Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच: इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 18, 2018 0:29 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे, फाइनल- India TV Hindi
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारतीय क्रिकेट टीम Photo: Getty Images

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मंगलवार को पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लगा दिया। 

इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

तीन मैचों की सीरीज इस मैच से पहले 1-1 की बराबरी पर थी। तीसरा मैच निर्णायक था जहां मेजबान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में मात दी और टी-20 सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर किया। भारत को लगातार 9 सीरीज जीतने के बाद वनडे में किसी द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2015-16 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 से हार मिली थी। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिली यह पहली सीरीज हार है। 

इग्लैंड के लिए जोए रूट ने नाबाद 100 और कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 88 रनों की पारियां खेलीं। इंग्लैंड ने अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है। 

मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। भारत के लिए इस अहम मैच में सिर्फ कप्तान कोहली ही अपने बल्ले को चमका सके। उन्होंने 72 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। शिखर धवन (44) और महेंद्र सिंह धोनी (42) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन आखिर में भुवनेश्वर कुमार (21) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 22) के बीच आखिर में आठवें विकेट के लिए हुई 35 रनों की साझेदारी भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रही। 

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आई। जेम्स विंसे (27) और जॉनी बेयर्सटो (30) ने उसे सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। ठाकुर ने सुरेश रैना के हाथों बेयर्सटो को कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई। 74 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट विंसे के रूप में खोया जो रन आउट हुए। 

इसके बाद कप्तान और रूट ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मोर्गन ने अपनी नाबाद पारी में 108 गेंदें खेलीं और नौ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। वहीं रूट ने 120 गेंदों का सामना किया। उनकी नाबाद पारी में 10 चौके लगाए। यह रूट का 13वां वनडे शतक है। उन्होंने दूसरे वनडे में भी 113 रनों की पारी खेली थी। 

इससे पहले, कोहली ने सलामी बल्लेबाज धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। धवन को इस मैच में अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (2) का साथ नहीं मिल सका जो छठे ओवर की चौथी गेंद पर डेविड विले की गेंद पर आउट हो गए। शुरुआत में रोहित और धवन दोनों मार्क वुड और विले की स्विंग लेती गेंदों पर संघर्ष कर रहे थे। नतीजन रनगति काफी धीमी थी। 

धवन को जब कोहली का साथ मिला तो रनगति पटरी पर आनी शुरू हुई। हालांकि यह जोड़ी टीम के बड़े स्कोर की नींव रख पाती तभी बेन स्टोक्स ने धवन को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। धवन 84 के स्कोर पर आउट हुए। 

कोहली ने इस मैच में लोकेश राहुल के स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी। कार्तिक ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। 22 गेंदों में 21 रन बनाने वाले कार्तिक 125 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

राशिद ने ही 156 के कुल स्कोर पर कोहली को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। अब जिम्मेदारी टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोन पर थी। रैना विफल रहे और 1 रन ही बना कर राशिद का तीसरा शिकार बने। 

दूसरे छोर पर धोनी थे उन्हें साथ की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या ने उम्मीद जगाई लेकिन वुड के बेहतरीन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों में जा समाई। वह 21 गेंदों में 21 रन ही बना सके जिसमें दो चौके शामिल थे।

पंड्या के बाद धोनी विले का शिकार होकर पवेलियन लौट लिए। अर्धशतक से आठ रन दूर रहने वाले पूर्व कप्तान ने 66 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। 

आखिर में भुवनेश्वर और ठाकुर ने टीम को बचाया। भुवनेश्वर आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर विले का शिकार बने।

इंग्लैंड के लिए राशिद और विले ने तीन-तीन विकेट लिए। वुड को एक सफलता मिली। 

00:10 इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

  • 00:03 IST इंग्लैंड के 250 रन पूरे...जो रूट शतक के करीब
  • 00:02 IST भुवनेश्वर ने मोर्गन का कैच छोड़ा...बेहद खराब फील्डिंग रही है भारत की
  • 00:01 IST इंग्लैंड सीरीज जीत से 13 रन दूर
  • 23:55 IST इंग्लैंड का सीरीज जीतना लगभग तय हो चुका है, भारतीय टीम बैकफुट में
  • 23:46 IST इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने के बेहद करीब आ गई है, रूट और मॉर्गन दीवार की तरह खड़े हैं
  • 23:33 IST रूट और मॉर्गन पर भारतीय गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं और दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं
  • 23:29 IST चहल के आखिरी ओवर पांचवीं गेंद पर रूट के खिलाफ स्टंपिंग की अपील थी, अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर को दिया और रीप्ले में गेंद नो निकली, रूट बाल-बाल बचे, अगर गेंद नो ना होती तो रूट पवेलियन में होते, फ्री हिट पर रूट ने गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • 23:27 IST इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है और हर बढ़ते रन के साथ टीम इंडिया की हार नजदीक आ रही है
  • 23:22 IST इंग्लैंड को अब 17 ओवरों में 64 रनों की जरूरत है और टीम के 8 विकेट बचे हुए हैं
  • 23:16 IST टीम इंडिया के हाथ से मैच निकलता जा रहा है और इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 23:11 IST इंग्लैंड के बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं
  • 22:50 IST आखिरी गेंद पर मॉर्गन ने झन्नाटेदार शॉट खेला और गेंद गेंदबाज के बगल से सीधा 4 रनों के लिए चली गई, इंग्लैंड के 150 के पार
  • 22:48 IST कुलदीप यादव के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 22:43 IST गेंदबाजी में बदलाव, शारदुल ठाकुर को गेंदबाजी में वापस लाया गया है
  • 22:40 IST जो रूट ने कुलदीप यादव की चौथी गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की सैर करवाई
  • 22:34 IST अगली गेंद पर मॉर्गन ने फिर से बेहतरीन शॉट खेला और गेंद ने एक बार फिर से 4 रनों का सफर तय किया, दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
  • 22:34 IST मॉर्गन ने रैना की चौथी गेंद पर इंसाइड आउट शॉट खेला और गेंद डीप एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चली गई
  • 22:31 IST इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से चहल और कुलदीप को खेल रहे हैं और यही कारण है कि कप्तान ने रैना को गेंदबाजी में लगाया है
  • 22:27 IST रैना ने आखिरी गेंद छोटी फेंकी और मॉर्गन ने उस गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री पर 4 रनों के लिए भेजा
  • 22:25 IST सुरेश रैना को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 22:23 IST चहल ने अच्छा ओवर फेंका और सिर्फ 1 रन दिया
  • 22:22 IST मॉर्गन चहल की गेंद पर क्रीज से आगे निलकर शॉट खेलना चाहते थे, बाल-बाल बचे
  • 22:20 IST कुलदीप यादव अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं 
  • 22:18 IST वापसी करने के लिए टीम इंडिया को जल्द विकेट लेने की जरूरत है
  • 22:14 IST चौथी गेंद को मॉर्गन ने रिवर्स स्वीप खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुराए, इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
  • 22:13 IST कुलदीप यादव की दूसरी गेंद पर ओवर थ्रो के 3 रन मिले, कोहली गुस्से में
  • 22:10 IST जो रूट अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, चौथी गेंद चहल ने फुलटॉस फेंकी जिसे रूट ने 4 रनों के लिए भेज दिया
  • 22:01 IST जो रूट ने कुलदीप के ओवर की चौथी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, बेहतरीन शॉट
  • 22:00 IST कुलदीप यादव को गेंदबाजी में लाया गया, मतलब अब दोनों छोर से स्पिन आक्रमण
  • 21:58 IST चौथी गेंद को मॉर्गन ने बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, अच्छा शॉट
  • 21:56 IST भारतीय टीम को अब मैच में वापसी करने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि मॉर्गन और रूट अभी क्रीज में नये हैं
  • 21:54 IST युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी में लाया गया है, पहली ही गेंद पर विंस के खिलाफ रन आउट की अपील को थर्ड अंपायर के पास भेजा गया और विंस आउट होकर पवेलियन लौटे
  • 21:47 IST चौथी गेंद को विंस ने बैकवर्ड स्क्वयर लेग के बाहर भेजा
  • 21:45 IST भुवनेश्वर कुमार पारी का 8वां ओवर लेकर, पहली ही गेंद को विंस ने सीमारेखा के बाहर भेजा
  • 21:39 IST भारतीय गेंदबाज अब अपनी लय पकड़ते दिख रहे हैं, भुवनेश्वर की गेंद ने विंस के बल्ले का किनारा लिया और पाइनल लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, बाल-बाल बचे विंस
  • 21:33 IST भारत को मिली पहली सफलता, बेयरेस्टो आउट... शार्दुल ने उन्हें रैना के हाथों कैच आउट करवाया...13 गेंदों में 30 रन बनाए उन्होंने
  • 21:32 IST कोहली को स्पिनरों को लगा देना चाहिए अब... कहीं ऐसा ना हो जब तक स्पिनर आए हैं रन ही ना बचें
  • 21:31 IST गेंदबाजी में बदलाव... शार्दुल ठाकुर आए हैं...और आते ही उन्होंने भी वही गलती दोहराई...पहली गेंद पर दिया चौका
  • 21:27 IST हार्दिक डाल रहे हैं चौथा ओवर...हार्दिक को भी लगातार दो चौके जड़े बेयरेस्टो ने... एक और महंगा ओवर...15 रन दिए हार्दिक ने
  • 21:24 IST लूज बॉल डाल रहे हैं भुवी...लगातार दो चौके दिए दो गेंदों में...छोटी गेंद डालने की कोशिश नहीं कर रहे हैं भुवी लेकिन गिर रही है...ऐसा कई बार होता है गेंदबाज के साथ... जब आपका शरीर साथ नहीं देता...तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर भुवी ने फिर चौका दिया
  • 21:22 IST सिल्प में कोई खिलाड़ी नहीं है...दो खिलाड़ी बल्लेबाज के सामने हैं...भुवी आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे...इस वनडे से वापसी हुई...
  • 21:20 IST हार्दिक पंड्या डाल रहे हैं दूसरा ओवर...सिर्फ 2 रन दिए ओवर से
  • 21:15 IST पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 5 रन दिए

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा (71) रनों की पारी खेली। कोहली के अलावा शिखर धवन ने (44), एम एस धोनी ने (42), शारदुल टाकुर ने (22) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली, आदिल राशिद ने 3-3, मार्क वुड ने 1 विकेट लिया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धीमी और खराब रही। रोहित (2) के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट सिर्फ 13 रनों पर ही खो दिया। इसके बाद टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया धवन और कोहली ने। दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को अच्छे से खेला। हालांकि इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज दोनों को तेजी से रन नहीं बनाने दे रहे थे। इस दौरान दोनों ने भारत के स्कोर को 80 के पार पहुंचा दिया और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी भी कर ली। हालांकि जब धवन अर्धशतक के करीब दिख रहे थे तभी वो (44) पर रन आउट हो गए।

इसके बाद दिनेश कार्तिक ने मैदान पर उतरते ही तेजी से रन बनाए। लेकिन वो दुर्भाग्यशाली रहे और वो (21) रन बनाकर चलते बने। दूसरी तरफ कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो (71) रन बनाकर चलते बने। वहीं, कोहली के आउट होने के बाद रैना (1) भी सस्ते में आउट हो गए। आखिर में धोनी ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। धोनी (42) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शारदुल ठाकुर की उपयोगी पारियों की बदौलत भारत ने सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की।

20:30 IST भारत का स्कोर 250 के ऊपर पहुंच गया है और अब पारी का आखिरी ओवर फेंका जा रहा है

20:26 IST अगली गेंद को ठाकुर ने फिर से बाउंड्री के बाहर भेजने के लिए लंबा शॉट खेला और गेंद 6 रनों के लिए सीमारेखा के बाहर जा भी रही थी लेकिन बाउंड्री पर खड़े लियाम प्लंकेट ने शानदार फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया और गेंद को कैच कर लिया, इस दौरान वो बाउंड्री पर गिरने से पहले गेंद को बाहर फेंकने में कामयाब रहे

20:24 IST स्टोक्स के ओवर की पहली ही गेंद को शारदुल ठाकुर ने गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया

20:17 IST शारदुल ठाकुर नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं

20:14 IST विली ने एम एस धोनी को विकेट कीपर बटलर के हाथों कैच आउट कराया, टीम इंडिया को जब धोनी की खासा जरूरत थी तभी वो 42 रन बनाकर आउट हो गए, भारत के 7 खिलाड़ी पवेलियम लौटे

20:10 IST आखिरी 5 ओवरों का खेल बचा है और अब धोनी के बल्ले से लंबे-लंबे छक्के देखने को मिल सकते हैं

20:07 IST भुवनेश्वर कुमार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और धोनी का बखूबी साथ दे रहे हैं

20:03 IST धोनी ने स्टोक्स की गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, शानदार स्ट्रोक

20:02 IST बेन स्टोक्स को गेंदबाजी में वापस लाया गया है, इंग्लैंड को विकेट की तलाश और भारत को बाउंड्री की

19:59 IST मार्क वुड की गेंद पर धोनी ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा, काफी देर के बाद धोनी के बल्ले से चौका निकला

19:53 IST भारत का स्कोर 200 पहुंच गया है, धोनी और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर हैं

19:33 IST पांचवीं गेंद पर पंड्या ने फिर से बड़ा शॉट खेला इस बार गेंद बल्ले पर आई भी और सीमारेखा के बाहर भी गई

19:32 IST मोईन अली री गेंद पर हार्दिक पंड्या बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद पर बल्ले पर अच्छे से नहीं आई

19:26 IST 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176 पर 5 विकेट है, धोनी और पंड्या क्रीज पर

19:17 IST प्ंड्या ने राशिद की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा

19:15 IST आदिल राशिद गेंदबाजी जारी रखते हुए

19:14 IST धोनी ने लगातार 5 गेंद खाली निकालने के बाद आखिरी गेंद पर चौका लगाया

19:13 IST मोईन अली की तीसरी गेंद पर धोनी के खिलाफ LBW की अपील की और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, हालांकि धोनी ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया

19:11 IST ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद ने रैना का विकेट भी झटका, राशिद की गेंद को रैना ने हल्के हाथों से खेला लेकिन लेग स्लिप पर खड़े जो रूट ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया

19:07 IST सुरेश रैना नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं

19:04 IST रोचक आंकड़े

नवंबर, 2014 के बाद ये पहली बार है जब कोहली लगातार तीन बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने हैं

19:04 IST आदिल राशिद ने भारत को सबसे बड़ा झटका दियास कोहली को अपने 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया, कोहली को गेंद बिल्कुल भी समझ नहीं आई, राशिद ने गेंद को ले एंड मडिल स्टंप पर रखा था जब तक कोहली कुछ समझते गेंद तेजी से घूमी और स्टिंप्स पर जा लगी, कोहली आउट होने के बाद थोड़ी देर क्रीज पर ही खड़े रहे, कोहली के एक्सप्रेशन देखने लायक थे

19:00 IST चौथी गेंद को कोहली ने स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, शानदार स्ट्रोक

18:59 IST आखिरकार धोनी के बल्ले से पहला चौका निकला, मोईन की दूसरी गेंद को धोनी ने स्वीप किया और गेंद बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर चली गई

18:57 IST धोनी ने आदिल राशिद की 4 गेंदों को खाली निकालने के बाद 1 रन बनाया

18:57 IST तीसरे मैच में भी धोनी ने धीमी शुरुआत की है

18:55 IST 28 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 128 पर 3 है, कोहली-धोनी खेल रहे हैं

18:54 IST रोचक आंकड़े
कोहली 83 बार 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं, दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने

18:52 IST राशिद के ओवर में कुल 9 रन आए, कोहली और धोनी पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है

18:50 IST आदिल राशिद की पहली ही गेंद को कोहली ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, शानदार स्ट्रोक

18:48 IST धोनी से आज फैंस को बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी 

18:43 IST बड़ा झटका लगा है भारत को... नए बल्लेबाज आए हैं एस एस धोनी... धोनी ने आते ही पहली ही गेंद पर खोला खाता

18:41 IST भारत को लगा तीसरा झटका, कार्तिक 21 रन बनाकर आउट...आदिल राशिद की गेंदों पर आउट हुए... कार्तिक ने ड्राइव लगाने की कोशिश की इनसाइड ऐज लगा और गेंद सीधे स्टंप से टकराई

18:38 IST विराट कोहली का अर्धशतक पूरा... 55 गेंदों में पूरी की हॉफ सेंचुरी... अच्छे वक्त में आया है ये अर्धशतक...इसी की जरूरत भारत को...11 रन आए ओवर से

18:35 IST राशिद खान ने 23वें ओवर की चौथी गेंद वाइड डाली... 113/2 भारत

18:32 IST 22वें ओवर की 5वीं गेंद पर कोहली ने चौका जड़ा... प्लंकट की गेंद पर ऊपर चढ़कर काफी लेट खेला कोहली ने

18:30 IST बड़ा स्कोर करना है तो भारत को विकेट हाथ में रखना जरूरी है...आज कार्तिक को ऊपर मौका मिला है...काफी ओवर भी बाकी है मौके को भुनाना चाहेंगे

18:29 IST बढ़िया ओवर राशिद का 21वें ओवर में सिर्फ 3 रन आए

18:26 IST सिर्फ 2 रन आए 20वें ओवर से

18:24 IST विराट कोहली अर्धशतक के करीब

18:22 IST भारत के 100 रन पूरे, कोहली और कार्तिक क्रीज पर 

18:20 IST दूसरे छोर से भी स्पिनर को लाया गया है, आदिल राशिद गेंदबाजी में आए

18:18 IST कार्तिक ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला, मोईन की गेंद को कार्तिक ने थर्ड मैन पर दिशा दिखाई और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई

18:17 IST चौथी गेंद पर धवन रन आउट हो गए, कोहली ने गेंद को हल्के हाथों से स्क्वॉयर लगे पर खेला था इस बीच धवन रन लेने के लिए क्रीज से आगे निकल आए और स्टोक्स ने एक हाथ से गेंद उठाकर सीधा स्टंप्स पर मार दिया, थर्ड अंपायर ने धवन को आउट करार दिया, अर्धशतक से चूके धवन

18:14 IST मोईन अली कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं

18:10 IST स्टोक्स के ओवर में कुल 11 रन आए, भारत अब अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है

18:09 IST तीसरी गेंद स्टोक्स ने फिर से शॉर्ट फेंकी और इस बार कोहली ने गेंद को थर्ड मैन बाऱंड्री के बाहर भेज दिया

18:08 IST स्टोक्स गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली ही गेंद पर कोहली ने उनकी शॉर्ट गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, करारा प्रहार

18:02 IST स्टोक्स की तीसरी गेंद पर धवन ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई, इसके साथ ही दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई

18:04 IST स्टोक्स के ओवर में कुल 7 रन आए, धवन ने 40 के आंकड़े को छू लिया है और अब वो अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं

18:00 IST बेन स्टोक्स को गेंदबाजी में लाया गया है

17:59 IST मोईन अली ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए

17:56 IST गेंदबाजी में पहली बार स्पिनर को लाया गया है, मोईन अली अपना पहला ओवर करते हुए

17:55 IST अगली लगातार 3 चौके जड़े। चौथी गेंद पर चौक लगाने के बाद धवन ने अगले दोनों चौके एक्स्ट्रा कवर्स पर जड़े, भारत के 50 रन भी पूरे

17:54 IST आखिरकार धवन ने चौका जड़ा, चौथी गेंद प्लंकेट ने धवन के पैरों पर की थी और उसे उन्होंने डीप मिड विकेट के बाहर भेज दिया

17:52 IST शिखर धवन थोड़ा धीमा खेल रहे हैं लेकिन उन्हें जल्द अपने हाथ खोलने होंगे

17:51 IST कोहली के लिए अच्छी फील्ड सजा रखी है

17:51 IST धवन और कोहली पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, आज दोनों बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी

17:46 IST धवन ने प्लंकेट की चौथी गेंद को स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, बेहतरीन शॉट

17:43 IST पहला पावरप्ले खत्म होने के बाद गेंदबाजी में पहला बदलाव, लियाम प्लंकेट को गेंदबाजी में लाया गया है

17:42 IST 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर महज 32 रन है और टीम ने 1 विकेट भी खोया है, कोहली-धवन क्रीज पर हैं

17:40 IST धवन ने विली के ओवर की पांचवीं गेंद पर 4 रन बटोरे, भारत को इस चौके की बहुत जरूरत थी

17:36 IST धवन और कोहली लगातार गेंदों को खाली निकाल रहे हैं और रन लेने में नाकान हो रहे हैं

17:34 IST 8 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 23 पर 1 विकेट, कोहली और धवन क्रीज पर हैं

17:33 IST इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रह रहे हैं

17:25 IST अगली गेंद पर विराट कोहली ने भी हवा में शॉट खेल दिया, हालांकि गेंद बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े फील्डर के बगल से 4 रनों के लिए निकल गई

17:24 IST लगातार कसी हुई गेंदबाजी का दबाव भारतीय खिलाड़ियों पर दिख रहा था। विले की चौथी गेंद पर रोहित स्क्वॉयर लेग पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन मॉर्गन ने पहले से ही बाउंड्री पर एक फील्डर को तैनात कर रखा था और वुड ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, रोहित शर्मा 18 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट

17:21 IST डेविड विली गेंदबाजी जारी रखते हुए, अपना तीसरा ओवर कराते हुए

17:20 IST पहले 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12 रन है

17:19 IST रोहित धीमा खेल रहे हैं, इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं

17:16 IST विली ने लगातार 5 गेंदें धवन को खाली निकालीं, ओवर खत्म

17:14 IST डेविड विली पारी का चौथा ओवर फेंकते हुए, विली की पहली गेंद पर 1 रन लेने के बाद रोहित ने छोर बदला, अगली दोनों गेंदें धवन ने खाली निकालीं

17:13 IST धवन ने वुड के ओवर में 2 चौके जड़कर अपने हाथ कोलने की कोशिश की है, फैंस को आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है

17:10 IST दूसरी गेंद पर धवन ने वुड की गेंद को कवर्स बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, पारी का पहला चौका

17:09 IST मार्क वुड पहला ओवर मेडन फेंकने के बाद पारी का तीसरा ओवर लेकर

17:08 IST भारतीय बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत, पहले 3 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 3 रन, कोई विकेट नहीं

17:05 IST डेविड विली पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर फेंकेंगे

17:03 IST पहले ओवर में मार्क वुड ने रोहित को खासा परेशान किया, ओवर में कोई रन नहीं बना, शानदार गेंदबाजी

17:02 IST पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और उस पर रोहित बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन पूरी तरह से चूके

17:01 IST रोचक आंकड़े
भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के दौरान आखिरी 7 में से सिर्फ 1 मैच हारी है

17:00 IST इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर मार्क वुड फेंकेंगे

16:59 IST टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए

16:51 IST रोचक आंकड़े
लीड्स में इंग्लैंड ने आखिरी चारों वनडे जीते हैं
2014 में टीम ने भारत को 41 रन से हराया
2015 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया
2016 में टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
2017 में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 72 रन से हराया

16:44 IST भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है और सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव और के एल राहुल को बाहर कर दिया गया है 

16:40 IST दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

​भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, ऑयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, मार्क वुड।

16:37 IST टॉस के बाद दोनों कप्तानों के बयान

विराट कोहली: पिच पर ज्यादा घास नहीं है और ऐसे में दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। के एल राहुल की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है। कार्तिक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अगर आप दुनिया की नंबर-1 टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आप उनसे वापसी की उम्मीद कर सकते हैं। आज हमारे सामने एक और मौका है कि हम खुद को साबित करें। हमें सिर्फ अपना बेस्च देना होगा।

ऑयन मॉर्गन: हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। पिच अच्छी नजर आ रही है और ये पूरे 100 ओवर तक ऐसी ही रहेगी। हमें ऐसे हालात और ऐसी टीम के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है। जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस को टीम में जगह मिली है।

16:32 IST इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

16:29 IST भारत का इरादा लगातार 10वीं सीरीज जीतने का होगा, टीम इंडिया अब तक लगातार 9 सीरीज जीत चुकी है

16:24 IST थोड़ी देर में भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच का टॉस होने वाला है

3 मैचों की वनडे सीरीज भी ठीक उसी जगह खड़ी है जहां 2 मैचों के बाद टी20 सीरीज थी। हालांकि भारत ने फाइनल मैच को जीतकर टी20 सीरीज तो अपने नाम कर ली थी। अगर भारत ये सीरीज जीत लेता है तो ये उसकी लगातार 10वीं सीरीज जीत होगी। टीम इंडिया अब तक लगातार 9 सीरीज जीत चुकी है और ऐसे में अब टीम के निशाने पर लगातार 10वीं सीरीज है। लेकिन टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में जीत दर्ज करना आसान नहीं रहने वाला। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंग्लैंड की टीम अब काफी सशक्त और अच्छी लय में दिखाई दे रही है। जिस तरह से दोनों टीमों ने अब तक प्रदर्शन किया है उससे एक बात तो साफ है कि फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। 

आज के मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालांकि मैच से ठीक पहले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने कहा है कि अब उनकी टीम कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रही है और जितना ज्यादा उन्हें खेलेंगे उतना ही टीम के खिलाड़ियों का भरोसा भी जगेगा। इसके अलावा मॉर्गन ने ये भी कहा है कि फाइनल मैच के लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है और इस मैच के जरिए उनके खिलाड़ियों को फाइनल का दबाव झेलने में मदद मिलेगी। (Also Read: India vs England, Final ODI: ऑयन मॉर्गन ने कहा- फाइनल के दबाव से खिलाड़ियों को मिलेगी सीख)

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 17 जुलाई, 2018 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच?

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा। टॉस 4:30 पर होगा।

क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव।

इंग्लैंड: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, जो रूट, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement