Thursday, March 28, 2024
Advertisement

हॉकी रैंकिंग: जर्मनी को पछाड़कर 5वें स्थान पर भारत

एफआईएच की जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की टीम को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल किया है। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 17, 2018 18:07 IST
भारतीय हॉकी टीम- India TV Hindi
भारतीय हॉकी टीम

लुसाने (स्विट्जरलैंड): एफआईएच की जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की टीम को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल किया है। जर्मनी एक स्थान नीचे फिसलते हुए अब विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी की खिताबी विजेता ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार है। 

इस रैंकिंग में अर्जेंटीना की टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे दूसरे और बेल्जियम तीसरे स्थान पर है। चैम्पियंस ट्रॉफी के 2018 सीजन की मेजबान नीदरलैंड्स चौथे स्थान पर है। 

हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने पांचवां स्थान हासिल कर लिया है, जर्मनी एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया है। 

इसके अलावा, टॉप-10 टीमों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम सातवें, स्पेन आठवें, न्यूजीलैंड नौवें और आयरलैंड 10वें स्थान पर बरकरार है। 

एफआईएच हॉकी की नई रैंकिंग सितम्बर में हॉकी सीरीज ओपन के समापन के बाद जारी की जाएगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement