Friday, April 26, 2024
Advertisement

बॉल टेंपरिंग विवाद में डैरल लेहमैन की छुट्टी के बाद जस्टिन लैंगर बने ऑस्ट्रेलिया के कोच

 पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर को आज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का तीनों प्रारूपों में मुख्य कोच बनाया गया और उन्होंने विवादों से घिरी टीम का बर्ताव सुधारकर खोया सम्मान वापिस पाने का वादा किया.

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: May 03, 2018 14:44 IST
Justin Langer- India TV Hindi
Justin Langer

सिडनी: पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर को आज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का तीनों प्रारूपों में मुख्य कोच बनाया गया और उन्होंने विवादों से घिरी टीम का बर्ताव सुधारकर खोया सम्मान वापिस पाने का वादा किया. लैंगर 22 मई से पदभार संभालेंगे और चार साल तक पद पर रहेंगे. इस दौरान दो एशेज श्रृंखलायें, एक विश्व कप और टी20 विश्व कप होना है. लैंगर ऐसे समय में पद संभाल रहे हैं जब बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं पूर्व कोच डेरेन लीमैन को भी पद छोड़ना पड़ा था.

 
लैंगर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से काफी अपेक्षायें हैं. हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी का बर्ताव अच्छा हो. यदि ऐसा हो गया तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे. हमें खोया सम्मान हासिल करना होगा. मेरी नजर में सम्मान से बढकर दुनिया में कुछ नहीं. प्रतिस्पर्धी होने और आक्रामक होने में अंतर से और हमें सावधानी बरतनी होगी. हमें महान क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी बनाने हैं. यह बहुत ज़रूरी है.’’ 

उन्होंने स्मिथ, वार्नर और कैमरन बेनक्रोफ्ट की वापसी की संभावनायें जाहिर करते हुए कहा, ‘‘हम सभी गलतियों से सीखते हैं. ये अच्छे बच्चे हैं और इनसे ऐसी गलती होना हैरानी की बात है. हम सभी गलतियां करते हैं. हमें उनकी मदद करके आस्ट्रेलियाइ्र क्रिकेट टीम के स्तर तक पहुंचाना होगा. इसके बाद वे वापसी कर सकते हैं.’’ 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘‘डेरेन लीमैन अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते थे तो हम नये कोच के बारे में सोच रहे थे. हमने कई नामों पर विचार किया और उसके बाद लैंगर का चयन किया गया.’’ 

अपने 20 साल के कैरियर में लैंगर ने 7500 से अधिक टेस्ट रन बनाये जिसमें 23 शतक शामिल है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement