Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Ind vs Wi: बुमराह की घातक गेंदबाजी के कायल हुए युवराज सिंह, कही ये बड़ी बात

जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की ऐतिहासिक पहली टेस्ट हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 02, 2019 13:16 IST
Japrit Bumrah, Fast Bowler Team India- India TV Hindi
Image Source : AP Japrit Bumrah, Fast Bowler Team India

टीम इंडिया के विश्वकप 2011 की जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह भी वेस्टइंडीज में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए कहा की ऐसे गेंदबाज युगों में एक बार आते हैं। 

वेस्टइंडीज के जमैका स्थित सबीना पार्क में टीम इंडिया दूसरा व सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेल रही है। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की ऐतिहासिक पहली टेस्ट हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत में बुमराह की चर्चा जोरो पर है। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में वो हैट्रिक लेने वाले हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। 

ऐसे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए साक्षात्कार में युवराज सिंह ने बुमराह की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, " बुमराह का स्तर कमाल  का है। ऐसे गेंदबाज युगों में आते हैं। मैंने उसे पहली बार रणजी ट्राफी में मोहाली में खेला था। उस समय बहुत से लोगों ने उसके अजीबो-गरीब एक्शन पर सवाल उठाते हुए कह था कि क्या ये टेस्ट क्रिकेट के लिए सही है। आज उसने अपने सभी आलोचकों को शांत कर दिया है। इस समय वो सबसे आगे है।"

बता दें की बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू छले साल 2018 में साउथ अफ्रीका में किया था। जिसके बाद से वो लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इतना ही नहीं वो साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और उसके बाद वेस्टइंडीज में एक टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 0 की औसत से 55 विकेट शामिल है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement