Thursday, April 25, 2024
Advertisement

'विजय शंकर अपनी टेक्निक सुधार लो', यॉर्कर से चोटिल करने के बाद शंकर से बोले बुमराह

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सभी फॉर्मट में अपनी गेंदबाजी और भारतीय टीम के साथ अपने अनुभवों के बारे में बात की। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 03, 2019 16:35 IST
'विजय शंकर अपनी टेक्निक सुधार लो', यॉर्कर से चोटिल करने के बाद शंकर से बोले बुमराह- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES 'विजय शंकर अपनी टेक्निक सुधार लो', यॉर्कर से चोटिल करने के बाद शंकर से बोले बुमराह

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर आराम कर रहे हैं। भारत के अगले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विदेश दौरे से पहले बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे से टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि वे वनडे सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। इस टेस्ट सीरीज से भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सभी फॉर्मट में अपनी गेंदबाजी और भारतीय टीम के साथ अपने अनुभवों के बारे में बात की। बुमराह ने क्रिकेटनेक्स्ट को बताया, "सबसे अच्छी बात यह है कि एक टीम के रूप में हम एक एक साथ खेलकर खुश हैं। शुरुआत मेरे लिए अच्छी रही है, लेकिन सफर अभी लंबी है।"

बुमराह के पास एक खास गेंदबाजी एक्शन है जिसे अब दुनिया भर में सभी बच्चे उनको फॉलो करते हैं। हालांकि, उनकी अविश्वसनीय सफलता कई ऐसे गेंदबाजों के चलते आई है जिन्हें वे तमाम उम्र फॉलो करते रहे हैं। अपने खास ऐक्शन के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा, “एक बच्चे के रूप में, मैं टीवी पर बहुत क्रिकेट देखता था और दुनिया के सभी टॉप गेंदबाजों के गेंदबाजी एक्शन को फॉलो करने की कोशिश करता था। इसलिए हर रोज जब मैं खेलने के लिए बाहर गया तो यह एक नया गेंदबाजी एक्शन आजमाता था। मुझे सबसे अच्छा लगता है जब बच्चे आपके गेंदबाजी एक्शन को फॉलो करते हैं क्योंकि मैं ऐसा तब करता था जब मैं बड़ा हो रहा था।"

भारत के 2019 विश्व कप से बाहर होने के कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक 70 वर्षीय महिला बुमराह की गेंदबाजी की नकल करती दिख रही थीं। इस पर बुमराह ने कहा, “उस वीडियो ने सच में मेरा दिन बना दिया। हम टफ वर्ल्ड कप कैम्पेन के बाद भारत वापस आ रहे थे। लेकिन यह वीडियो देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई।” 

बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। विश्व कप के दौरान उन्होंने विजय शंकर को अपनी यॉर्कर से चोटिल कर दिया था जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप से ही बाहर होना पड़ा था। बुमराह ने उस समय विजय शंकर के साथ हुई अपनी मजेदार बातचीत को शेयर किया। बुमराह ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी लेकिन आप सोचिए कि कोई भी बल्लेबाज को यह नहीं कहता है कि वह गेंद को जोर से न मारे। मैंने इसके बारे में शंकर से बात की है और मैंने उसे बताया कि उसे अपनी टेक्निक के कुछ पहलुओं को सुधारने की जरूरत है।” 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement