Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दिल्ली की रणजी टीम के सलाहकार कोच होंगे लांस क्लूजनर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर लांस क्लूजनर को आगामी 2018-19 सत्र के लिए दिल्ली की रणजी ट्राफी टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया गया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: September 03, 2018 15:18 IST
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर लांस क्लूजनर - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर लांस क्लूजनर 

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर लांस क्लूजनर को आगामी 2018-19 सत्र के लिए दिल्ली की रणजी ट्राफी टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया गया है। दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास मुख्य कोच होंगे लेकिन क्लूजनर की नियुक्ति घरेलू टीमों के सहयोगी स्टाफ में निश्चित तौर पर सबसे अहम नियुक्ति है। 

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘लांस क्लूजनर 19 सितंबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय टूर्नामेंटों (विजय हजारे ट्राफी और देवधर ट्राफी) और फरवरी 2019 में होने वाले घरेलू टी20 टूर्नामेंट में डीडीसीए की रणजी टीम के क्रिकेट सलाहकार होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसकी भूमिका के तहत वह मुख्य कोच और टीम के अन्य कोचों के साथ सेवाएं देगा।’’ 

क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 49 टेस्ट में 1906 रन बनाने के अलावा 80 विकेट भी चटकाए। उन्होंने चार टेस्ट शतक जड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 64 रन देकर आठ विकेट चटकाना रहा। 

क्लूजनर एकदिवसीय प्रारूप में अधिक सफल रहे। उन्होंने 171 मैचों में 3576 रन बनाने के अलावा 192 विकेट हासिल किए। उन्होंने 1999 विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस बीच डीडीसीए ने विभिन्न आयु वर्ग की टीमों के कोचों की भी घोषणा की। 

टी आनंद अंडर 23 टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि हितेश जैन और रोबिन सिंह जूनियर को क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया गया है। अंडर 19 वर्ग में राजीव विनायक मुख्य कोच होंगे जबकि एनएस नेगी सहायक कोच और वी अरविंद गेंदबाजी कोच होंगे। 

अंडर 16 वर्ग में पंकज जोशी बल्लेबाजी कोच जबकि अरूण सिंह गेंदबाजी कोच होंगे। अंडर 14 वर्ग में प्रदीप चावला बल्लेबाजी कोच और जोगिंदर सिंह गेंदबाजी कोच होंगे। 

महिला चयन समिति की भी घोषणा की गई। अंजुम चोपड़ा, जया शर्मा और रेणुका दुआ सीनियर पैनल की सदस्य होंगी। जूनियर महिला समिति में अमिता शर्मा, रेशमा गांधी और वंदना गुप्ता शामिल हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement