Thursday, April 18, 2024
Advertisement

भारत बनाम वेस्टइंडीज, पांचवां वनडे, Highlights: पांचवें वनडे को भारत ने 9 विकेट से जीता, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा

भारतीय टीम ने पांचवें वनडे में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: November 01, 2018 17:09 IST
रविंद्र जडेजा- India TV Hindi
Image Source : AP वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवे वनडे में जडेजा ने 4 विकेट लिए।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया और शिखर धवन सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। रोहिक शर्मा ने नाबाद (63) और विराट कोहली ने नाबाद (33) रनों की पारी खेली। 

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 31.5 ओवर में 104 रन बनाकर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। जिसमें कप्तान होल्डर ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं बुमराह-खलीली को 2-2 और भूवी-कुलदीप को 1-1 सफलता मिली। भारत को अब इस मौच को जीतने के लिए 105 रनों की जरूरत है। इस मैच को जीतकर भारत 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगा।

16:54 IST 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रहित का एक और करारा प्रहार और गेंद छह रनों के लिए चली गई, रोहित की पारी का चौथा छक्का

16:51 IST रोहित शर्मा ने एक लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया, इस सीरीज का उनका पहला अर्धशतक। इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज में दो शतक लगाए थे

16:50 IST 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने फिर से अपने हाथ खोले और छक्का जड़ दिया

16:48 IST 12वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद को रोहित ने लगातार चौके के लिए भेजा

16:44 IST रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 200 छक्के पूरे हो चुके हैं। रोहित ने इस कारनामे को सबसे तेजी से अंजाम दिया है

16:42 IST 11वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन पुल किया और गेंद को चौके के लिए भेजा

16:40 IST भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया अब जीत के बेहद करीब पहुंच गई है

16:31 IST आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को थॉमस ने कैच आउट करा दिया था लेकिन अंपायर ने गेंद को नो करार दिया और बाल-बाल बचे रोहित शर्मा

16:28 IST आठवें ओवर की तीसरी गेंद को रोहित शर्मा ने छह रनों के लिए भेजा, रोहित काफी देर से खामोश दिख रहे थे

16:25 IST पारी का सातवां ओवर केम रोच ने मेडन फेंका और रोहित ने हर गेंद को सम्मान दिया

16:18 IST छठे ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने नटराज शॉट खेला और गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग पर चार रनों के लिए भेज दिया

16:15 IST पांचवें ओवर की दूसरी गेंद को रोहित ने फ्लिक किया और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता, तब तक दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुरा लिए

16:12 IST चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को चार रनों की सैर करा दी

16:06 IST विराट कोहली ने चौका लगाकर अपना खाता खोला, बेहतरीन स्ट्रोक

16:05 IST दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन के रूप में भारत का पहला विकेट गिर गया। थॉमस की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को धवन कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप पर लग गई

16:01 IST दूसरे ओवर की पहली ही गेंद को धवन ने चार रनों के लिए भेजा, ओशाने थॉमस ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ रखा था जिसे धवन ने थर्ड पर चौके के लिए खेल दिया

16:00 IST पहले ओवर में रोहित शर्मा ने केमर रोच की गेंदों को सम्मान दिया और मेडन ओवर खेला

15:56 IST भारतीय पारी का आगाज हो चुका है, रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज कर रहे हैं

15:44 IST चौथी गेंद पर थॉमर को एलबीडब्लू आउट करने की अपील, अंपायर ने दिया आउट, थॉमस ने लिया रिव्यू। और ये थर्ड अंपायर ने भी थॉमस को आउट करार दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज की पारी 104 रनों पर सिमटी।

15:42 IST 32वां ओवर डालने आए जडेजा ने तीसरी  ही गेंद पर लिया विकेट, लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारने के प्रयास में रोच हुए आउट, जाधव ने लिया शानदार कैच। वेस्टइंडीज को लगा 9वां झटका।

15:41 IST 31वें ओवर से आए 5 रन। वेस्टइंडीज का स्कोर 31 ओवर के बाद 102 रन।

15:39 IST चौका!  रोच ने कुलदीप यादव के ओवर की तीसरी गेंद पर स्वीप लगाकर शॉर्ट फाइन लेग पर जड़ा चौका। पहुंचे 5 के निजी स्कोर पर। इसी के साथ वेस्टइंडीज के पूरे हुए 100 रन।

15:38 IST 31वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव।

15:37 IST जडेजा का एक और शानदार ओवर, 30वें ओवर से आए मात्र 3 रन।

15:36 IST गेंदबाजी में बदलाव, खलील अहमद की जगह अटैक पर आए रविंद्र जडेजा।

15:35 IST कुलदीप यादव ने डाला विकेट मेडन ओवर, 29वें ओवर से आए, 29ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 94/8

15:33 IST कुलदीप यादव की ने चौथी गेंद पर रोच को एलबीडब्लू आउट किया। लेकिन अंपायर के फैसले को चुनौती देने रोच थर्ड अंपायर के पास पहुंचे। रोच का रिव्यू सही साबित हुआ। गेंद स्टंप से दूर जाकर लगती हुई।

15:29 IST पारी का अपना चौथा ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने पहली ही गेंद पर कीमो पॉल का लिया विकेट, लॉन्ग ऑफ की दिशा में चक्का लगाने के प्रयास में हुए आउट, रायडू ने पकड़ा शानदार कैच।

15:29 IST खलील का शानदार ओवर समाप्त, 28वें ओवर से आए मात्र 2 रन।

15:28 IST पिछले मैच की तरह इस मैच में भी खलील अहमद की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है। 

15:25 IST 27वां ओवर लेकर गेंदबाजी करने को तैयर खलील अहमद।

15:24 IST चौका! कुलदीप यादव के ओवर की आखिरी गेंद पर बिशू ने स्कवायर लेग पर जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 5 रन।

15:22 IST पारी का 27वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव।

15:21 IST खलील अहमद ने डाला विकेट मेडन ओवर।

15:19 IST  बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए देवेंद्र बिशू।

15:17 IST आउट! ओवर की दूसरी ही गेंद पर खलील ने किया होल्डर को आउट। मिड ऑफ पर केदार जाधव ने लिया शानदार कैच।

15:16 IST  गेंदबाजी में एक और बदलाव, खलील अहमद आए अटैक पर।

15:02 IST 22वें ओवर की पहली गेंद को जडेजा ने लेग स्टंप्स पर रखा, जिसे होल्डर ने हल्के हाथों से ग्लांस कर दिया और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई

15:00 IST 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐलेन ने गेंद को पुल किया लेकिन वो गेंद को ऊंचा ज्यादा खेल बैठे और फाइन लेग पर मौजूद जाधव ने गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं की

14:52 IST वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने आज खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट किया है लेकिन टीम की हालत खराब नजर आ रही है

14:48 IST 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कापी देर से खामोश चल रहे रोवमैन पॉवेल ने हवा में शॉट खेला और शिखर धवन ने कैट लेने में कोई गलती नहीं की

14:39 IST 16वें ओवर की पांचवीं गेंद हेतमायर भी आउट हो गए, जडेजा ने हेतमायर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया। जिसके बाद भारत ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में हेतमायर आउट दिए गए

14:34 IST 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पॉवेल ने गेंद को हवा में खेला और गेदं फील्डर के आगे गिरी, दोनों बल्लेबाजों ने दो रन चुराए

14:30 IST 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेतमायर ने कट किया और गेंद सीधा बुमराह के पास गई लेकिन बुमराह ने खराब फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया जिस कारण हेतमायर को चार रन मिले, कोहली निराश

14:21 IST 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने मार्लन सैमुअल्स का विकेट लेकर भारत की झोली में तीसरी सफलता डाल दी। जडेजा की गेंद को सैमुअल्स समझ नहीं सके और सीधा विराट कोहली के हाथों में खेल बैठे

14:10 IST 9वें ओवर की चौथी गेंद पर सैमुअल्स ने फिर से अपने हाथ खोले और इस बार उन्होंने गेंद को हवा में फ्लिक कर डीप मिड विकेट पर चार रन बटोरे, खलील पहले ओवर में महंगे साबित होते हुए

14:09 IST 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमुअल्स ने गेंदबाज के ऊपर से शानदार स्ट्रोक खेला और गेंद छह रनों के लिए चली गई

14:08 IST विराट कोहली ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया और खलील अहमद के हाथों में गेंद सौंपी

14:02 IST सातवें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर सैमुअल्स ने लगातार दो चौके लगाए, अब सैमुअल्स अपने हाथ खोलते दिख रहे हैं

13:57 IST छठे ओवर की तीसरी गेंद पर पॉवेल ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ पर शानदार शॉट खेला और वेस्टइंडीज की पारी का पहला चौका जड़ा

13:55 IST मार्लन सैमुअल्स और रोवमैन पॉवेल पारी को संभालने की कोशिश करते हुए

13:45 IST दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर भारत को वो शुरुआत दिलाई जिसकी उसे जरुरत थी

13:40 IST नए बल्लेबाज आए हैं मार्लेन सैमयुल्स, अभीतक इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा

13:39 IST भारत को मिली दूसरी सफलता, बुमराह ने होप को भेजा वापस,  बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद सीधी स्टंप पर लगी, बिना खाता खोले होप हुए आउट

13:33 IST भारत को मिली पहली सफलता, भुवनेश्वर ने कायरन पावेल को भेजा वापस, बाहरी किनारा लेकर गेंद धोनी के दस्तानों में गई

13:30 IST पहली गेंद वाइट और विंडीज का खाता खुला

13:29 IST रोवमन पावेल और कायरन पावेल क्रीज पर, भुवनेश्ववर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर

13:22 IST वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, ओशाने थॉमस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, देवेंद्र बिशू, फेबियन एलीन, केमार रोच और कीमो पॉल।

13:21 IST भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह। 

13:01 IST वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

12:54 IST पिच रिपोर्ट: स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी, गेंद बल्ले पर उतनी आसानी से नहीं आएगी, 300 से ज्यादा रन थोड़े मुश्किल लग रहे हैं - सुनील गावस्कर

12:51 IST सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा 8 विकेट कुलदीप यादव ने लिए हैं

12:43 IST तिरुअनंतपुरम में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में टी-20 मैच खेला था

12:37 IST वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से भुवनेश्वर कुमार सिर्फ 2 विकेट दूर हैं

12:36 IST रोहित शर्मा अबतक सीरीज में 326 रन बना चुके हैं

12:34 IST आज अगर टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब रही तो विराट कोहली लगातार 5 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बना जाएंगे

12:33 IST स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलेगी इस मैदान पर- वीवीएस लक्ष्मण

12:32 IST ये मैच नए ग्रीनफील्ड स्टेडियम में दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच होगा और स्टेडियम के खचाखच भरा होने की उम्मीद की जा रही है लेकिन मौसम अहम भूमिका निभा सकता है। 

12:30 IST होल्डर को उम्मीद होगी कि उनकी टीम एकजुट प्रदर्शन के साथ आखिरी मैच जीतकर भारत को सीरीज जीतने से महरूम कर देगी। 

12:29 IST  जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है और पिछले दोनों मैचों में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की थी। 

12:28 IST भारत की ओर से 10,000 रन पूरे करने के लिए धोनी को सिर्फ एक रन की दरकार है। 

12:27 IST ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह गंवाने वाले धोनी को बल्ले से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जबकि विकेट के पीछे वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

12:26 IST कप्तान का समर्थन हासिल करने वाले अंबाती रायडू ने भी पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी। 

12:20 IST टीम इंडिया का इरादा सीरीज अपने नाम करने का होगा

12:19 IST भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement