Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

गुप्टिल की घायल रॉस टैलर की जगह न्यूजीलैंड टीम में वापसी

अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चोटिल रॉस टेलर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

IANS Reported by: IANS
Published on: March 19, 2018 16:53 IST
Guptill- India TV Hindi
Guptill

वेलिंग्टन: अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चोटिल रॉस टेलर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टेलर को वनडे सीरीज में जांघ में चोट लग गई थी। हालांकि वह धीरे-धीरे उनकी चोट में सुधार हो रहा है।

गुप्टिल ने अक्टूबर-2016 भारत दौरे के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है। गुप्टिल ने पहले भी कहा था कि वह अपने टेस्ट करियर में दोबारा जान फूंकने के लिए मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गुप्टिल के हवाले से लिखा, "मुझे ऑकलैंड के लिए कुछ मैच खेलने हैं तो उम्मीद है कि मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकूं और चोट से मुक्त रह सकूं।" उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलनी हैं। मुझे ऑकलैंड में कुछ रन करने होंगे उसके बाद मैं फैसला लूंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं देखूंगा।"

वहीं चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा, "हमने अंतिम जगह के लिए अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प रखा है। गुप्टिल ने हाल ही में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है तो वह हमारे लिए कई जगहों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement