Friday, March 29, 2024
Advertisement

IPL 2019: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

आईपीएल के मौजूदा सत्र में 27 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर लगातार छठा अर्धशतक जड़ने से चूक गए। इसके बावजूद वॉर्नर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 28, 2019 11:51 IST
डेविड वॉर्नर आईपीएल 2019- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM डेविड वॉर्नर आईपीएल 2019

आईपीएल के 12वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का शानदार प्रदर्शन जारी है। आईपीएल के मौजूदा सत्र में 27 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर लगातार छठा अर्धशतक जड़ने से चूक गए। इसके बावजूद वॉर्नर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। डेविड वॉर्नर ने मेजबान राजस्थान के खिलाफ 32 गेंदों में 37 रन की पारी खेली और आईपीएल के इतिहास में लगातार 3 सीजन 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए। इससे पहले वॉर्नर हैदराबाद की ओर से 2016 और 2017 में भी ये कमाल दिखा चुके हैं।

बता दें कि बैन के कारण उन्हें आईपीएल ​के पिछले सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल में सबसे पहले लगातार 3 सीजन 600 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा क्रिस गेल ने किया था। गेल ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 2011, 2012 और 2013 में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1 से ज्यादा बार आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें सीजन में डेविड वॉर्नर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वॉर्नर इस सीजन 11 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 611 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 67.88 और स्ट्राईक रेट 143 का रहा है। साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के साथ ही वॉर्नर का बल्ला आग उगल रहा है। पिछले पांच सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

वॉर्नर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही हैदराबाद साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। इस सीजन हैदराबाद ने 11 मैच खेले है जिसमें उसे 5 जीत मिली है और 6 हार का सामना करना पड़ा है। पाइंट टेबल में हैदराबाद 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement