Saturday, April 20, 2024
Advertisement

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

श्रीलंका के खिलाफ अगले माह होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई।

IANS Reported by: IANS
Updated on: August 23, 2018 19:11 IST
मिताली राज-हरमनप्रीत कौर- India TV Hindi
Image Source : PTI मिताली राज-हरमनप्रीत कौर

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ अगले माह होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 11 और 13 सितंबर को गाले में पहला और दूसरा वनडे जबकि 16 सितंबर को काटुनायके में मेजबान श्रीलंका से तीसरा वनडे मैच खेलेगी। (इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

वनडे सीरीज के लिए महिला टीम- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, पुनम राउत, दीप्ति शर्मा, डी हेमलता, जेमिमाह रोड्रिग्यूज, वेदा कृष्णामूर्ति, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, शिखा पांडे। 

भारतीय टीम को इसके बाद 19 से 25 सितंबर तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 

टी-20 सीरीज के लिए टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमाह रोड्रिग्यूज, दीप्ति शर्मा, डी हेमलता, अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राधा यादव, अरुणधती रेड्डी, शिखा पांडे, मानसी जोशी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement