Saturday, April 20, 2024
Advertisement

द्रविड़ का बड़ा बयान कहा, आलराउंडर की कमी के कारण हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया में जल्दी मिली जगह

पूर्व कप्तान और वर्तमान में अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में जगह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: December 27, 2017 19:33 IST
dravid, hardik- India TV Hindi
dravid, hardik

मुंबई: पूर्व कप्तान और वर्तमान में अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में जगह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ी आलराउंडर की कमी के कारण हार्दिक पंड्या ने बहुत जल्दी सीनियर टीम में अपनी जगह मज़बूत करने में सफल रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने ख़ास कौशल का अधिक से अधिक फायदा उठाने का श्रेय पाने के हक़दार हैं.

द्रविड़ ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ी आलराउंडर का होना भारतीय टीम के लिये हमेशा महत्वपूर्ण रहा है और पंड्या ने मौकों का पूरा फायदा उठाया है. निचले क्रम में करारे शाट जमाने में माहिर 24 वर्षीय पंड्या अच्छी तेज़ गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं और वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं. पंड्या ने 2016 में डेब्यू किया और उसके बाद 32 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश 35 और 23 विकेट लिये. इसके अलावा उन्होंने कुछ उपयोगी पारियां भी खेली हैं.

 
द्रविड़ ने अंडर-19 विश्व कप टीम की रवानगी से पहले संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हार्दिक अपने कौशल के कारण टीम में आया है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिन्होंने खुद को साबित किया है और वह ऐसा है जिसके पास यह विशिष्ट गुण है. जब आप भारत में तेज़ गेंदबाज़ी आलराउंडर होते हो तो फिर आपको चुनौती देने वाले कम होते हैं और यह वास्तविकता है.’’ 

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘अगर आप इस देश में बल्लेबाज या स्पिन गेंदबाज हो तो चुनौती कड़ी होती है क्योंकि आपको कई अन्य से प्रतिस्पर्धा करनी होती है। लेकिन तेज गेंदबाजी आलराउंडर को आप उंगलियों में गिन सकते हो कि कितने तेज गेंदबाजी आलराउंडर भारत में खेल रहे हैं.’’

अंडर-19 विश्व कप 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में खेला जाएगा.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement