Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL 2019, MI vs SRH: सुपर ओवर में हार के बाद विलियम्सन का छलका दर्द, कह डाली ये बड़ी बात

मुंबई की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में भी कामयाब रही। मनीष पांडे (71 नाबाद) और मोहम्मद नबी (30) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 03, 2019 15:27 IST
केन विलियम्सन- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM केन विलियम्सन, सनराइजर्स हैदराबाद 

मुंबई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक करीबी मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उन्हें दुख है कि उनकी टीम सुपर ओवर में नहीं जीत पाई।

मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 162 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद भी छह विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां मेहमान हैदराबाद टीम को हार झेलनी पड़ी। 

मुंबई की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में भी कामयाब रही। मनीष पांडे (71 नाबाद) और मोहम्मद नबी (30) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "मैंने पहले भी कई सुपर ओवर का अनुभव किया है और उस समय भी मुझे हार झेलनी पड़ी थी। मनीष एवं नबी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें जीत के करीब ले गए। पहला हाफ हमारे लिए बेहतरीन रहा क्योंकि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। बस हम मैच जीत नहीं पाए।"

इसके आगे विलियम्सन ने कहा, "यह देखकर दुख हुआ कि हमें हार झेलनी पड़ी।"

सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम ने आठ रन बनाए और राशिद खान से गेंदबाजी कराई, लेकिन वे अपनी टीम की हार टाल नहीं सके। जिस पर कप्तान विलियम्सन ने कहा, "हम देख रहे थे कि सुपर ओवर में कितने रन बना सकते हैं। जब हमने महज आठ रन बनाए तो हमने राशिद को चुना। वह हर चीज में विश्व स्तरीय हैं इसलिए हमने सोचा कि उनसे गेंदबाजी कराना सही होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement