Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL 2019: आंद्रे रसेल से हमेशा उम्मीद रखना सही नहीं : दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाल आंद्रे रसेल से हमेशा अच्छी पारी की उम्मीद करना सही नहीं है।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 06, 2019 20:09 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाल आंद्रे रसेल से हमेशा अच्- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाल आंद्रे रसेल से हमेशा अच्छी पारी की उम्मीद करना सही नहीं है।

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाल आंद्रे रसेल से हमेशा अच्छी पारी की उम्मीद करना सही नहीं है। कोलकाता को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने अंतिम लीग मैच में मंबई इंडियंस के हाथों नौ विकेट से हारकर लीग से बाहर हो जाना पड़ा। कार्तिक ने मैच के बाद कहा, "पहले छह ओवर गुजर जाने के बाद हम लय हासिल नहीं कर पाए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम मुसीबत में पड़ती गई।" 

उन्होंने रसेल को ऊपर न भेजे जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, "आंद्रे रसेल के पास ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका था लेकिन हर बार उनसे उम्मीद रखना सही नहीं है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया।" 

कार्तिक ने अपने प्रशंस्कों को भरोसा दिलाया कि टीम अगले सीजन में अपने प्रदर्शन में शानदार सुधार करेगी। उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह अच्छा सीजन नहीं रहा। कई सारे ऐसे क्षेत्र है, जहां हमें सुधार करने की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि अगले साल हम मजबूती से वापसी करेंगे।" 

दूसरी तरफ इस जीत से शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन करने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की सामूहिक प्रयास की सराहना की है। रोहित ने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि हम टीम प्रयासों से जीते। हम कुछ खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं रहे। जरूरत पड़ने पर सभी ने योगदान दिया।" 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement