Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला, शनिवार को भिड़ेंगी दोनों टीमें

श्रीलंका में आज से अंडर-19 यूथ एशिया कप का आगाज हो रहा है जिसमें पहले दिन भारत की भिड़ंत कुवैत से होनी है। वहीं, पाकिस्तान का मुकाबला पड़ोसी अफगानिस्तान से हो रहा है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 05, 2019 12:51 IST
india vs pakistan- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES एक बार फिर देखने को मिलेगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इस दिन होगी भिड़ंत

श्रीलंका में आज से अंडर-19 यूथ एशिया कप का आगाज हो रहा है जिसमें पहले दिन भारत की भिड़ंत कुवैत से होनी है। वहीं, पाकिस्तान का मुकाबला पड़ोसी अफगानिस्तान से हो रहा है।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत को इस बार भी एशिया कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। साल 1989 में शुरू हुए एशिया कप में रिकॉर्ड 6 बार भारतीय टीम अब तक चैंपियन बन चुकी है। हालांकि 2012 में भारत को ये कप पाकिस्तान के साथ साझा करना पड़ा था।

इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 7 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय अंडर-19 टीम ध्रुव चंद जुरेल की कप्तानी में उतर रही है।

गौरतलब है कि अंडर-19 यूथ एशिया कप में कुल 8 टीमें भाग ले रही है। इनमें मेजबान श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कुवैत, बांग्लादेश, नेपाल और यूएई शामिल हैं। इन टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है।

ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और कुवैत शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और यूएई को रखा गया है। अंडर-19 यूथ एशिया कप का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर, शनिवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

अंडर-19 यूथ एशिया के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है:- ध्रुव चंद जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), सुवेदार पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शास्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करन लाल, अथर्व अंकोलेकर, पंकज यादव, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement