Friday, April 26, 2024
Advertisement

कोलकता टेस्ट, डे 1, लंच: न्यूज़ीलैंड के नाम रहा पहला सत्र, झटके 57 पर 3 विकेट

कोलकता: तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने पहला सत्र अपने नाम किया। उसने भारत के तीन विकेट झटक लिए वो भी मात्र 57 रन पर। इस समय पुजारा

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: September 30, 2016 11:49 IST
Kohli- India TV Hindi
Kohli

कोलकता: तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने पहला सत्र अपने नाम किया। उसने भारत के तीन विकेट झटक लिए वो भी मात्र 57 रन पर। इस समय पुजारा (31) और अजंक्य रहाणे (2) क्रीज़ पर हैं। 

आज सुबह कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन शिखर धवन और मुरली विजय भारत को वो शुरुआत नहीं दिलवा सके जिसकी उनसे अपेक्षा थी। घायल राहुल की जगह टीम में आए धवन इस मौक़े को भुनाने से चूक गए। इस टेस्ट में केल रहे पास्ट बॉलर हेनरी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। धवन ने उनकी एक बाल को कट करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का भीतरी किनारा लेकर स्टंप पर लग गई। उस समय भारत और दवन दोनों का स्कोर एक था।

इसके बाद पुजारा ने विजय के साथ पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 28 के स्कोर पर एक बार फिर हेनरी ने विजय को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। विजय सिर्फ 9 रन ही बना सके। दो विकेट गिरने के बाद कोहली आए लेकिन उनका ख़राब फॉर्म यहां भी जारी रहा और बोल्ट ने उन्हें थर्ड स्लिप पर कैच करवा दिया। कोहली मात्र 9 रन का योगदान कर सके।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement