Saturday, April 20, 2024
Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 4 Highlights: चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 6/0, भारत के पास 316 रनों की बढ़त

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 06, 2019 12:02 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल एक बार फिर बारिश और खराब रौशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए थे जबकि क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) मौजूद हैं। भारत के पास अभी भी 316 रनों की बढ़त है और भारत के पास अभी भी मुकाबला जीतने का मौका है।

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 पर समेट दी और पहली पारी के आधार पर 322 रनों की बढ़त हासिल कर ली। विराट कोहली ने फिर से बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया और उन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए कहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा (79) रनों की पारी खेली। हैरिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं पर नकेल कस दी।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा (5), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी ने 2-2, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किया। इससे पहले ​चौथे दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाला और पहला सेशन पूरी तरह से धुल गया। (Scorecard)

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 4:

12:01 IST- चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 6/0, भारत के पास 316 रनों की बढ़त

11:45 IST- मैदान पर और ज्यादा कवर्स लाए गए हैं और लग रहा है कि दिन का खेल रद्द करना पड़ सकता है

11:21 IST- फैंस ने अपने मोबाइल की टॉर्च जला ली है और ये दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि अब रौशनी ठीक है

10:57 IST- सिडनी में मौसम बेहद खराब है और खराब रौशनी के कारण मैच को रोक दिया गया है

10:13 IST- खराब रौशनी के चलते थोड़ा जल्दी टी-ब्रेक ले लिया गया है। फॉलोऑन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया का टी ब्रेक तक स्कोर 6/0, भारत से अभी भी 326 रन पीछे

10:00 IST- पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा ने शानदार शॉट लगाया और गेंद को स्क्वॉयर लेग के बाहर 4 रनों के लिए भेजा

09:59 IST- 31 साल में ऑस्ट्रेलिया को घर पर फॉलोऑन खिलाने वाला पहला देश बना भारत

09:45 IST- 105वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप ने हेजलवुड के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की और अंपायर ने आुट करार दिया लेकिन हेजलवुड ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में भी हेजलवुड आउट करार

09:42 IST- 105वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार्क ने 1 रन लेकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 पहुंचाया

09:36 IST- 104वें ओवर की तीसरी गेंद को हेजलवुड ने लॉन्ग ऑन पर खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन भाग लिए

09:32 IST- 102वें ओवर की तीसरी गेंद को हेजलवुड ने सीथे बल्ले से मिड ऑन पर खड़े खिलाड़ी के ऊपर से खेल दिया और गेंद चार रनों के लिए चली गई

09:20 IST- 99वें ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड ने चौका जड़ा, जडेजा की गेंज पर हेजलवुड ने स्वीप शॉट खेला और गेंद स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर चली गई

09:18 IST- 98वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क को हाथ खोलने का मौका मिला और स्टार्क ने गेंद को स्क्वॉयर ऑफ द विकेट चार रनों के लिए भेज दिया

09:16 IST- भारतीय स्पिनर्स बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं

09:04 IST- 93वें ओवर की चौथी गेंद पर विहारी ने हेजलवुड का आसान कैच छोड़ दिया और कुलदीप की झोली में पांचवां विकेट आते-आते रह गया, हेजलवुड ने गेंद को हवा में खेल दिया था लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से आई नहीं और हवा में काफी ऊपर उछल गई लेकिन विहारी कैच नहीं ले सके

09:01 IST- 92वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर भेजा

08:55 IST- 91वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने नाथन लायन को LBW आउट कर भारत को 9वीं सफलता दिला दी, ऑस्ट्रेलिया पर फॉलोऑन का खतरा बढ़ा 

08:49 IST- 90वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने हैंड्सकॉम्ब को क्लीन बोल्ड कर दिया, बुमराह की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आई और हैंड्सकॉम्ब के स्टंप्स उड़ाती हुई चली गई

08:44 IST- 89वें ओवर की चौथी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने फिर से चौका जड़ा, कुलदीप की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई और हैंड्सकॉम्ब ने उसे क्रीज के काफी अंदर जाकर डीप मिड विकेट बाउंड्री की सैर करा दी

08:43 IST- 89वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार स्वीप शॉट खेला और गेंद को स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया

08:40 IST- भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैकफुट पर नजर आ रहे हैं

08:31 IST- 86वें ओवर की चौथी गेंद बुमराह ने काफी छोटी फेंकी, गेंद इतनी ज्यादा छोटी थी कि पंत भी उसे रोक नहीं सके और ऑस्ट्रेलिया को तोहफे के रूप में 5 रन मिल गए, क्योंकि अंपायर ने गेंद को वाइड भी करार दिया

08:29 IST- 86वें ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क का बेहद शानदार स्ट्रोक, बुमराह की गेंद पर स्टार्क ने स्ट्रेट ड्राइव खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया

08:24 IST- 85वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने कमिंस का विकेट झटक लिया, शमी की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आई और कमिंस की गिल्लियों को बिखेरती हुई चली गई

08:20 IST- बारिश के खलल के बाद मैच आखिरकार शुरू हो गया है, जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं और हैंड्सकॉम्ब ने ने उनकी गेंदों को रक्षात्मक तरीके से खेला

08:05 IST- कवर्स हट गए हैं और मैदान सुखाने का काम जारी है

08:04 IST- अगर आगे बारिश नहीं होती और रौशनी ठीक रही तो मैच भारतीय समयानुसार 8:20 पर शुरू हो सकता है 

07:48 IST- लंच खत्म हो गया है लेकिन मैच अभी भी बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है

07:01 IST- लंच ब्रेक का ऐलान हो गया है, चौथे दिन अब तक खेल शुरू नहीं हो पाया है

06:53 IST- बारिश की वजह से अभी भी मैदान ढका हुआ है, लंच भारतीय समयानुसार 7 बजे हो जाएगा

06:36 IST- भारतीय फैंस का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है

06:20 IST- सिडनी टेस्ट से पहले भारत के आंकड़े कुछ ऐसे थे

06:12 IST- हर किसी को मुकाबले के जल्द शुरू होने का इंतजार है लेकिन फैंस का इंतजार बढ़ता जा रहा है

05:53 IST- अब तक मैच शुरू होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं और बारिश लगातार हो रही है

05:45 IST- बारिश काफी तेज हो चुकी है और मैदान को ढक दिया गया है

05:28 IST- हालांकि मैच अब तक शुरू नहीं हो पाया है, उम्मीद की जा रही है कि मैच जल्द शुरू हो सकेगा

05:24 IST- ऑस्ट्रेलिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है और भारतीय गेंदबाजों का इरादा बाकी विकेट जल्द लेने का होगा

05:16 IST- हर किसी को मैच जल्द शुरू होने का इंतजार है

05:14 IST- अगर बारिश दोबारा नहीं हुई तो मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू हो सकता है

05:11 IST- फैंस के लिए अच्छी खबर है, मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं

05:00 IST- चौथे दिन भी बारिश और खराब रौशनी के कारण मैच अब तक शुरू नहीं हो पाया है

04:49 IST- तीसरे दिन मैच जल्दी खत्म होने के कारण चौथे दिन खेल को आधे घंटे पहले शुरू किए जाने का फैसला किया गया था 

04:45 IST- तीसरे दिन खराब रौशनी और बारिश के कारण मैच जल्दी खत्म हो गया था

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement