Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

India vs Ireland 1st T20I: भारत ने 76 रन से जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

20 ओवर में आयरलैंड की टीम ने 9 विकट पर 132 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 28, 2018 0:15 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

डबलिन: ​भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। 

भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि युजवेंद्रा चहल ने तीन विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। यादव को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

आयरलैंड के लिए जेम्स शेनोन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए। शेनोन के अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। बोएड रेंकिन (5) और पीटर चेज (2) नाबाद पवेलियन लौटे।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) के बीच 160 रन की शतकीय साझेदारी हुई। रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के जड़े। वहीं शिखर ने 45 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। 

रोहित का यह 15वां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक है। वह अपने तीसरे टी-20 शतक से चूक गए। शिखर का सातवां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक है। 

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की सहायता से 11, सुरेश रैना ने 10 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद छह रन बनाए। कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए। 

आयरलैंड के लिए पीटर चेज ने 35 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। उन्होंने तीन विकेट आखिरी ओवर में झटके। केविन ओब्रायन को एक विकेट मिला। 

भारत ने 76 रन से जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

  • 23:39 IST 8 गेंदों में 82 रन चाहिए आयरलैंड को
  • 23:36 IST भारत को मिली नौवीं सफलता,  जॉर्ज डोकरेल  हुए आउट...बुमराह को मिली सफलता
  • 23:33 IST 17वें ओवर से सिर्फ 3 रन आए
  • 23:30 IST कुलदीप यादव को आते ही मिला विकेट... स्टुअर्ट पोयनटेर को क्लीन बोल्ड कर दिया
  • 23:24 IST भारत को मिली 7वीं सफलता... थॉम्पसन को कुलदीप ने बाउंड्री लाइन पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करवाया
  • 23:17 IST अगली ही गेंद पर आयरलैंड के कप्तान विल्सन गेंद को उठाकर मारना चाहते थे, चूके और धोनी ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं..चहल को मिली सफलता
  • 23:10 IST भारत को मिली 5वीं सफलता... केविन ओब्रायन गेदं को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की कोशिश में कैच थमा बैठे... चहल को मिला विकेट
  • 23:06 IST केविन ओब्रायान आए हैं नए बल्लेबाज...खाता खोला सिंगल के साथ
  • 23:05 IST भारत को मिली चौथी सफलता,  जेम्स शेनन हुए आउट
  • 23:03 IST 54 गेंदों में 126 रन चाहिए जीत के लिए
  • 22:57 IST भारत को मिली तीसरी सफलता,  सिमी सिंह हुए आउट...कुलदीप यादव ने लिया विकेट
  • 22:52 IST 10वें ओवर से 8 रन आए
  • 22:43 IST अपने पहले ही ओवर में चहल को मिल गई है पहली सफलता... धोनी ने की आसान स्टंपिंग... एंड्रयू बालर्बिने लौटे वापस
  • 22:41 IST युजवेन्द्र चहल डाल रहे हैं 7वां ओवर ...पावरप्ले के बाद स्पिनर्स का इस्तेमाल...अब देखना होगा कि क्या रिस्ट स्पिनर्स को खेल पाएंगे आयरिश बल्लेबाज
  • 22:35 IST 13 रन आए 5वें ओवर से
  • 22:30 IST ओवर के खेल में भारत ने अब तक दो कैच छोड़े... पहले युजवेंद्र चहल और दूसरी बार गलती रोहित शर्मा से हुई
  • 22:26 IST बुमराह ने इस ओवर में 10 रन दिए और एक सफलता भी हासिल की.
  • 22:21 IST दूसरे ही ओवर में भारत को पहली सफलता... बुमराह की गेंद पर स्टिरलिंग अपना विकेट गंवा बैठे...कुलदीप ने लपका कैच
  • 22:16 IST स्टिरलिंग और शेनॉन पारी की शुरुआत कर रहे हैं...भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर
  • 22:02 IST भारत ने बनाए 208 रन, धवन और रोहित ने जड़े अर्धशतक
  • 22:00 IST मनीष पांडे आए हैं बल्लेबाजी करने
  • 22:00 IST विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए... यादगार ओवर पीटर चेज का
  • 21:59 IST विराट कोहली आए हैं नए बल्लेबाज
  • 21:58 IST अगली ही गेंद पर रोहित भी बोल्ड हो गए... 97 रन बनाए...शतक से 3 रन से चूके
  • 21:57 IST भारत को लगा तीसरा झटका, धोनी 11 रन बनाकर आउट
  • 21:49 IST एम एस धोनी आए हैं बल्लेबाजी के लिए... आते ही धोनी ने चौके के साथ खोला खाता
  • 21:48 IST भारत को लगा दूसरा झटका, रैना 10 रन बनाकर आउट
  • 21:38 IST सुरेश रैना आए हैं नए बल्लेबाज...विराट कोहली से पहले आए हैं
  • 21:37 IST भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन 74 रन बनाकर आउट
  • 21:32 IST भारत का स्कोर 150 रन के पार
  • 21:29 IST डॉकरेल की गेंद पर रोहित का आसान सा कैच छूटा...15वें ओवर से 15 रन आए
  • 21:19 IST रोहित ने 39 गेंदों में पूरा की हाफ सेंचुरी
  • 21:19 IST भारत का स्कोर 110 रन के पार, शिखर और रोहित ने जड़े अर्धशतक
  • 21:16 IST ये शिखर का 7वां अर्धशतक है...बहुत बड़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं शिखर
  • 21:10 IST 10वें ओवर में 10 रन आए...भारत के 100 रन पूरे... शिखर ने 27 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
  • 21:04 IST ​भारत का स्कोर 80 रन के पार, रोहित और शिखर क्रीज पर डटे
  • 21:02 IST भारतीय मूल के सिमी सिंह आए हैं गेंदबाजी करने...धवन ने इनको भी नहीं बख्शा... 12 रन आए ओवर से
  • 20:55 IST 9 रन आए छठे ओवर से
  • 20:50 IST ​भारत के 50 रन पूरे, रोहित और शिखर क्रीज पर डटे
  • 20:44 IST रैनकिन आए हैं चौथा ओवर लेकर... 9 रन दिए उन्होंने इस ओवर में... भारतीय ओपनर्स 9.25 के औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 20:42 IST 3 ओवर बाद भारत-28/0, शिखर ने की रनों की बारिश... 17 रन मिले तीसरे ओवर में
  • 20:42 IST स्टुअर्ट थॉम्पसन डाल रहे हैं तीसरा ओवर... शिखर धवन ने उनपर दबाव बनाना शुरु कर दिया है
  • 20:38 IST 2 ओवर बाद भारत-11/0
  • 20:36 IST पीटर की चौथी गेंद पर रोहित ने जड़ा चौका
  • 20:35 IST पीटर चेज डाल रहे हैं दूसरा ओवर...4 रन मिले तीसरी गेंद पर... बल्ले से नहीं लगा लेग बाई का इशारा
  • 20:35 IST पहले ओवर से सिर्फ 1 रन मिला,
  • 20:31 IST तीसरी गेंद पर 1 रन लिया रोहित शर्मा ने
  • 20:30 IST शिखर और रोहित क्रीज पर...एक स्लिप है रोहित के लिए...पहला ओवर डाल रहे हैं बोएड रैनकिन
  • 20:16 IST गैरी विल्सन: हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। पिच अच्छी नजर आ रही है। इस मैदान में लक्ष्य का बचाव करना बेहद मुश्किल है और इसीलिए हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हमने मैच के लिए अच्छी तैयारी की है। इस मैच से पहले 4 मैच नीदरलैंड्स में खेले हैं और एक मैच सस्केस के खिलाफ खेला है।
  • 20:14 IST विराट कोहली: हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। मेरा मानना है कि पिछ अच्छी है। हमने मैच से पहले काफी प्रैक्टिस की है। हमने इस फॉर्मेट के काफी मैच खेले हैं और हमें इसकी आदत हो गई है। हमने लगभघ दो महीने आईपीएल खेला है और इसलिए प्रैक्टिस की ज्यादा जरूरत नहीं थी।
  • 20:10 IST भारत की प्लेइंग इलेवन- धवन, रोहित, कोहली, रैना, पांडे, धोनी, हार्दिक, भुवनेश्वर, कुलदीप, चहल, बुमराह 
  • 20:08 IST भारतीय टीम में उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर, सिद्धार्थ कौल, दिनेश कार्तिक और के एल राहुल को जगह नहीं मिली है
  • 20:02IST आयरलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया
  • 19:19 IST धोनी के फिलहाल 49 कैच हैं और वो खेल के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं
  • 19:15 IST धोनी आयरलैंड के खिलाफ एक कैच पकड़ लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे
  • 19:14 IST विराट कोहली चोट के बाद वापसी करेंगे
  • 19:13 IST भारतीय टीम आईपीएल के बाद पहली टी20 सीरीज खेल रही है

भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज हार की संभावनाओं को खत्म करने का होगा। मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन आयरलैंड को हल्के में लेना भारतीय टीम के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है। भारतीय टीम आईपीएल के बाद पहली बार कोई टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं, आयरलैंड की टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स में टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया था। इस लिहाज से आयरलैंड ने सीरीज से पहले अच्छी तैयारियां की हैं और उसका इरादा उलटफेर करने का होगा।

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा की खराब फॉर्म चिंता का सबब हो सकती है। क्योंकि रोहित आईपीएल 2018 में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वहीं, ये देखना भी दिलचस्प होगा कि चोट के बाद विराट कोहली किस तरह की वापसी करते हैं। कुल मिलाकर भारतीय टीम सितारों से सजी है और हर खिलाड़ी अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखता है।

कहां खेला जाएगा मैच: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा मैच: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल। 

आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटिल, एंटी मैक्ब्राइन, केवीन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिंन, जेम्स शेनन, सिमि सिंह, पॉल स्टीरलिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement