Friday, March 29, 2024
Advertisement

केरल पहुंचे विराट कोहली ने लिखा भावुक संदेश, राज्य की खूबसूरती पर फिदा हुआ कैप्टन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। चार मैचों के बाद हालांकि भारत 2-1 से आगे है

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 31, 2018 19:34 IST
टीम इंडिया का केरल में पारंपरिक अंदाज में स्वागत- India TV Hindi
Image Source : @KADAKAMPALLI/TWITTER टीम इंडिया का केरल में पारंपरिक अंदाज में स्वागत

तिरुवनंतपुरम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। चार मैचों के बाद हालांकि भारत 2-1 से आगे है, लेकिन गुरुवार को होने वाला आखिरी मैच अगर वेस्टइंडीज के नाम रहता है तो सीरीज का नतीजा ड्रॉ रहेगा। इस लिहाज से वेस्टइंडीज पूरी कोशिश में होगी कि ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच उसके नाम रहे और वह हारने वाली टीम न कहलाए। इस कड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमें केरल पहुंच गईं हैं। 

दरअसल ये मैच केरल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हाल ही में आई भयानक बाढ़ के बाद केरल में जीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। कप्तान विराट कोहली ने केरल की खूबसूरती और वहां मिले स्वागत के बाद एक स्पेशल नोट भी लिखा। उन्होंने लोगों से केरल घूमने आने की अपील की। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नोट में लिखा, 'मुझे यहां आना बहुत पसंद और इस पूरे राज्य की ऊर्जा बहुत प्रभावित करती है। मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि यहां की ऊर्जा और गॉड्स ओन कंट्री (केरल पर्यटन का टैगलाइन) को महसूस करने के लिए आएं। केरल फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इस शानदार जगह को शुक्रिया, मैं यहां जब भी आता हूं बहुत आनंद महसूस करता हूं। प्यार और शुभकामनाएं... विराट कोहली।' 

बीसीसीआई ने भी मंगलवार को कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की थीं। इसमें उसने टीम इंडिया का पारंपरिक अंदाज में स्वागत करने के लिए केरल के शहरवासियों का शुक्रिया अदा किया था। इसके अलावा केरल के पर्यटन मंत्री ने कोहली का शुक्रिया अदा करते हुए उनका नोट ट्विटर पर शेयर किया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement