Friday, March 29, 2024
Advertisement

विकेटकीपरों ने पकड़े इतने कैच कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में बन गया ये 'विश्व रिकॉर्ड'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 25, 2018 20:20 IST
पार्थिव पटेल- India TV Hindi
पार्थिव पटेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज कई मायनों में अहम रही। इस सीरीज में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। तो वहीं इस सीरीज में विश्व रिकॉर्ड भी बन गया। जी हां, तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन तक दोनों टीमों के विकेटकीपर ने मिलकर कुल 9 कैच पकड़े। इसके साथ ही इस सीरीज में अब तक दोनों टीमों के विकेटकीपरों ने मिलकर कुल 34 कैच पकड़ लिए हैं, जो कि तीन या इससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में एक विश्व रिकॉर्ड है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2016/17 में खेली गई टेस्ट सीरीज में बना था। उस सीरीज में दोनों टीमों के विकेटकीपरों ने मिलकर कुल 33 कैच पकड़े थे। लेकिन अब तक इस सीरीज में दोनों टीमों के विकेटकीपरों ने मिलकर 34 कैच पकड़ लिए हैं। 

इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर ढेर कर दी। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 7 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम आमला को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और उन्होंने (61) रनों की पारी खेली। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement