Friday, April 26, 2024
Advertisement

इस मामले में रवि शास्त्री और विराट कोहली के बीच दिखे मतभेद

भारतीय टीम केपटाउन और सेंचुरियन में हार के साथ सीरीज गंवा चुकी है। अब तीसरा टेस्ट उसके लिए लाज की लड़ाई बना हुआ है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 24, 2018 12:19 IST
रवि शास्त्री और विराट...- India TV Hindi
रवि शास्त्री और विराट कोहली

जोहानिसबर्ग: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज यहां उन बातों को खारिज किया कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कम तैयारियों के साथ आयी थी। कोहली का यह बयान टीम के कोच रवि शास्त्री के उस बयान के उलट है जिसमें शास्त्री ने कहा था कि टीम को यहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिये कम से कम दस दिन पहले आना चाहिये था। 

भारतीय टीम केपटाउन और सेंचुरियन में खेले गये पहले दो टेस्ट मैच हार कर पहले ही सीरीज गंवा चुकी हैं। आखिरी और तीसरे मैच से पहले कोहली ने कहा,‘‘ मैं निजी तौर पर ऐसा नहीं मानता हूं कि हम सीरीज शुरू होने से पहले तैयार नहीं थे। मैं टेस्ट सीरीज गवांने के बाद यहां बैठ कर ऐसी दलील नहीं दूंगा। हमारे पास तैयारियों के लिये एक हफ्ते का समय था, पूरी तरह से कहूं तो पांच दिन क्योंकि एक दिन यात्रा में निकला।’’ 

कोहली ने कहा,‘‘ हमारे पास जो था, हम उसके सहारे आगे बढ़े। जैसा की मैंने कहा, अब हार के बाद हम यहां बैठ कर बाहरी कारणों के बारे में नहीं सोच रहे। यह हमारी गलती थी, मौकों को भुनाने में हम सफल नहीं रहे जिस कारण सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे हैं।’’ 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ जवाबदेही एकतरफा नहीं होती है। मुझे लगता है उस बारे में (दौरे संबंधी तैयारियां) यह सामूहिक जिम्मेदारी है और इस पर काफी समय से विचार हो रहा है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement