Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

"टीम के लिए योगदान देना बहुत बड़ी बात" T20I में पहला शतक जड़ने पर बोले वॉर्नर

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर का मानना है कि उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे भी बड़ी बात टीम की जीत में योगदान है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: October 28, 2019 9:16 IST
"टीम के लिए योगदान देना...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES "टीम के लिए योगदान देना बहुत बड़ी बात" T20I में पहला शतक जड़ने पर बोले वॉर्नर

एडिलेड| क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर का मानना है कि उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे भी बड़ी बात टीम की जीत में योगदान है। वॉर्नर ने रविवार को यहां श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली और टी-20 में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए।

वार्नर के दमदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रनों से करारी से शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है जबकि श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार है।

वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, "टीम में अपना योगदान देने और उसे शानदार स्थिति में पहुंचाने का बहुत ज्यादा मतलब है। यह एक बड़ी उपलब्धि थी लेकिन बोर्ड पर शानदार स्कोर लगाना अच्छा था क्योंकि आस्ट्रेलिया में बड़े लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से मुश्किल होता है।"

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी।

उन्होंने कहा, "आप यह भूल जाते हैं कि कार्यक्रम वास्तव में कितना व्यस्त है। ऑस्ट्रेलिया में आपको हमेशा अच्छा सपोर्ट मिलता है। लोग आते हैं और मैच देखते हैं, इससे हम रोमांचित होते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement