Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Ind vs Wi: सबीना पार्क का विकेट था काफी चुनौती भरा- मयंक अग्रवाल

वहीं, रखीम के बारें में आगे अग्रवाल ने कहा, "उन्हें बाकी स्पिनर्स की तुलना में काफी अधिक बाउंस मिलता है, जिससे वो विकेट लेने का प्रयास करते हैं।"

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 31, 2019 7:48 IST
Mayank Agarwal, Team India- India TV Hindi
Image Source : BCCI Mayank Agarwal, Team India

टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे पर अंतिम व सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जमैका के सबीना पार्क में खेल रही है। जिसमे भारत ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर पहले दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।

जमैका की हरियाली (घास से भरी)  पिच  पर बल्लेबाजी करते हुए मयंक ने 117 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में हरी पिच पर मयंक शुरू  काफी संघर्ष करते नजर आए, जिस पर उनका मानना है कि पिच और परिस्थिति सभी गेंदबाजी के काफी अनुकूल थी जिसमें खेलना काफी कठिन था।

मयंक ने मैच के बाद हुई प्रेसवार्ता में कहा, "काफी चुनौतीपूर्ण विकेट था। मैंने सोचा था कि पहले सेशन के बाद गेंद थोड़ा कम स्विंग करेगा। रोच और होल्डर अच्छी जगह पर गेंद को टिप्पा दे रहे थे। यहाँ नमी थी और गेंद स्विंग हो रहा था।"

मैच में पहले दिन भारत के पांच विकेट गिरे, जिसमें तीन विकेट वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने चटकाए। ऐसे में होल्डर की तारीफ करते हुए मयंक ने कहा, "मेरे ख्याल से वो शानदार जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे, वो आपको जरा सी भी मारने की जगह नहीं दे रहे थे। वह काफी टाइट लेंथ और सटीक जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे। इसमें सबसे ख़ास कि वो एक भी ढीली गेंद नहीं डाल रहे थे।"

इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से विश्व क्रिकेट के सबसे वजनी 140 किलो के रखीम कोर्नवाल ने पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के सबसे दमदार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बनाया। ऐसे 6 फीट 5 इंच के इस क्रिकेटर के बारे में मयंक ने कहा, "रखीम लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। वो भी अच्छी लेंथ के साथ अच्छी जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे। मैंने सोचा उनके खिलाफ स्कोर करना आसान नहीं है। मुझे और कोहली को लगा की हमें पिच पर समय देना चाहिए जो कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण था। जिससे हम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर की तरफ बढ़ पाए।"

वहीं, रखीम के बारें में आगे अग्रवाल ने कहा, "उन्हें बाकी स्पिनर्स की तुलना में काफी अधिक बाउंस मिलता है, जिससे वो विकेट लेने का प्रयास करते हैं।"

मैच में एक समय टीम इंडिया के सिर्फ 46 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद कप्तान विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के बीच 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जिस पर मयंक ने कहा, "लंच से पहले हमने धीरे-धारे पिच पर समय बिताया और उसके बाद कोहली ने कमाल के शॉट्स खेलें। उनके साथ खेलना काफी शानदार रहता है।"

पहले दिन के अंत तक विकेट पर हनुमां विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं। ऐसे में जब मयंक से पहले दिन के स्कोर 264 के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम काफी मजबूत स्थित में हैं। ऐसे हरी घास वाले विकेट पर आपने पूरे दिन में सिर्फ 5 विकेट गंवाए ये काफी शानदार है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement