Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम ने लीग राउंड में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया था।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Published on: September 23, 2018 16:40 IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCI India vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के राउंड 4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आपको याद दिला दें कि पाकिस्तान ने इससे पहले भी जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने मैच खेला था तो उसने पहले बल्लेबाजी की ही थी। लेकिन पाक को उस मैच में हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम में 2 बदलाव हुए हैं। हैरिस सोहेल और मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है और षादाब खान, उस्मान शेनवारी को बाहर कर दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।

रोहित शर्मा: अगर हमने अब तक जैसी गेंदबाजी की है, वैसी इस मैच में भी जारी रखी तो टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर हमने आखिरी दो मैचों के प्रदर्शन को दोहराया तो बतौर कप्तान मुझे खुशी होगी। मैं जब खेलता हूं तो मेरा ध्यान आंकड़़ों पर नहीं होता। हमारे लिए बल्लेबाजी के दौरान ये जरूरी होता है कि हम शुरुआत में ज्यादा विकेट ना खोएं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सरफराज अहमद: हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है और ऐसे में हम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड में बड़ा स्कोर टांगना चाहेंगे। फखर जमान को हमने कहा है कि वो पिच पर रुककर खेलें।

पिच रिपोर्ट: पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। हालांकि गेंद बल्ले पर थोड़ी धीमी आएगी। पिच पर दरार हैं और इससे स्पिन गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। तेज गेंदबाजों के लिए विकेट से ज्यादा मदद नहीं है और अगर वो विकेट टू विकेट गेंदबाजी करेंगे तभी उन्हें फायदा मिल सकता है। ये पिच बिल्कुल वैसी ही है जैसी भारत-पाकिस्तान के पहले मैच में थी।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement