Friday, March 29, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड को घर में हराना बहुत बड़ी उपलब्धि: रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें वनडे मैच को भारतीय टीम ने 35 रनों से अपने नाम कर लिया और इसके साथ ही सीरीज 4-1 से जीत ली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 03, 2019 16:28 IST
Khaleel Ahmed, Rohit Sharma and Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Khaleel Ahmed, Rohit Sharma and Mohammed Siraj

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदर जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। भारत की ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट सिर्फ 18 रन पर खो दिए थे लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम ने मुकाबले को 35 रन से अपने नाम कर लिया। जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कहा, 'हेमिल्टन में बुरी तरह से हारने के बाद हम वापसी के लिए बेहद उत्साहित थे। बल्लेबाजी के दौरान हमने चार विकेट जल्दी खो दिए थे और उसके बाद बल्लेबाजों को टिकने की जरूरत थी। अंबाती रायडू और विजय शंकर ने वो काम बखूबी किया।'

रोहित ने आगे कहा, 'जिस तरह से हार्दिक पंड्या और केदार जाधव ने बल्लेबाजी की वो शानदार था। हमने बल्लेबाजी में विविधताएं दिखाईं। गेंदबाजी के दौरान ओस के कारण हमें मैच जाता दिख रहा था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने लगातार विके लिए।'

रोहित ने कहा, 'इस पिच पर 250 का स्कोर अच्छा था। जब आप मैच जीतना चाहें तो टीम का संतुलन सही होना जरूरी होता है। न्यूजीलैंड में आकर न्यूजीलैंड को हराना बिलकुल भी आसान नहीं होता और हमारे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।'

मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 252 रन बनाए थे और कीवियों को 253 का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में 44.1 ओवर में 217 रनों पर ही सिमट गई और मैच को 35 रन से हार गई। भारत ने इस मैच को जीतने के साथ ही सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement