Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत बनाम न्यूजीलैंड Highlights: पहला टी20 80 रन से हारा भारत, सीरीज में 0-1 से पिछड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच वेस्टपैक स्टेडियम में खेला गया था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 06, 2019 15:53 IST
New Zealand Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES New Zealand Team

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच मेजबान टीम ने 80 रनों से अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ ही भारत 3 मैचों की सीरज में 0-1 से पिछड़ गया है। न्यूजीलैंड ने भारत को 220 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 19.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई और 80 रनों से मैच हार गई।  भारत की तरफ से एम एस धोनी ने (39), शिखर धवन ने (29), विजय शंकर ने (27) रनों की पारी खेली। कीवियों की तरफ से टिम साऊदी ने (3), लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेस सैंटनर, ईश सोढ़ी ने 2-2, डैरिल मिचेल ने 1 विकेट हासिल किया। (Match Scorecard)

Live updates of India vs New Zealand 1st T20I 

15:49 IST: आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चहल बोल्ड हो गए और इसके साथ ही टीम इंडिया मुकाबला हार गई

15:39 IST: 18वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का 8वां विकेट गिर गया, फर्ग्यूसन की गेंद पर भुवनेश्वर कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर के हाथों में चली गई

15:36 IST: साउदी का सफल ओवर समाप्त, 17वें ओवर से आए 11 रन और एक विकेट।

15:34 IST: आउट! भारत को लगा सातवां झटका, क्रुणाल पांड्या 20 रन बनाकर आउट।

15:33 IST: चौका! ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने पॉइंट की दिशा में लगाया एक और शानदार चौका। इसी के साथ धोनी 32 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

15:32 IST: चौका! पहली ही गेंद पर धोनी ने स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ा शानदार चौका। धोनी की नजरें हार के अंतर को कम से कम करने पर है।

15:31 IST: टिम साऊदी लेकर आए पारी का 17वां ओवर अभी तक डाले दो ओवर में उन्होंने दिए मात्र 2 रन।

15:30 IST: फरगुसन का एक और शानदार ओवर, 16वें ओवर से आए मात्र पांच रन। धोनी 23 और क्रुणाल पांड्या 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। भारत को 24 गेंदों पर 102 रनों की जरूरत।

15:27 IST: ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी ने लगाया चौका। गेंद धोनी के बल्ले के अंदरुनी किनारे पर लगकर बाऊंड्री तक पहुंची।

15:27 IST: फरगुसन लेकर आए पारी का 16वां ओवर अभी तक 2 ओवर में 14 रन देकर ले चुके हैं एक विकेट।

15:24 IST: छक्का! सोढ़ी के अच्छा जाते हुए ओवर को क्रुणाल पांड्या ने किया खराब, आखिरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में लगाया शानदार चौका। 15वें ओवर से आए 16 रन। भारत को 30 गेंदों में 107 रनों की जरूरत।

15:23 IST: चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने लगाया चौका। 

15:22 IST: पारी का अपना तीसरा ओवर डालने आए ईश सोढ़ी।

15:20 IST: छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की दिशा में लगाया छक्का। काफी देर से धोनी इस शॉट को खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सेंटनर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। 14वें ओवर से आए 9 रन।

15:19 IST: सेंटनर लेकर आए पारी का 14वां ओवर, दोनों ही स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को फसा कर रखा हुआ है।

15:17 IST: न्यूजीलैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी, 13वें ओवर से आए मात्र 5 रन। भारत को अब 42 गेंदों पर 132 रनों की जरूरत।

15:15 IST: 13वां ओवर लेकर आए ईश सोढ़ी।

15:14 IST: 12 ओवर समाप्त, भारत का स्कोर 83/6

15:13 IST: 12वां ओवर डालने आए सेंटरन की दूसरी गेंद पर धोनी ने लगाया शानदार चौका।

15:12 IST: 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का छठा विकेट गिर गया, पंड्या ने गेंद को हवा में खेल दिया था और बाउंड्री पर डैरिल मिचेल ने कैल ले लिया

15:10 IST: 11वें ओवर की चौथी गेंद पर पंड्या ने चौका जड़ दिया

15:09 IST: 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक का विकेट गिर गया और भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई, भारत पर हार का खतरा मंडरा गया है

15:00 IST: 9वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का चौथा विकेट गिर गया और विजय शंकर भी पवेलियन लौट गए, शंकर ने सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में उछल गई और ग्रैंडहोम ने कैच ले लिया

14:57 IST: 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत क्लीन बोल्ड हो गए और कीवी टीम को तीसरी सफलता मिल गई

14:50 IST: सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर शकंर के खिलाफ स्टंपिंग की अपील लेकिन शंकर सुरक्षित

14:49 IST: सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर विजय शंकर का बेहतरीन स्ट्रोक, शंकर ने स्वीप करते हुए गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा

14:44 IST: छठे ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया, इसी के साथ भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

14:42 IST: छठे ओवर की पहली गेंद को धवन ने चार रनों के लिए भेजा, इस चौके के साथ ही भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा

14:40 IST: पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने पिर से अपने हाथ खोले और गेंद को डीप मिड विकेट के बाहर भेजा, अगली गेंद पर विलियमसन ने छक्का जड़ा

14:38 IST: पांचवें ओवर की दूसरी गेंद को विजय शंकर ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए भेजा

14:34 IST: चौथे ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने अपने हाथ खोले और गेंद को छह रनों की सैर करा दी

14:28 IST: तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया और रोहित शर्मा पवेलियन लौटे, साउदी की गेंद को रोहित पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और फर्ग्यूसन ने कैच ले लिया

14:25 IST: धवन ने अब अपने शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं, अगली गेंद पर उन्होंने फिर छक्का और पांचवीं गेंद को चार रनों के लिए भेजा

14:24 IST: दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने हवा में शॉट खेला और बाउंड्री पर फील्डर ने कैच छोड़ दिया, फील्डर के हाथ से लगते हुए गेंद सीमारेखा के अंदर चली गई, छह रन मिले

14:20 IST: साउदी ने पहले ओवर में धवन को लगातार छकाया, आखिरी गेंद पर उनके खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रबाव नहीं

14:17 IST: रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर उतर चुके हैं, दोनों पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी

14:08 IST: आखिरी गेंद पर क्यूगलेन ने चौका लगाया और कीवी टीम ने भारत को 220 रनों का लक्ष्य दिया

14:06 IST: आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर क्यूगलेन ने तेज शॉट खेला और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई

14:02 IST: आखिरी गेंद पर क्यूगलेन का शानदार शॉट इस बार उन्होंने गेंद को छह रनों के लिए भेजा

14:01 IST: 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्युगलेन ने फिर से थर्ड मैन बाउंड्री पर चर बटोरे, टीम का स्कोर 200 के पार

14:00 IST: 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट क्युगलेन ने कट शॉट खेला और गेंद विकेटकीपर और स्लिप में खड़े फील्डर के बगल से चार रनों के लिए चली गई

13:58 IST: कीवी टीम के विकेट अब लगातार गिर रहे हैं, टेलर ने भुवनेश्वर के ओवर की पहली गेंद को बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और हवा में उछल गई, खलील अहमद ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

13:55 IST: 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्रैंडहोम का विकेट गिर गया, ग्रैंडहोम ने हार्दिक की फुलटॉस गेंद को हवा में खेला और सिद्धार्थ कौल ने एक अच्छा कैच लपककर उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया

13:53 IST: 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्तिक ने पिर से कैच छोड़ा, इस बार कार्तिक ने टेलर का हाथ में आया हुआ कैच गिरा दिया, बल्लेबाजों ने 2 रन चुराए

13:48 IST: 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने गेंद पर लगभग थप्पड़ जड़ा और गेंद को प्वॉइंट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

13:47 IST: 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर टेलर ने हवा में शॉट खेला लेकिन टेलर भाग्यशाली रहे कि गेंद दो खिलाड़ियों के बीच में गिरी, दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन पूरे किए

13:42 IST: 16वें ओवर की पहली गेंद पर चहल ने विलियमसन को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी, विलियमसन ने हवा में शॉट खेला था लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और पंड्या ने कैच लपक लिया

13:39 IST: 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन कैच पकड़कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी, हार्दिक की गेंद को मिचेल ने लॉन्ग ऑन पर हवा में खेल दिया था, बाउंड्री पर कार्तिक ने गेंद को पकड़ लिया लेकिन इस दौरान वो बाउंड्री के अंदर चले गए, हालांकि जब वो बाउंड्री के अंदर गए तो उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और दोबारा बाउंड्री से बाहर आकर कैच ले लिया, शानदार कैच

13:35 IST: विलियमसन ने अगली गेंद को फिर से छह रनों के लिए भेजा, विलियमसन बेहद तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं

13:34 IST: 15वें ओवर दूसरी गेंद पर विलियमसन का करारा प्रहार, हार्दिक की छोटी गेंद पर विलियमसन ने बेहतरीन पुल किया और छक्का जड़ा

13:27 IST: 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर डैरिल मिचेल का शानदार शॉट, मिचेल ने गेंदबाद के बिलकुल बगल से शॉट खेला और किसी भी फील्डर के पास गेंद को रोकने का कोई मौका नहीं था

13:26 IST: 13वें ओवर की चौथी गेंद पर सीफर्ट का विकेट गिर गया, खलील की यॉर्कर गेंद को सीफर्ट समझ नहीं पाए और गेंद उनकी गिल्लियां बिखेरती चली गई 

13:23 IST: 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सीफर्ट का धमाकेदार शॉट, सीफर्ट ने गेंद को मीड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, शतक के करीब सीफर्ट

13:21 IST: अगली गेंद पर सीफर्ट का एक और करारा प्रहार, इस बार उन्होंने गेंद को छह रनों के लिए भेजा

13:20 IST: 12वें ओवर की पांतवीं गेंद पर तहल ने सीफर्ट को हाथ खोलने का मौका दिया और सीफर्ट ने खराब गेंद पर चौका जड़ दिया

13:18 IST: 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर सीफर्ट का कैच छूट गया, सीफर्ट ने हवा में शॉट खेला था और गेंद काफी ऊपर चली गई, लेकिन कार्तिक गेंद को लपक नहीं सके 

13:17 IST: 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर सीफर्ट ने फिर से अपने हाथ खोले और गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, लगातार दो छक्के

13:16 IST: 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर सीफर्ट ने क्रीज से आगे निकलकर हवा में शॉट खेला और गेंद छह रनों के लिए चली गई, इस छक्के के साथ ही कीवी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा

13:13 IST: 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर सीफर्ट ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद दो फील्डर्स के बीच में से चार रनों के लिए चली गई

13:08 IST: 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल ने मुनरो को अपनी फिरकी में फंसाया, मुनरो ने क्रुणाल की गेंद को हवा में खेल दिया था और लॉन्ग ऑफ पर विजय शंकर ने कैच लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई

13:04 IST: अगली गेंद हार्दिक ने छोटी और लेग स्टंप पर रखी, जिसे सीफर्ट ने सही नसीहत देते हुए छह रनों की सैर करा दी

13:03 IST: आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर सीफर्ट ने कट किया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर धोनी के बहुत बगल से चार रनों के लिए चली गई

13:01 IST: ओवर की आखिरी गेंद पर सीफर्ट के खिलाफ LBW की हल्की अपील लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

13:00 IST: पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर सीफर्ट ने रिवर्स स्वीप खेला और गेंद को डीप बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा

12:56 IST: छठा ओवर हार्दिक पंड्या कर रहे हैं, ओवर की दूसरी गेंद को सीफर्ट ने फाइन लेग के बाहर भेजा, ने चौथी गेंद पर सीफर्ट को फिर से शॉट खेलने की जगह दी और सीफर्ट ने फिर से गेंद को चार रनों की सैर कराई

12:52 IST: क्रुणाल पंड्या को गेंदबाजी में लाया गया और ओवर की चौथी गेंद पर सीफर्ट ने गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया, कीवी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है

12:49 IST: मुनरो ने खलील के ओवर में दो छक्के जड़े और ओवर में कुल 16 रन बटोरे

12:46 IST: कीवी बल्लेबाज अब बेहद आक्रामक होकर खेल रहे हैं, मुनरो ने खलील की पहली गेंद को छह रनों के लिए भेजा

12:43 IST: अगली गेंद पर सीफर्ट का एक और लाजवाब शॉट, इस बार सीफर्ट ने गेंद को हवा में गेंदबाज के बगल से खेला और किसी के पास गेंद को रोकना का मौका नहीं, चार रन

12:42 IST: तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सीफर्ट ने बेहद खूबसूरत स्ट्रोक खेला और गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया

12:39 IST: दो चौके खाने के बाद खलील ने अच्छी वापसी की, ओवर से कुल 9 रन आए

12:38 IST: मुनरो ने अगली गेंद पर फिर से छमाकेदार शॉट खेला और गेंद ने फिर से सीमारेखा तक का सफर तय कर लिया

12:37 IST: दूसरी गेंद को मुनरो ने हवा में उठाकर खेला और गेंद लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर चली गई

12:36 IST: खलील अहमद पारी का दूसरा ओवर फेंक रहे हैं

12:35 IST: भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर बेहद कसा हुआ फेंका और सिर्फ 4 रन दिए

12:32 IST: न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो और सीफर्ट पारी का आगाज कर रहे हैं, दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी

12:30 IST: पंत और कार्तिक फील्डिंग कर रहे हैं और धोनी को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा गया है, भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर करते हुए

12:30 IST: दोनों टीमें मैदान पर पहुंच चुकी हैं, भारतीय टीम का इरादा सीरीज का आगाज जीत के साथ करने का होगा

12:25 IST: 

12:15 IST: हार्दिक और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी भारत के लिए एकसाथ खेलने वाली तीसरी सगे भाइयों की जोड़ी है

12:09 IST: भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल दोनों को जगह मिली है 

12:05 IST: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है 

11:51 IST: साल 2009 में भारत ने न्यूजीलैंड में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और सीरीज में भारत को करारी हार मिली थी

11:48 IST: भारत ने अब तक न्यूजीलैंड में एक भी टी20 मैच नहीं जीता है

11:46 IST: थोड़ी देर में टॉस होने वाला है

11:41 IST: वनडे सीरीज की नाकामी भुलाकर वापसी करना चाहेगी कीवी टीम

11:16 IST: भारतीय टीम का इरादा वनडे सीरीज की तरह टी20 में भी धमाकेदार प्रदर्शन करने का होगा

11:13 IST: वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की बारी है, तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है

11:10 IST: नमस्कार दोस्तों, इंडिया टीवी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement