Saturday, April 20, 2024
Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड ने की टेस्ट टीम की घोषणा, जेम्स एंडरसन की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने टेस्ट टीम की घोषणा कर दी । टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है।

IANS Edited by: IANS
Published on: December 07, 2019 19:03 IST
James Anderson, Mark Wood, Jonny Bairstow, Sports, Cricket, England, England Cricket, England vs Sou- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES James Anderson

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है। एंडरसन एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। तब से वह चोट से उबर रहे थे और इसी कारण न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेले थे। 

एंडरसन के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड की भी टीम में वापसी हुई है। बेयरस्टो को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में जगह नहीं मिली थी। वहीं वुड विश्व कप के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। वुड को बाएं घुटने में चोट लगी थी।

वहीं, न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए लंकाशायर के तेज गेंदबाज शाकिब महमूद को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम के चयन पर मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, "एंडरसन और वुड की वापसी से शाकिब को दुर्भाग्यवश टीम से बाहर जाना पड़ा है। यह हालांकि पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वुड शुरुआती मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। वह टीम के साथ रहेंगे और मेडिकल स्टाफ के साथ रिहैब करते रहेंगे। उनकी वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं।"

अपने घर में एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच बॉक्सिंग डे से शुरू होगा जो सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेगी।

इंग्लैंड टेस्ट टीम: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रोले, सैम कुरैन, जोए डेनले, जैक लीच, मैट पार्किं सन, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement