Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

जस्टिन लैंगर ने खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर को दिया अपना समर्थन

चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में वार्नर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन लैंगर का मानना है कि वह जल्द ही दमदार वापसी करेंगे।

IANS Reported by: IANS
Updated on: October 14, 2019 9:01 IST
डेविड वॉर्नर- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES डेविड वॉर्नर

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपना समर्थन दिया है। चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में वार्नर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन लैंगर का मानना है कि वह जल्द ही दमदार वापसी करेंगे।

आस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराकर एशेज का खिताब अपने पास रखा था। हालांकि, वॉर्नर पूरी सीरीज में केवल एक बार 11 के स्कोर को पर कर पाए थे और तीन बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

'क्रिकेट डॉट कॉट डॉट एयू' ने लैंगर के हवाले से बताया, "इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन खराब रहा, इसमें कोई शक नहीं है और वह भी इसे जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी क्षमता नहीं खोई है।"

लैंगर ने कहा, "वह एशेज शुरू होने से पहले विश्व कप और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मेरा अनुभव डेविड वार्नर के बारे में कहता है कि आप चैम्पियन खिलाड़ी को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। वह एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ओर वह भी इस बात को जानते हैं। अगर वो शेफिल्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो मुझे आश्चर्य होगा। उम्मीद है कि अपने खोए फॉर्म को पाकर इस गर्मी में होने वाली सीरीज में दमदार प्रदर्श्न करेंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement