Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

BCCI अधिकारी की लापरवाही से वेस्टइंडीज दौरे पर मुसीबत में फंसी भारतीय महिला टीम

तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दैनिक भत्ता नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।

IANS Edited by: IANS
Published on: October 31, 2019 13:28 IST
Indian women's cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Indian women's cricket team

तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय महिला टीम दैनिक भत्ता नही मिलने के कारण वेस्टइंडीज में फंस गई, जिसके बाद आनन फानन बीसीसीआई के अधिकारी हरकत में आए और टीम के खाते में पैसे जमा कराए।

महिला क्रिकेट के प्रभारी सबा करीम के रवैए के कारण टीम के खिलाड़ियों को बिना भत्ते के कारण सीरीज खेलने जाना पड़ा तो वहीं नए अधिकारियों ने बुधवार को जल्द से जल्द खिलाड़ियों के खाते में राशि जमा कराकर परेशानी को हल निकाला।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "सीओए के तहत काम को लेकर बहुत अच्छी बातें हुई और उसके बावजूद हमें ऐसा दिन देखना पड़ा जब हमारी लड़कियां बिना पैसों के विदेशी सरजमी पर मौजूद थीं। इसका कौन जि़म्मेदार है? यदि पूरी वित्तीय प्रक्रिया 18 सितंबर को शुरू की गई थी, तो दस्तावेजों के पूरा होने में 24 अक्टूबर तक का समय क्यों लगा? अगर यह नए पदाधिकारियों ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो हम लड़कियों को बिना भत्ते के संघर्ष करते हुए देखते।"

एक अन्य अधिकारी ने कहा, "यदि मेरी गणना सही है, तो अनुमति लेने के लिए करीम को 23 सितंबर को पहला मेल भेजा गया था। उन्हें 25 सितंबर को रिमाइंडर भेजा गया और दूसरा रिमाइंडर 24 अक्टूबर को भेजा गया। अखिरकार उन्होंने सीएफओ से आज्ञा लेने के लिए उन्हें एक ईमेल भेजा। क्या यहीं वह पेशेवर सेट-अप है जिसके बारे में सीओए समय-समय पर बात करता है?"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement