Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Ind vs SA: रांची में भी स्टैंड्स रहेंगे खाली, सिर्फ 1500 टिकटों की हुई बिक्री

पुणे टेस्ट में भी मैदान में दर्शकों के ना होने बाद अब रांची टेस्ट के एक दिन पहले सिर्फ 1500 टिकेट ही बिके हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 18, 2019 11:12 IST
JSCA Stadium - India TV Hindi
Image Source : TWITTER JSCA Stadium 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत की मगर शायद ये दर्शकों को लुभाने के लिए इतना भी कामगार निर्णय नहीं है। क्योंकि पुणे टेस्ट में भी मैदान में दर्शकों के ना होने बाद अब रांची टेस्ट के एक दिन पहले सिर्फ 1500 टिकेट ही बिके हैं। जिसको लेकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन थोडा चिंतित है। 

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार टिकटों का मूल्य 200 रूपए प्रति दिन से लेकर 2000 रूपए प्रति दिन तक है। ऐसे में सबसे सस्ती पांच दिन के टिकट की कीमत 1000 रूपए सबसे कम है। इसके बावजूद टिकट की बिक्री ना होने पर जेएससीए के सेक्रेटरी संजय सहाय ने कहा, "यहाँ के लोकल हीरो धोनी पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इससे पहले भी जब यहाँ पर पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हुआ था तब भी ऐसा था। हालांकि जब वनडे मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था और धोनी खेल रहे थे तो मैदान खचा-खच भरा हुआ था।"

इस तरह 39 हजार की क्षमता वाले मैदान में सिर्फ 1500 टिकटें बिकने से साफ़ जाहिर है कि धोनी के शहरवासी आज भी सिर्फ उन्हें ही मैदान में खेलते देखना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के 5000 टिकट सेना और सीआरपीएफ के जवानों को फ्री में बांटने का ऐलान किया है। ये मैच 19 अक्टूबर से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजरे साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप करने पर होंगी। 

आपको बता दें कि इस स्टेडियम में दूसरी बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले भी सेना के सम्मान में पिछली बार टीम इंडिया ने आर्मी की टोपी पहनकर वनडे मैच खेला था। जिसके बाद रांची के स्टेडियम में सेना को लेकर दूसरी बार सराहनीय कदम उठाया गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement