Thursday, April 25, 2024
Advertisement

INDvsWI: कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर सकते हैं रविंद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी की रविवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 21, 2018 11:02 IST
रविंद्र जडेजा- India TV Hindi
Image Source : AP रविंद्र जडेजा

गुवाहाटी। भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी की रविवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। माना जा रहा है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले विश्वकप की तैयारियों को परखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप से पहले भारत 18 वनडे मैच खेलेगा। पहले मैच के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपने स्पिन से कमाल करने के लिए तैयार हैं। हालांकि रविंद्र जडेजा को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। जडेजा ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

यही नहीं अगर रविंद्र जडेजा पूरी सीरीज में खेलते हैं तो वे महान कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका होगा। जडेजा इस मामले में दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं।

विकटों की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 19 वनडे मैच खेलते हुए कुल 29 विकेट चटकाए हैं। वहीं कपिल देव के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 मैचों में 43 विकेट हैं। ऐसे में विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ने के लिए जडेजा को 15 विकेट की जरूरत है। यही नहीं कपिल देव से पहले जडेजा अनिल कुंबले (41) और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि सीरीज 5 मैचों की है और जडेजा फॉर्म में हैं। माना जा रहा है कि जडेजा कपिल देव के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement