Thursday, March 28, 2024
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स Highlights: फाफ डुप्लेसिस (50) और शेन वॉटसन (50) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, रविवार को मुंबई इंडियंस से होगा खिताबी मुकाबला

फाफ डुप्लेसिस (50) और शेन वॉटसन (50) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, रविवार को मुंबई इंडियंस से होगा खिताबी मुकाबला

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 10, 2019 23:20 IST
आईपीएल 2019 क्वालीफायर 2 डीसी बनाम सीएसके प्लेइंग इलेवन, लाइव क्रिकेट स्कोर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM आईपीएल 2019 क्वालीफायर 2 डीसी बनाम सीएसके प्लेइंग इलेवन, लाइव क्रिकेट स्कोर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC)

आईपीएल 2019 क्वालीफायर 2 डीसी बनाम सीएसके

गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। क्वालीफायर-1 में मुंबई इंडियंस से मात खाकर क्वालीफायर-2 खेलने के लिए मजबूर हुई चेन्नई ने इस मैच में पहली बार फाइनल में जाने की जुगत में रखी दिल्ली को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को उसने बेहतरीन शुरुआत के दम पर 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

क्वालीफायर 2 दिल्ली बनाम चेन्नई, सुपरकिंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC)

DELHI 147/9 (20.0)

CHENNAI 151/4 (19.0)

11:03 PM फाफ डुप्लेसिस (50) और शेन वॉटसन (50) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, रविवार को मुंबई इंडियंस से होगा खिताबी मुकाबला

11:00 PM विकेट! 146 के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा। एमएस धोनी 9 रन बनाकर आउट। चेन्नई को 2 रन चाहिए। पहली बार ईशांत शर्मा ने आईपीएल इतिहास में धोनी को आउट किया है।

10:55 PM चौका! अंबाती रायडू के बल्ले से निकला एक और चौका। चेन्नई को 4 रन चाहिए।

10:53 PM चौका! 18वां ओवर लेकर आए कीमो पॉल और रायडू ने जड़ा चौका।

10:49 PM चौका! एमएस धोनी ने चौके के साथ खोला खाता। बोल्ट को फाइन लेग पर जड़ा चौका। 

10:44 PM विकेट! 127 के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना 11 रन बनाकर बोल्ड। अक्षर पटेल ने किया बोल्ड। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं एमएस धोनी। चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों में 21 रन चाहिए।

10:44 PM चौका! अंबाती रायडू के बल्ले से निकला शानदार चौका। चेन्नई को 26 गेंदों में 22 रन चाहिए। 

10:34 PM विकेट! 50 रन बनाकर आउट हुए शेन वॉटसन, 109 के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा। अमित मिश्रा ने दिल्ली को दिलाई दूसरी सफलता। चेन्नई को जीत के लिए 46 गेंदों में चाहिए 39 रन।

10:32 PM छक्का! एक के बाद एक शेन वॉटसन ने जड़ा धमाकेदार छक्का। कीमो पॉल के 12वें ओवर से आए 25 रन। इसी छक्के के साथ वॉटसन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। वॉटसन ने 31 गेंदों में 4 छक्के और तीन चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की।

10:30 PM छक्का! शेन वॉटसन ने डीप मिड विकेट पर कीमो पॉल को जड़ा एक फ्लैट छक्का। 

10:28 PM चौका! शेन वॉटसन के बल्ले से छक्के के बाद निकला चौका। आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही है चेन्नई सुपरकिंग्स।

10:27 PM छक्का! आज शेन वॉटसन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कीमो पॉल को जड़ा एक धमाकेदार छक्का। 

10:25 PM विकेट! 81 के स्कोर पर चेन्नई को लगा पहला झटका, फाफ डुप्लेसिस 80 रन बनाकर आउट

10:05 PM अमित मिश्रा के पहले व पारी के 7वें ओवर से आए 6 रन। 

10:00 PM इशांत शर्मा के तीसरे ओवर से गये 15 रन। फाफ 25 गेंदों में 37 तो वॉट्सन 11 गेंदों में 5 रन बनाकर मैदान में नाबाद। 

09:56 PM चौका! फाफ ने इशांत शर्मा की तीन गेंदों पर मारे शानदार तीन शॉट्स, लगा डाले तीन चौके। अक्षर पटेल ने अपने एक ओवर में दिए 11 रन।

09:53 PM छक्का! फाफ ने काफी देर बाद बदला गियर, किस्मत के साथ से चौका मिलने के बाद मिड ऑफ पर जड़ा शानदार छक्का। 

09:50 PM शेन वॉट्सन और फाफ दू प्लेसिस की समझदारी भरी लेकिन धीमी शरुआत, चार ओवर में सिर्फ बनाए 16 रन।

09:19 PM ऋषभ पंत (38) की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को दिया 148 रनों का लक्ष्य, ब्रावो, जडेजा, हरभजन और चहर ने झटके दो-दो विकेट। आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा ने 3 गेंदों में 10 रन बनाए। 

09:14 PM छक्का! ट्रेंट बोल्ट के बल्ले से निकला एक शानदार छक्का। रविंद्र जडेजा को जड़ा छक्का।

ऋषभ पंत 38 रन बनाकर आउट

09:12 PM विकेट! 125 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का आठवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत 38 रन बनाकर आउट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे पंत लेकिन चूक गए।

09:08 PM विकेट! ब्रावो की खतरनाक यॉर्कर का कीमो पॉल के पास नहीं था कोई जवाब हुए क्लीन बोल्ड। ब्रावो के चार ओवर का स्पेल हुआ खत्म 19 रन देकर झटके 2 विकेट। 

09:05 PM विकेट! ब्रावो की खतरनाक यॉर्कर का कीमो पॉल के पास नहीं था कोई जवाब हुए क्लीन बोल्ड। 08:56 PM  छक्का! पंत ने बदला गियर इमरान ताहिर की गेंद पर चौका फिर जड़ा शानदार छक्का। 17वें ओवर से आए 14 रन। ताहिर के चार ओवर का स्पेल हुए समाप्त 28 रन देकर झटका एक विकेट। 

08:53 PM विकेट! भज्जी की गेंद को एक बार फिर छक्का मारने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे रदरफोर्ड। भज्जी ने ओवर में 9 देकर लिया एक विकेट।

08:52 PM विकेट! भज्जी की गेंद को एक बार फिर छक्का मारने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे रदरफोर्ड। 

08:50 PM छक्का! हरभजन सिंह की गेंद पर बैकफूट से गेंद को भेजा सर के उपर से सीधा छक्का। ताकत का किया भरपूर इस्तेमाल।  

08:45 PM 15वां ओवर डालने आए ब्रवो ने दिए 8 रन, क्रीज पर पंत 17 और रदरफोर्ड 3 रन बनाकर नाबाद।

08:42 PM दिल्ली के बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों के आगे शांत दिख रहे है, सिर्फ सिंगल डबल से आगे बढ़ रहा है मैच।

08:41 PM तीन ओवर में 14 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं ताहिर। 

08:39 PM इमरान ताहिर की कातिलाना गेंदबाजी जारी, दिल्ली के बल्लेबाज उनकी गेंदों को पढने में नाकाम। 14वें ओवर में दिए सिर्फ 5 रन चार गेंदें डाली डॉट। 

08:32 PM विकेट! ब्रावो की धीमी गेंद पर अपर कट शॉट खेल थर्ड मैन में कैच दे बैठे अक्षर पटेल। 6 गेंद में 3 रन बनाकर अक्षर हुए आउट।

08:28 PM इमरान ताहिर 2 ओवर में 13 रन देकर ले चुके हैं एक विकेट। 

08:26 PM  विकेट! ताहिर की गूगली गेंद को मारने के चक्कर में आसान सा कैच सुरेश रैना को दे बैठे कप्तान श्रेयस अय्यर, 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट। 

08:20 PM  चौका! ब्रावो की तीसरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने मारा शानदार कवर ड्राइव, कमाल का चौका। ब्रावो ने डाला पहला ओवर दिए 6 रन।  

08:20 PM ताहिर के पहले और पारी के दसवें ओवर से आए 9 रन, ऋषभ पन्त ने मारे दो शानदार चौके। 

08:15 PM दिल्ली के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मैदान पर। 

08:13 PM विकेट! जडेजा की गेंद पर मुनरों ने सीधे फील्डर के हाथ में खेला स्वीप शॉट, ब्रावो ने पकड़ा आसन सा कैच। 24 गेंद में 27 रन बनाकर मुनरो हुए आउट। जडेजा ने पारी के नौवें ओवर में 5 रन देकर लिए एक विकेट। 

08:07 PM चौका! काफी देर बाद टीम को मिली बाउंड्री, मुनरो ने हरभजन की गेंद पर प्रहार करते हुए दो लगातार चौकें मारें। भज्जी के तीसरे और पारी के आंठवे ओवर से आए 10 रन।  

08:06 PM रविन्द्र जडेजा ने डाला अपना पहल शानदार ओवर, दिए सिर्फ 3 रन। क्रीज पर कॉलिन मुनरो और कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद। 

08:03 PM हरभजन का शानदार ओवर, 5 रन देकर लिया 1 विकेट। पोवेर्प्लय हुआ खत्म दिल्ली ने गंवाए अपने दो विकेट। भज्जी ने 2 ओवर में 12 रन देकर लिया एक विकेट। 

07:58 PM विकेट! हरभजन सिंह की विकेट की तरफ आती गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में धोनी को कैच दे बैठे शिखर, 18 रन बनाकर हुए आउट।  

07:55 PM दीपक चाहर का शानदार ओवर कासी हुए गेंदबाजी से शिखर को नहीं दिया हाथ खोलने का मौका, दिए सिर्फ चार रन।

07:51 PM चौका! हरभजन सिंह की शोर्ट गेंद पर मुनरो ने पॉइंट की दिशा ने मारा करार शॉट मिला चौका। हरभजन के ओवर से आए 7 रन। 

07:48 PM चौका! पृथ्वी के आउट होने के बाद मैदान में आते ही कॉलिन मुनरो ने मारा शानदार चौका। दीपक चाहर के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर से आए 5 रन और एक विकेट। 

07:45 PM  विकेट! दीपक चाहर की विकेट पर आती गेंद को ओं साइड में क्रोस खेलने के चक्कर में पृथ्वी ने गंवाया विकेट, धोनी ने रिव्यु लेकर पलटा अम्पायर का फैसला। पृथ्वी शॉ 6 गेंद में 5 रन बनाकर रवाना।   

07:41 PM शार्दुल के ओवर से आए 13 रन। 

07:38 PM चौका! पारी का दूसरा व अपना पहला ओवर डालने आए शार्दुल ठाकुर पर गब्बर शिखर का हमला, मारी चौकों की हैट्रिक। 

07:36 PM चौका! दीपक चाहर के ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी ने मारा शानदार पुल शॉट, जड़ा चौका। 

07:32 PM दो बार इस सीजन में पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बना चुके है दीपक चाहर। 

07:30 PM पृथ्वी और शिखर दिल्ली से तो चेन्नई से पहला ओवर डालने आए दीपक चाहर। 

चेन्नई  ने जीता टॉस

07:00 PM चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (कीपर), कॉलिन मुनरो, अक्षर पटेल, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा।

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए हालांकि यह दूसरा क्वालीफायर कांटे भरे रास्ते से कम नहीं होगा क्योंकि दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है। ऐलिमिनेटर मुकाबले में उसने हैदराबाद को जीत के करीब आने के बाद हार के लिए मजबूर कर दिया था। इसमें ऋषभ पंत की अहम भूमिका रही थी जिन्होंने आखिरी के ओवरों में महज 21 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement