Saturday, April 27, 2024
Advertisement

हेस्टिंग्स ने अपने ही साथी स्टीव ओकीफ को टीम में खिलाने पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेस्टिंग्स ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर ओकीफ को टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 06, 2017 20:58 IST
steve- India TV Hindi
steve

चटगांव: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर स्टीव ओकीफ को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न्यू साउथ वेल्स ने उन्हें बुरे व्यवहार के कारण निलंबित कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली।

ऑस्ट्रेलिया की चयनसमिति ने चोटिल खिलाड़ी जोश हेजलवुड के स्थान पर जॉन हॉलैंड की जगह ओकीफ को बांग्लादेश भेजा। हॉलैंड दौरे से पहले डरविन में लगाए गए शिविर में शामिल थे। हेस्टिंग्स ने कहा, "मुझे जॉन हॉलैंड के लिए बुरा लग रहा है।" हेस्टिंग्स ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हॉलैंड ने बीते कुछ सालों में जैसा प्रदर्शन किया है, उससे अधिक कुछ करने की जरूरत है। सच में नहीं पता कि चयनकर्ता, अगर कुछ कहते होंगे तो उनसे क्या कहते होंगे? हॉलैंड का टीम में न  अविश्वसनीय है।

हेस्टिंग्स ने कहा, "स्टीव ओकीफ मेरी शादी में 'बेस्ट मैन' थे, इसलिए वह मुझे प्रिय हैं। लेकिन मेरा मानना है कि वह टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं। उन्हें एनएसडब्ल्यू ने निलंबित कर दिया था और वह अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेल रहे हैं। यह रोचक बात है।"

ओकीफ को पिछले साल एनएसडब्ल्यू टूर्नामेंट और इस साल सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में एक महिला क्रिकेट खिलाड़ी के साथ बुरे व्यवहार के कारण निलंबित कर दिया गया था। हेस्टिंग्स ने कहा, "वह ज्यादा कुछ करते हुए टीम में नहीं गए हैं। बिना किसी तैयारी के किसी को टीम में शामिल किए जाना बड़ी बात है।" ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश में पहला टेस्ट मैच हार गई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement