Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Ind Vs Eng 1st ODI Nottingham: पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से धोया, रोहित-कुलदीप चमके

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: July 13, 2018 0:07 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

भारत और इंग्लैडंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के सामले इंग्लैंड ने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 40.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया और 114 गेंदों में नाबाद 137 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं, विराट कोहली ने भी 82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 75 रनों की पारी खेली।

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने क्रीज पर आते ही गेंदों को चौके-छक्कों के लिए भेजना शुरू कर दिया। हालांकि शिखर धवन (40) के रूप में भारत का पहला विकेट 59 रनों पर गिर गया। लेकिन पहले विकेट का कोई असर टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर नहीं दिखा और रोहित-कोहली ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। इस दौरान रोहित ने अर्धशतक ठोक दिया।

दोनों टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे और इसी बीच कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी बीच रोहित धीरे-धीरे अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे और उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। हालांकि कोहली दुर्भाग्यशाली रहे और वो 75 रनों पर आउट हो गए। हालांकि कोहली के आउट होने का किसी पर भी कोई असर नहीं पड़ा और आखिर में भारत ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

  • 23:48 IST भारत को जितने के लिए अब सिर्फ 20 रनों की जरूरत है
  • 23:39 IST भारत को जीतने के लिए सिर्फ 30 रनों की जरूरत है, रोहित, राहुल क्रीज पर हैं
  • 23:25 IST आदिल राशिद की गेंद पर विराट कोहली पूरी तरह चकमा खा गए और राशिद ने कोहली को बटलर के हाथों स्टंप आउट करा भारत को दूसरा झटका दिया
  • 23:19 IST रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया
  • 23:11 IST रोहित शर्मा अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं, कोहली भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 23:09 IST भारत के 200 रन पूरे हो चुके हैं और अब टीम को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत है
  • 23:06 IST रोहित अब बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगली गेंद को उन्होंने 4 रनों के लिए खेला
  • 23:05 IST रोहित ने मोईन अली की गेंद पर क्रीज से आगे निकलकर गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 23:01 IST रोहित शर्मा अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं, अच्छी लय में नजर आ रहे हैं रोहित और टीम इंडिया भी मजबूत नजर आ रही है
  • 22:53 IST विराट कोहली ने मार्क वुड की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 22:47 IST भारत के 150 रन पूरे हो चुके हैं और रोहित-कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 22:42 IST रोहित शर्मा ने चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया, शानदार पारी
  • 22:27 IST विराट कोहली ने स्टोक्स के ओवर में शानदार शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
  • 22:15 IST भारत के 100 रन पूरे... रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब
  • 22:01 IST 10वें ओवर में प्लंकेट में 2 रन दिए...भारत का रन रेट 7.38 की चल रही है और अगर भारत ने इसी रन रेट बल्लेबाजी की तो लक्ष्य को हासिल करने में उसे ज्यादा परेशानी नहीं होगी
  • 21:54 IST 9 ओवर बाद भारत 73/1
  • 21:50 IST तीसरे नंबर पर विराट कोहली आए हैं 
  • 21:47 IST मोईन अली की गेंद पर धवन ने खराब शॉट खेला... बैकवर्ड पॉइन्ट की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन आदिल राशिद के हाथों लपके गए...40 रन बनाए उन्होंने
  • 21:43 IST 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा...इसके साथ ही भारत के 50 रन पूरे
  • 21:40 IST इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से दबाव में नजर आ रहे हैं
  • 21:33 IST वुड के ओवर की शुरुआत धवन ने चौके के साथ की...5वें ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर फिर चौका जड़ा...13 रन आए इस ओवर से
  • 21:29 IST डेविड विली डाल रहे हैं चौथा ओवर... दूसरी गेंद को धवन ने भेजा बाउंड्री पार... सिर्फ 4 ही रन आए ओवर से
  • 21:24 IST तीसरे ओवर में वुड ने 3 रन दिए
  • 21:20 IST विली के दूसरे ओवर में धवन ने लगातार दो गेंदों में दो चौके जड़ दिए हैं... 13 रन आए ओवर से
  • 21:18 IST वुड ने पहले ओवर में 3 रन दिए
  • 21:14 IST भारतीय पारी का आगाज हो चुका है, रोहित शर्मा, धवन क्रीज पर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.5 ओवरों में 268 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा (53) रनों की पारी खेली। वहीं, बेन स्टोक्स ने भी धीमी मगर जरूरी 50 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 6, उमेश यादव ने 2, युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट हासिल किया।

  • 20:40 IST उमेश यादव ने पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आदिल राशद को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा भारत को 9वीं सफलता दिलाई
  • 20:36 IST पारी का 49वां ओवर सिद्धार्थ कौल फेंक रहे हैं तीसरी गेंद को राशिद ने विकेटकीपर के सिर के ऊपर से छक्का ठोक दिया और चौथी गेंद पर फिर से उन्होंने इसी तरह का शॉट खेलने की कोशिश की इस बार गेंद 4 रनों के लिए चली गई, इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार
  • 20:32 IST उमेश यादव की चौथी गेंद पर भी मोईन अली बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे लेकिन इस बार वो गेंद बाउंड्री के बाहर नहीं भेज सके और बाउंड्री के पास खड़े कोहली ने उनका कैच ले लिया
  • 20:29 IST तीसरी गेंद को अली ने थर्ड मैन बाउंड्री की सैर कराई और टीम के खाते में 4 रन जोड़े
  • 20:29 IST उमेश यादव के 9वें ओवर की दूसरी गेंद को मोईन अली ने 6 रनों के लिए भेजा, शानदार शॉट
  • 20:26 IST कौल की पांचवीं गेंद पर मोईन अली ने हाथ खोले और गेंद को चार रनों के लिए भेजा
  • 20:25 IST आदिल राशिद ने कौल के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा
  • 20:23 IST कुलदीप यादव के नाम इंग्लैंड में सबसे शानदार गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है
  • 20:18 IST इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, कुलदीव यादव ने विले को के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराया, कुलदीप के खाते में 6 विकेट आए
  • 20:15 IST बेन स्टोक्स को कुलदीप यादव ने आउट कर अपने पांच शिकार पूरे किए, कुलदीप की गेंद को स्टोक्स रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे गेंद उनके बल्ले में सही से नहीं आई और बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े सिद्धार्थ कौल ने कैच लपक लिया
  • 20:11 IST इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट मैच की तरह खेल रहे हैं स्टोक्स ने 102 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, उनके करियर का ये 12वां अर्धशतक है
  • 20:00 IST दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजी जारी है और इंग्लैंड के बल्लेबाज हाथ नहीं खोल पा रहे हैं, स्टोक्स बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 19:55 IST इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार हो चुका है और अब टीम का इरादा ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होगा
  • 19:51 IST कुलदीप यादव का जादू फिर से चला और इस बार उन्होंने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया, कुलदीप की लेग साइड जाती गेंद को बटलर हल्के हाथों से फाइन लेग की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेट के पीछे धोनी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
  • 19:46 IST हार्दिक पंड्या के ओवर में सिर्फ 4 रन आए, कसी हुई गेंदबाजी की
  • 19:42 IST हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 19:39 IST जोस बटलर का अर्धशतक पूरा हो चुका है और अब वो तेजी से बल्लेबाजी करने की तैयारी में हैं
  • 19:18 IST स्टोक्स और बटलर के बीच 70 रन की पार्टनरशिप हो गई है... इस समय भारत को विकेट की दरकार है... 34वें ओवर में यादव ने दिए 7 रन
  • 19:16 IST कौल डाल रहे हैं 33वां ओवर...बटलर ने पहली गेंद पर 1 रन लिया...मिड ऑन की ओर खेला दूसरी गेंद पर स्टोक्स को 1 रन मिला...तीसरी गेंद पर भी 1 रन आया... ओवर से 6 रन आए
  • 19:12 IST उमेश ने 32वां ओवर में दिए 4 रन 
  • 19:00 IST बटलर ने चौथी गेंद को भी चार रनों के लिए भेज इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंचाया 
  • 18:59 IST बटलर ने चहल के 7वें ओवर की दूसरी गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर पर बेहहतरीन शॉट खेला और गेंद चार रनों के लिए चली गई
  • 18:55 IST कुलदीप यादव को गेंदबाजी में वापस लाया गया है इससे पहले उनके गेंदबाजी आंकड़े (4-0-9-3) थे।
  • 18:49 IST बटलर ने पंड्या के 5वें ओवर की 5वीम गेंद को मिड ऑफ बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, शानदार स्ट्रोक, पंड्या अब तक प्रभावशाली साबित नहीं हो सके हैं
  • 18:46 IST हार्दिक पंड्या के ओवर की पहली ही गेंद ने बटलर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट कीपर धोनी के बगल से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, अगर फर्स्ट स्लिप होती तो बटलर पवेलियन लौट चुके होते
  • 18:45 IST स्टोक्स ने चहल के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, स्टोक्स के बल्ले से दूसरा चौका निकलता हुआ
  • 18:41 IST 23 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 116 पर 4 है, स्टोक्स और बटलर क्रीज पर हैं
  • 18:40 IST बेन स्टोक्स ने 37वीं गेंद में अपनी पारी का पहला चौका लगाया, स्टोक्स बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 18:38 IST भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों का आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे हैं, भारतीय टीम फिलहाल अच्छी स्थिति में नजर आ रही है
  • 18:29 IST चहल ने आखिरकार अपने विकेटों का खाता खोला, पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन को रैना के हाथों कैच कराया, मॉर्गन चहल की गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के बीच में आई और मिड विकेट पर खड़े रैना के हाथों में चली गई, इंग्लैंड के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं
  • 18:24 IST हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में वापस लाया गया, ओवर की पांचवीं गेंद को मॉर्गन ने डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 और अगली गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, इंग्लैंड के 100 रन पूरे
  • 18:19 IST रैना के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मॉर्गन ने चौका जड़ा, रैना के स्पेल में ये पहला चौका था
  • 18:10 IST 15वें ओवर में कुलदीप ने सिर्फ 1 रन दिया... 16वें ओवर में रैना ने 3 रन दिए... स्टोक्स और मोर्गन जमने में समय ले रहे हैं
  • 18:06 IST लगातार विकेट गिरने के बाद दबाव में आ चुकी है इंग्लैंड की टीम... 14वां ओवर रैना ने मेडन निकाला
  • 18:05 IST 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुलदीप ने तीसरी सफलता दिलाऊ... बेयरस्टो LBW हुए... अंपायर में नॉट आउट दिया... कोहली ने रिव्यू लिया और रिव्यू में साफ हो गया  कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी, अंपायर ने फैसला बदला 
  • 17:57 IST 13 ओवर की पहली ही गेंद पर कुलजदीप ने अंग्रेजों पर फिर कहर बरपाया... रूट को LBW किया... 3 रन बनाए उन्होंने
  • 17:54 IST चहल ने 12वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए
  • 17:52 IST 11वें ओवर में 6 रन दिए कुलदीप ने
  • 17:49 IST पावर प्ले खत्म होते ही 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने जेसन रॉय को चलता किया... कुलदीप की गेंद पर रॉय ने रिवर्स स्वीप लगया, गेंद सीधे कवर पर खड़े उमेश यादव  के हाथों में
  • 17:48 IST कुलदीप डाल रहे हैं 11वां ओवर 
  • 17:47 IST 8 रन दिए पंड्या ने 10 वें ओवर में
  • 17:42 IST दूसरे छोर से हार्दिक पंड्या आए हैं... पहली गेंद पर बेयरेस्टो ने 1 रन लिया... दूसरी गेंद पर रॉय ने जड़ा दिया चौका...तीसरी गेंद बल्ले पर ठीक से लगी नहीं...कोई रन नहीं आया
  • 17:38 IST गेंदबाजी में बदलाव युजवेन्द्र चहल को लेकर आए हैं विराट... 9वें ओवर से 7 रन आए.. पहले विकेट को तरस रहा है भारत
  • 17:37 IST 7वें ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो ने जड़ा छक्का... इसी के साथ इंग्लैंड 50 रन पूरे
  • 17:30 IST यादव आए हैं 7वां ओवर लेकर... लगातार दो गेंद पर रॉय ने दो चौके जड़े...इंग्लैंड 50 रन के करीब...लगातार चौकों से परेशान विराट फील्ड प्लेसमेंट में बदलाव कर रहे हैं... 10 रन आए इस ओवर से
  • 17:27 IST कौल के छठे ओवर की तीसरी गेंद को बेयरेस्टो ने बाउंड्री पार पहुंचाया... 5वीं गेंद पर रॉय ने चौका जड़ा...11 रन आए ओवर से
  • 17:20 IST 5वें ओवर में यादव ने 5 रन दिए... रनगति पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रहे हैं...लेकिन यहां पर भारत को अपने पहले विकेट की तलाश
  • 17:19 IST सिर्फ 1 रन दिया सिद्धार्थ ने चौथे ओवर में
  • 17:16 IST चौथे ओवर की पहली तीन गेंदों पर कौल ने कोई रन नहीं दिया अबतक....चौथी गेंद पर 1 रन लिया...
  • 17:11 IST उमेश यादव दूसरा ओवर लेकर आए हैं... तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने जड़ा चौका... अगली ही गेंद पर फिर लगा चौका
  • 17:09 IST दूसरे ओवर से 5 रन आए
  • 17:07 IST भुवनेश्वर की बैक प्राब्लम की वजह से कौल को मौका मिला है... वनडे डेब्यू किया कौल ने
  • 17:05 IST सिद्धार्थ कौल डाल रहे हैं दूसरा ओवर...पहली गेंद पर 1 रन दिया रॉय को
  • 16:59 IST पहला ओवर डाल रहे हैं उमेश कुमार.. जेसन रॉय ने पहली ही गेंद में जड़ा चौका... ओवर से 6 रन आए
  • 16:45 IST इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, लियम प्लंकेट, आदिल राशिद, मार्क वुड
  • 16:40 IST भारत:  विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
  • 16:35 IST टॉस जीतने के बाद विराट कोहली बोले इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइन अप से हमें चिंता नहीं है
  • 16:33 IST भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
  • 16:00 IST इंग्लैंड की ताकत भी उसकी मजबूत और आक्रामक बल्लेबाजी है जिसमें जोस बटलर, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयर्सटो कप्तान इयोन मोर्गन शामिल हैं। बेन स्टोक्स भी इस सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 
  • 15:57 IST इंग्लैंड की बात की जाए तो वह इस सीरीज में सकारात्मक रहते हुए उतरना चाहेगी। उसने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी। वो सीरीज इंग्लैंड के लिए शानदार रही थी।
  • 15:55 IST तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का न होना टीम के लिए बड़ा झटका है। उनकी गैरमौजदूगी में भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पर भार और बढ़ जाता है। 
  • 15:54 IST गेंदबाजी में एक बार फिर बड़ा दारोमदार स्पिन जोड़ी- युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर होगा। इन दोनों को खेलना इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए अभी तक आसान नहीं रहा है।
  • 15:53 IST ऊपरी क्रम में शिखर धवन का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। रोहित, राहुल और धवन के रहते एक बार फिर कोहली के लिए सलामी जोड़ी का चुनाव करना सिर दर्द होगा। अगर तीनों खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो यह देखना होगा की सलामी जोड़ी कौन होगी। अगर कोहली धवन और रोहित को ही उतारते हैं तो पूरी संभावना है कि राहुल तीसरे और खुद कप्तान चौथे नंबर पर आएं जैसा वो टी-20 में कर चुके हैं। 
  • 15:52 IST भारत की बल्लेबाजी में गहराई है। उसके लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल दोनों ने हाल ही में टी-20 में शतक जमाए हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली कुछ मौकों पर अर्धशतक लगाने से चूक गए थे। 

नॉटिंघम: दो टी-20 सीरीज लगातार जीतने के बाद भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगा। सीरीज का पहला मैच अब से कुछ ही देर में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने विजयी क्रम को इस फॉर्मेट में भी जारी रखना चाहेगी वहीं इंग्लैंड टी-20 सीरीज की हार से बाहर निकल कर अपने घर में वापसी करने का इरादे को मन में पाले हुए है। 

भारत ने हाल ही में आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 की सीरीज में 2-0 से मात दी। उसके बाद इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। 

अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है। ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement