Friday, April 26, 2024
Advertisement

India vs West Indies : मैच के बाद कप्तान कोहली ने टीम की इस चीज को बताया हार का जिम्मेदार

इस हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि अगर कैच छोड़ोगे तो भुगतान तो करना पड़ेगा ही।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 08, 2019 23:04 IST
India vs West Indies 2nd T20I, Virat Kohli, Shivam Dube, Lendl Simmons, Thiruvananthapuram- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE India vs West Indies 2nd T20I Virat Kohli Shivam Dube Lendl Simmons Thiruvananthapuram

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और भारत को 170 रनों पर रोक दिया। इसके बाद सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और सीरीज 1-1 से बरबार की। इस हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि अगर कैच छोड़ोगे तो भुगतान तो करना पड़ेगा ही।

इस मैच में भारतीय टीम ने कई कैच छोड़े, पावरप्ले के दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने सिमंस का कैच छोड़ा जो उनपर काफी भारी पड़ा। मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि 'अगर आप इसी तरह की फील्डिंग करोगे तो किसी भी टोटल को डिफेंड नहीं किया जा सकता। गेंदबाजी में हमने अच्छा किया पहले चार ओवर हमने काफी अच्छे डाले, लेकिन अगर आप ऐसे कैच छोड़ोगे तो उसकी कीमत तो आपको चुकानी होगी।'

2018 से लेकर अब तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 8 मैच हारे हैं। इस अंकड़े पर विराट कोहली ने कहा 'पहले बल्लेबाजी करना हमारी कमजोरी है, नंबर काफी कुछ बयां करते हैं और मैच के दौरान कई चीजें अच्छी नहीं रही। आप आखिरी 4 ओवर में 40-40 रन की उम्मीद करते हो ना कि 30 रन की।'

वहीं भारत के लिए पहली बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दूबे की तारीफ में विराट कोहली ने पुल बांधे और बताया कि क्यों उन्हें नंबर 3 पर भेजा गया था। विराट कोहली ने कहा 'विंडीज ने शुरुआत में स्पिनर्स का इस्तेमाल किया और पिच धीमी थी तो हमने दूबे को इस्तेमाल करने का सोचा। हमारी सोच रही रही और दूबे ने शानदार अर्धशतक बनाया। दूबे की पारी काफी शानदार थी।'

वहीं कप्तान कोहली से जब सुपमैन कैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे कैच फंसते हैं। कोहली ने कहा 'ये उन कैचों में से हैं जो हाथों में फंसते हैं। ऐसे में आपको दोनों हाथों को सामने की तफर फैलाकर कूदना होता है। पिछले मैच में मैंने कैच एक हाथ से पकड़ने का प्रयास किया था।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement