहीं ऋषभ पंत ने अपना नेचुरल गेम दिखाना शुरू कर दिया है। 

15:12 IST ऋषभ पंत और रहाणे क्रीज पर डटे, भारत का स्कोर 200 के पार

15:05 IST 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत का कैच छूटा और गेंद चौके के लिए चली गई, विकेटकीपर ने पंत का आसान कैच छूटा और पंत इस जीवनदान का फायदा उठा सकते हैं

14:56 IST 54वें ओवर की तीसरी गेदं पर पंत ने हवा में शॉट खेला लेकिन गेंद गैप में थी और भारत के रनों में 4 और रन का इजाफा हुआ

14:50 IST 51वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत को 5 रन मिले। पंत ने गेंद को हल्के हाथों से खेला था और तेजी से रन लेने के लिए भाग पड़े थे। इस दौरान मिड ऑफ के फील्डर ने गेंद को फील्ड कर तेज थ्रो मारा जो कि सीमारेखा के बाहर चला गया

14:47 IST इन दोनों बल्लेबाजों को अच्छी साझेदारी करनी होगी क्योंकि अगर यहां से कोई विकेट गिरा तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं

14:41 IST 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद ने सीमारेखा का रास्ता तय किया

14:13 IST टी तक भारत ने 173 रन बना लिए हैं और टीम के 4 विकेट गिरे हैं, क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और ऋषब पंत जमे हुए हैं

14:08 IST 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत के खिलाफ स्टंपिंग की जोरदार अपील अंपायर ने थर्ड अंपायर को इशारा किया, रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने पंत को नॉट आउट करार दिया

13:58 IST 44वें ओवर की पहली गेंद ने ऋषभ पंत के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चार रनों के लिए चली गई

13:51 IST 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ एलबीडब्ल्यी की जोरदार अपील, अंपायर ने काफी सोचने के बाद आउट करार दे दिया। कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में भी कोहली आउट, इसी के साथ भारत का चौथा विकेट गिरा

13:31 ISTविराट कोहली अब अपने अर्धशतक की तरफ बढञ चुके हैं और रहाणे भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं

13:12 IST कोहली और रहाणे भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक ले जा रहे हैं

12:57 IST कोहली और रहाणे दोनों को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है और अब दोनों का इरादा इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने का होगा।

12:49 IST विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पिच पर टिकने की कोशिश कर रहे हैं और वेस्टइंडीज के गेंदबाज इन दोनों की जोड़ी को तोड़ने की फिराक में हैं

12:33 IST 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का तीसरा विकेट गिर गया, चेतेश्वर पुजारा को शेनन गैब्रियल ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ा झटका दिया

12:24 IST 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉ का विकेट गिर गया, वारिकन की गेंद को शॉ हवा में खेल बैठे और हेतमायर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। भारत का दूसरा विकेट गिरा

11:32 IST लंच तक भारत का एक विकेट गिरा है और पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। टीम इंडिया चाहेगी कि ये दोनों बल्लेबाज इसी तरह खेलते रहें और भारत को बड़े स्कोर तक लेकर जाएं

11:22 IST 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा किया, गजब की बल्लेबाजी

11:15 IST 12वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा का करारा शॉट और गेंद गेंदबाज के बगल से 4 रनों के लिए चली गई 

11:14 IST 12वें ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ को जीवनदान मिला, जॉमेल वारिकन की गेंद पर शॉ कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप पर खड़े फील्डर के हाथ को छूते हुए निकल गई

11:02 IST भारत को लगा पहला झटका, के एल राहुल 4 रन बनाकर आउट

11:00 IST के एल राहुल ने अबतक 23 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए हैं, दबाव में नजर आ रहे हैं क्योंकि पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे

10:58 IST खराब फील्डिंग की वजह से अगली गेंद पर फिर चौका मिला पृथ्वी को, अपने अर्धशतक के करीब बढ़ रहे हैं

10:57 IST गेंद खराब नहीं थी लेकिन हल्की सी जगह बनाई और फिर चौका लगा दिया पृथ्वी ने

10:56 IST भारत के 50 रन पूरे, पृथ्वी और राहुल क्रीज पर

10:55 IST पृथ्वी ने जबरदस्त शॉट लगाया थोड़ा सा जोखिम उठाया लेकिन चौका आया

10:51 IST पृथ्वी का बहुत बड़िया शॉट... अच्छे से फिल्क किया 4 रन मिले

10:49 IST वॉरिकन ने छठा ओवर मेडन डाला

10:45 IST कोई मौका नहीं छोड़ते पृथ्वी इस बार फिल्क कर दिया और 4 रन मिले

10:44 IST विंडीज के अटैक में कोई दम नजर नहीं आ रहा

10:41 IST गेंद स्विंग हो रही है विकेटकीपर के लिए दिक्कत हो रही है गेंद पकड़ने में

10:35 IST लाजवाब टाइमिंग पृथ्वी की खूबसूरत शॉट, 4 रन मिलेंगे

10:29 IST तीसरे ओवर में आए 4 रन

10:25 IST राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं उनके पास बड़ा मौका है खुद को साबित करने का

10:19 IST पृथ्वी ने होल्डर की गेंद पर चौका जड़ा

10:14 IST पृथ्वी ने चौका के साथ खोला खाता, अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया उन्होंने

10:10 IST पृथ्वी शॉ और के एल राहुल क्रीज पर

10:00 IST वेस्टइंडीज पहली पारी में 311 रन पर ऑल आउट, उमेश ने लिए 6 विकेट

09:56 IST रोस्टन चेज को बोल्ड कर उमेश ने झटका अपना 5वां विकेट, 106 रन बनाकर आउट

09:52 IST 100 ओवर के बाद वेस्टइंडीज- 310/8

09:48 IST उमेश अबतक 4 विकेट चटका चुके हैं, कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है उनकी गेंदबाजी में, स्विंग मिल रही है उन्हें गेंद भी सभी जगह गिर रही है

09:42 IST भारत पहले ही सेशन में ऑल आउट करना चाहेगा

09:38 IST वॉरिकन ने छक्का जड़ दिया कुलदीप यादव की गेंद पर

09:36 IST रोस्टन चेज का शानदार शतक, अंतर्राष्ट्रीय करियर का चौथा शतक

09:34 IST पिच के ऊपर दोनों पैर, शरीर से दूर लेकर जाए हुए... अंदरूनी किनारा जरूर लगा लेकिन बोल्ड हो गए बिशू, उमेश ने दिलाई आज पहली सफलता

09:30 IST दिन का पहला ओवर डाल रहे हैं उमेश यादव

09:25 IST रोस्टन चेज और देवेंद्र बिशू मैदान पर

09:13 IST आज दूसरे दिन हैदराबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इस विकेट पर ना ज्यादा सीम होगा और ना ज्यादा टर्न होगा। 

09:04 IST अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ठाकुर 1.4 ओवरों में ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी चोट का स्कैन कराया गया है और इसके नतीजे के बाद उनके आगे खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

09:01 IST भारत के लिए कुलदीप और उमेश ने पहले दिन तीन-तीन विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया।

08:50 IST भारतीय गेंदबाज, खासकर कुलदीप यादव अपनी फिरकी से परेशानियां खड़ी कर रहे थे। लेकिन, चेज और बिशू ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की और विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाते हुए डटे रहे।

08:49 IST कल पहले और दूसरे सत्र में तीन-तीन विकेट खोने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दिन के तीसरे सत्र में होल्डर के रूप में एकमात्र विकेट खोया। तीसरे सत्र में चेज और होल्डर ने भारतीय गेंदबाजों को संभल कर खेला और विकेट पर पैर जमाते हुए अपनी टीम को जल्दी पवेलियन लौटने से बचा लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement