Friday, March 29, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ एम एस धोनी के एक इशारे ने बदल दिया अंपायर का फैसला, जानें कैसे?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में राउंड 4 का मैच खेला जा रहा है।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Updated on: September 23, 2018 17:59 IST
MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni

एशिया कप के राउंड 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एम एस धोनी के एक इसारे ने अंपायर का फैसला पलट दिया। ये तो सब जानते हैं कि धोनी को रिव्यू का माहिर माना जाता है और डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहा जाता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला। दरअसल, भारत की गेंदबाजी के 8वें ओवर के दौरान ओवर की आखिरी गेंद पर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इमाम के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की। 

चहल की जोरदार अपील को मैदानी अंपायर ने नकार दिया। इस बीच विकेट के पीछे से धोनी ने अपना सिर हां में हिलाया। धोनी ने रोहित की तरफ इशारा किया कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए। बस फिर क्या था। धोनी के इशारे के बाद रोहित ने रिव्यू लेने का फैसला लिया और रिव्यू में बल्लेबाज को आउट दे दिया गया। 

जैसे ही स्क्रीन पर अंपायर के फैसले को पलटा गया, वैसे ही हर कोई धोनी की तारीफ करने लगा। धोनी के एक इशारे ने भारतीय टीम को बड़ा विकेट दिला दिया। इमाम उल हक ज्यादा कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगर धोनी ने रिव्यू लेने की सलाह ना दी होती तो इमाम सुरक्षित रहते और हो सकता है कि वो बड़ी पारी भी खेलने में कामयाब हो जाते। 

साफ है कि भले ही विकेट चहल को मिला लेकिन धोनी को भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। राउंड 4 में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और खबर लिखे जाने तक टीम का एक विकेट गिर चुका था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement