Friday, May 03, 2024
Advertisement

नो बॉल विवाद पर बोले रोहित शर्मा- अंपायरों की गलती खेल के लिए अच्छी नहीं

दरअसल, बेंगलोर की पारी का आखिरी ओवर लसिथ मलिंगा डाल रहे थे और उनके ओवर की आखिरी गेंद नो-बॉल दिख रही थी लेकिन अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और मुंबई को पहली जीत मिल गई।  

IANS Reported by: IANS
Published on: March 29, 2019 18:29 IST
नो बॉल विवाद पर बोले रोहित शर्मा- अंपायरों की गलती खेल के लिए अच्छी नहीं- India TV Hindi
Image Source : AP नो बॉल विवाद पर बोले रोहित शर्मा- अंपायरों की गलती खेल के लिए अच्छी नहीं

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गुरुवार को हुए मैच की आखिरी गेंद पर एस.रवि के गलत निर्णय के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अंपायरों की गलती खेल के लिए अच्छी नहीं है।

दरअसल, बेंगलोर की पारी का आखिरी ओवर लसिथ मलिंगा डाल रहे थे और उनके ओवर की आखिरी गेंद नो-बॉल दिख रही थी लेकिन अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और मुंबई को पहली जीत मिल गई।

रोहित ने कहा, "मैदान से बाहर आने के बाद मुझे इस बारे में पता चला। किसी ने मुझसे कहा कि वह नो-बॉल थी। इस तरह की गलतियां क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं हैं, यह सीधी सी बात है। उससे एक ओवर पहले बुमराह की गेंद भी वाइड नहीं थी। यह मैच के नतीजे बदलने वाले क्षण होते हैं, ऊपर टीवी भी है और उन्हें देखना होगा कि क्या हो रहा है। यह आसान सी बात है।"

उन्होंने कहा, "खिलाड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। वह सिर्फ जाकर हाथ मिला सकते थे क्योंकि वो मैच की आखिरी गेंद थी। यह देखना दुखद है और मुझे उम्मीद है कि वे अपनी गलती सुधारेंगे जैसे हम अपनी सुधारते हैं।" मुंबई का अगला मैच शनिवार को पंजाब के खिलाफ होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement