Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

Ind vs Ban, Day Night Test Match Day 1 Highlight : इशांत की घातक गेंदबाजी के बाद पुजारा और कोहली की पारी से मजबूत स्थिति में भारत

भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। जिसके बाद भारत अब पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच में जीत हासिल करना चाहेगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 23, 2019 12:22 IST
India vs Ban day night test live cricket score match update fromeden garden stadium from kolkata on - India TV Hindi
Image Source : BCCI India vs Ban day night test live cricket score match update fromeden garden stadium from kolkata on IndiaTV

India vs Ban day night test live cricket score match update, भारत बनाम बांग्लादेश डे-नाईट टेस्ट मैच लाइव स्कोर अपडेट 

नमस्कार! इंडिया टी. वी. आपका स्वागत करता है भारत और बांग्लादेश के बीच 'पिंक बॉल' से खेले जाने वाले ऐतिहासिक डे- नाईट टेस्ट मैच में, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक पहली पारी में 46 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर 68 रन की बढ़त बना ली। स्टंप तक विराट कोहली 59 रन और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर सिमट गयी थी। 

भारत बनाम बांग्लादेश डे-नाईट टेस्ट स्कोर 

BAN 106-all out (30.3)

IND 174/3 (46.0)

पहले दिन का खेल समाप्त 

08:30 PM पहले दिन के खेल के अंत तक भारत ने बांग्लादेश पर 68 रनों की बढत हासिल कर ली, क्रीज पर कप्तान कोहली 55 तो रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन ये दोनों बल्लेबाज एक बड़ी साझेदारी निभाकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुँचाना चाहेंगे। 

कोहली ने जड़ी फिफ्टी 

08:10 PM पुजारा के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने भी पिंक बॉल के क्रिकेट में अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी. 40वें ओवर की पांचवी गेंद पर कोहली ने अपने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 7 चौके मारें। 

कोहली और पुजारा की साझेदारी टूटी 
08:05 PM कोहली और पुजारा के बीच शानदार साझेदारी चल रही थी, तभी एबादत हुसैन ने पारी के 40वें ओवर की पहली गेंद पर पुजारा को आउट करके 94 रनों की साझेदारी तोड़ी। जिसके चलते भारत एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था।

पुजारा ने जड़ी फिफ्टी 
07:45 PM 36वें ओवर में हुसैन की पांचवी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, इस तरह डे नाईट टेस्ट मैच में ये उनका पहला जबकि टेस्ट क्रिकेट में 24वां अर्धशतक है। पुजारा ने फिफ्टी मारने के लिए 93 गेंदों का सामना किया। इस तरह पुजारा और कोहली के बीच 85 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है जिससे भारत ने मैच में मजबूती से वापसी की है। 

सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान विराट कोहली 
07:12 PM विराट कोहली शुरू से ही लय में नजर आ रहे थे। ऐसे में जैसे ही उन्होंने तैजुल इस्लाम की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर 32वां रन बनाया वो दुनिया में सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने ये कारनामा 86 पारी में जबकि पोंटिंग ने ये कारनामा 97 पारी में किया था। इस तरह अब सबसे उपर विराट कोहली का नाम आ गया है। 

कोहली और पुजारा को लगाना होगा बेड़ा पार 
06:25 PM दूसरे झटके के बाद कप्तान विरत कोहली और पुजारा ने भारत को संभाला, दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

06:14 PM रोहित के आउट होने के बाद मैदान में उतरे कप्तान विराट कोहली। 

06:12 PM  विकेट! चाय के बाद पहले व पारी के 13वें ओवर में एबादत की पांचवी अंदर आती गेंद पर रोहित शर्मा एलबीडबल्यू आउट हुए, इस तरह 35 गेंद में 21 रन बनाकर रोहित शर्मा की पहली पारी समाप्त हुई।  

चाय 
05:47 PM पहला झटका लगने के बाद भारत ने पारी को संभाला, रोहित शर्मा (13*) तो पुजारा (7*) रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर अल-अमीन का शिकार बने थे। 

बांग्लादेश को उतारने पड़े दो ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’  खिलाड़ी
04:40 PM बांग्लादेश के आज के मैच में दूसरा ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’  खिलाड़ी मैदान में उतारा, फील्डिंग करते हुए नईम इस्लाम को चोट लगने के बाद उनकी जगह मैच में अब तैजुल इस्लाम को टीम में जगह दो गई है। इस तरह ऐसा पहली बार हुआ है जबा एक ही मैच में दो ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ा हो।

मयंक हुए आउट 
04:09 PM पांचवे ओवर में अल-अमीन की चौथी गेंद पर मेहदी हसन को कैच दे बैठे मयंक अग्रवाल, इस तरह 21 गेंदों में 14 रन बनाकर हुए आउट। पिंक बॉल से बांग्लादेश को मिली पहली सफलता।  

04:50 PM छक्का, पहले ओवर में अल-अमीन की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने मारा शानदार छक्का। 

बांग्लादेश पारी समाप्त 
04:37 PM 31वें ओवर में शमी ने अपनी तीसरी गेंद पर अबु जाएद को आउट करे बांग्लादेश की पारी का अंत किया. इस त्र मैच में इशांत शर्मा ने 5 जबकि शमी ने 2 और उमेश ने 3 विकेट लिए। 

04:33 PM  30वें ओवर में इशांत ने 5वीं गेंद पर नईम इस्लाम को बोल्ड करके अपने एक पारी में पांच विकेट पूरे किए। इस तरह 19 रन बनाकर नईम इस्लाम आउट हुए।  

04:22 PM 28वें ओवर में इशांत शर्मा की आखिरी गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में पुजारा को आसन सा कैच दे बैठे मेहदी हसन, इस तरह 8 रन बनाकर इशांत का चौथा शिकार बने मेहदी। इशांत अभी तक 11 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं।  

लिटन दास हुए मैच से बाहर उनकी जगह मेहदी हसन आए क्रीज पर 
04:07 PM एबादत हुसैन के आउट होने के बाद मेहदी हसन क्रीज पर आए जो कि टीम की प्लेइंग में शामिल थे. ऐसे में मेहदी को चोटिल हुए लिटन दास की जगह क्रीज पर भेजा गया है। 

इशांत शर्मा को मिली तीसरी सफलता 
03:46 PM 24वें ओवर में इशांत शर्मा की 5वीं गेंद पर बल्ला मिलाने के चक्कर में एबादत हुसैन क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह इशांत ने मैच में तीसरी सफलता हासिल की।

हेल्मेट तोड़ गेंदबाजी 

03:46 PM हेल्मेट में गेंद लगने के बाद लिटन दास रिटायर्ड हर्ट हो गये थे उनकी जगह बल्लेबाजी करने एबाद्त हुसैन उतरे हैं. हालाँकि भारतीय गेंदबाजी का कहर जारी है और शमी ने लंच के बाद अपनी पहली ही गेंद पर नईम इस्लाम को बाउंसर मारा जिससे उनके हेल्मेट में फिर दिक्कत आ गई है। 

लंच 
03:08 PM 22वें ओवर में इशांत की चौथी गेंद बल्लेबाज लिटन दास के हेल्मेट पर लगी, जिसके बाद लिटन ने लेग अम्पायर से बात करने के बाद लिटन ने बल्लेबाजी करने से मना कर दिया। हालांकि इसी बीच अम्पायर ने लंच घोषित कर दिया।  

छठा विकेट, साहा का शानदार कैच 
02:47 PM 20वें ओवर में इशांत शर्मा की चौथी बाहर जाती गेंद ने महमुदुल्लाह के बल्ले का किनारा लिया, जिसके बाद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने हवा में ड्राइव मारकर बेहतरीन कैच पकड़ा। इस तरह महमुदुल्लाह 6 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।  

स्पिन गेंदबाजी की हुई शुरुआत 

02:22 PM 19वें ओवर में कप्तान कोहली ने स्पिन गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा को थमाई गेंद उन्होंने दिए 5 रन। 

पांचवा विकेट 
02:22 PM 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमेश यादव ने हासिल की तीसरी सफलता, सलामी बल्लेबाज शादमान हसन को 29 रनों पर किया चलता। इस तरह बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन रवाना हो चुकी है।   

चौथा विकेट 
02:06 PM 12वें ओवर में मोहम्मद शमी को 5वीं गेंद को मुशफिकुर रहीम भांप नहीं पाए और शून्य बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। इस तरह शमी ने मैच में पहली सफलता हासिल की।   

एक ओवर के भीतर झटके दो विकेट 
01:55 PM 11वें ओवर में उमेश ने मैच को पलट कर रख दिया, पहली गेंद पर कप्तान मोमिनुल हक़ को शून्य पर जबकि तीसरी गेंद पर मिथुन को किया चलता। इस तरह बांग्लादेश को महज 17 रन के स्कोर पर 3 झके लग चुके हैं जिससे उबरना मुश्किल नजर आ रहा है। 

रिव्यु गंवाया
01:40 PM 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी की दूसरी गेंद पर भारत ने रिव्यु लिया मगर बल्ले का किनारा ना लगा होने के कारण बाल-बाल बचे शादमान हसन। भारत ने अपना एक रिव्यु गंवाया।  

पहला विकेट 
01:35 PM 7वें ओवर में इशांत शर्मा की गेंदों के सामने केस असहज महसूस कर रहे थे, जिसके चलते इशांत शर्मा की तीसरी अंदर आती गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो बैठे इमरुल कायस। 15 गेंदों में 4 रन बनाकर केस पवेलियन रवाना। 

01:28 PM बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुयी शुरुआत की, 7वें ओवर में इशांत शर्मा की पहली गेंद पर बाल-बाल बचे इमरुल कायस। 

01:00 PM बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम और इमरुल कायस मैदान में उतरे, पहल ओवर पिंक बॉल से इशांत शर्मा करा रहे हैं।

12:30 PM बांग्लादेश कप्तान मोमिनुल हक़ ने टॉस जीतने के बाद चुनी पहले बल्लेबाजी। 

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन:- शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (सी), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (डब्ल्यू), नईम हसन, अबू जैद, अल-अमीन हुसैन, एबादत हुसैन।

भारत प्लेइंग इलेवन:- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा।

12:27 PM  पिच रिपोर्ट 
पिच में 4 मिली मीटर का घास छोड़ा गया है, जिसके चलते पहले सेशन में बल्लेबाजी आसान होगी लेकिन जैसे-जैसे शाम होगी बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। इसलिए टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी लेना चाहेंगे दोनों कप्तान।  

12:20 PM, टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर के 12:30 बजे होगा।  

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

भारत:- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (w), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश:- शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (c), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (w), मेहदी हसन, तयाजुल इस्लाम, अबू जायद, एबादत हुसैन, मोसादेक हुसैन, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफ, मुस्तफ हसन।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement