Saturday, April 27, 2024
Advertisement

India vs England, Final Test Match: इशांत-बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत की जोरदार वापसी, पहले दिन इंग्लैंड 198/7

Live Cricket Score, India vs England, Final Test Match: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट क्रिकेट मैच लाइव कवरेज at Sony Six, and Sony Ten 3 HD and Get Cricket Score Latest Updates at IndiaTV Sports Hindi

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 07, 2018 23:20 IST
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट क्रिकेट मैच लाइव कवरेज- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट क्रिकेट मैच लाइव कवरेज

 

लंदन। इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की आखिरी सत्र में घातक गेंदबाजी से भारत ने शुक्रवार को यहां शानदार वापसी करके इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 133 रन था लेकिन पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वह सात विकेट पर 198 रन बनाकर जूझ रहा था। पहले दो सत्र में विकेट से महरूम रहे इशांत ने 28 रन देकर तीन और बुमराह ने 41 रन देकर दो विकेट लिये हैं। स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी 57 रन के एवज में दो विकेट हासिल किये। मोहम्मद शमी ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। 

अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक की धीमी लेकिन ठोस पारी और दूसरे छोर से मोईन अली के पिच पर टिके रहने के दृढ़ इरादों के कारण भारत पहले दो सत्र में केवल एक विकेट हासिल कर पाया लेकिन चाय के विश्राम के बाद एकदम से कहानी बदल गयी। कुक ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की लेकिन वह पिछली नौ पारियों के बाद पहली बार अर्धशतक जमाने में सफल रहे। उन्होंने 190 गेंदें खेलकर 71 रन बनाये तथा इस बीच अपने सलामी जोड़ीदार कीटोन जेनिंग्स (23) के साथ पहले विकेट के लिये 60 और मोईन अली (50) के साथ तीसरे विकेट के लिये 73 रन की उपयोगी साझेदारियां की।

 
तीसरा सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा जिसमें उसने छह विकेट हासिल किये। बुमराह ने कुक और कप्तान जो रूट (शून्य) को चार गेंद के अंदर पवेलियन भेजकर भारत को वापसी दिलायी। कुक के लिये उनकी मूव करती गेंद बल्ले को चूमकर विकेट पर लगी जबकि बुमराह की इनस्विंगर रूट के समझ से परे थी। वह उनके पैड पर टकरायी और जोरदार अपील पर अंपायर की उंगली उठ गयी। 

भारत ने मोईन और कुक के खिलाफ अपने दोनों रिव्यू गंवा दिये थे लेकिन रूट ने डीआरएस का सहारा लिया। उन्हें हालांकि इसका फायदा नहीं मिला और इंग्लैंड के कप्तान को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा। 

इशांत ने अगले ओवर में जेमी बेयरस्टॉ को भी खाता नहीं खोलने दिया। उनकी आफ स्टंप से जाती गेंद को बेयरस्टॉ ने लाइन में आये बिना खेलने की कोशिश की और विकेटकीपर ऋषभ पंत को आसान कैच थमाया। बेयरस्टॉ पिछली चार पारियों में तीसरी बार खाता नहीं खोल पाये और इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 133 रन से चार विकेट 134 रन हो गया। 

बेन स्टोक्स (11) भी ज्यादा देर तक मोईन का साथ नहीं दे पाये। जडेजा की सीधी लेकिन अपेक्षाकृत तेज गेंद विकेट के ठीक सामने उनके पैड पर टकरायी और अंपायर को फैसला देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। 

मोइन की 170 गेंद की धैर्यपूर्ण पारी का अंत आखिर में इशांत ने किया। इस अनुभवी गेंदबाज ने उन्हें स्ट्रोक खेलने के लिये मजबूर किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पंत के दस्तानों में समा गयी। इशांत ने इसी ओवर में नये बल्लेबाज सैम कुरेन (शून्य) को भी पवेलियन की राह दिखा दी जिन्होंने पिछले मैच में अपनी दो साहसिक पारियों से पासा पलट दिया था। 

इशांत के अगले ओवर में जोस बटलर भी पवेलियन लौट सकते थे। कैच की उनकी अपील पर अंपायर की उंगली भी उठ गयी थी लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी। 

भारत ने 87 ओवर बाद नयी गेंद ली, लेकिन इससे असर नहीं पड़ा। स्टंप उखड़ने के समय बटलर 11 और आदिल राशिद चार रन पर खेल रहे थे। 
इससे पहले रूट के लगातार पांचवें मैच में टास जीतने के बाद अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कुक जब बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरे तो भारतीय टीम ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ पेश किया। 

जडेजा ने जेनिंग्स को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर टीम को पहली सफलता दिलायी। राहुल का सीरीज में यह 12वां कैच था। शमी को शुरू में मूवमेंट नहीं मिला लेकिन दूसरे स्पैल में उन्होंने काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की तथा कुक और मोईन को परेशान किया। भाग्य हालांकि उनके साथ नहीं था और अच्छे प्रयास के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली। 

इंग्लैंड ने पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि भारत ने चोटिल रविचंद्रन अश्विन की जगह जडेजा और हार्दिक पंड्या के स्थान पर हनुमा विहारी को टीम में रखा। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से पहले ही अपने नाम कर चुका है। 

  • 22:58 IST पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया बल्लेबाजों पर कहर, इंग्लैंड का स्कोर 198/7
  • 22:46 IST भारत ने दूसरी नई गेंद ले ली है। अब जसप्रीत बुमराह कोहली ने नई गेंद थमाई है।
  • 22:45 IST एक पारी में सबसे ज्यादा बार 25+ बाई रन देने वाले विकेट कीपर:
    3 बार- मैट प्रायर (79 टेस्ट)
    2 बार- जी इवन्स (91 टेस्ट)
    2 ऋषभ पंत (3 टेस्ट)
  • 22:36 IST कोहली ने अब जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया है। 
  • 22:32 IST 85वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशांत शर्मा ने जोस बटलर को बीट किया और गेंद उनके शरीर से लगकर फील्डर के हाथों में चली गई। हालांकि खिलाड़ियों को लगा कि गेंद बल्ले से लगी और अंपायर ने थर्ड अंपायर से पूछा नतीजा नॉट आउट निकला।
  • 22:30 IST आपको फिर से याद दिला दें कि नई गेंद उपलब्ध है लेकिन भारत ने गेंद नहीं ली है।
  • 22:26 IST अब बल्लेबाजी के लिए आदिल रशीद आए हैं।
  • 22:25 IST सैम करन ने ईशांत शर्मा की गेंद छोड़नी चाही लेकिन बल्ले का आखिरी किनारा लेते हुए गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई।
  • 22:23 IST   ईशांत शर्मा ने झटका एक और विकेट, सैम करन 0 पर आउट, 181 पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा
  • 22:22 IST   अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं साम करन।
  • 22:21 IST   मोईन अली ने काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन ईशांत शर्मा अपनी लेंथ को पकड़े रहे और अली की गलती का इंतजार करते रहे। नतीजा निकला और मोईन अली के बल्ले के किनारे से लगते हुए गेंद विकेटकीपर पंत के दस्तानों में चली गई।
  • 22:20 IST  फिफ्टी बनाकर आउट हुए मोईन अली, ईशांत शर्मा ने 177 के स्कोर पर इंग्लैंड को दिया छठा झटका।
  • 22:17 IST  मोईन अली ने जड़ा टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब। अली ने 167 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है।
  • 22:11 IST  एक छोर से जडेजा तो दूसरे छोर से ईशांत शर्मा ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला हुआ है।
  • 22:10 IST  80 ओवरों का केल हो गया है। दूसरी नई गेंद उपलब्ध है। लेकिन भारत ने अभी नई गेंद नहीं ली है।
  • 22:01 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं जोस बटलर
  • 22:00 IST 171 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौटी, जडेजा ने बेन स्टोक्स को किया आउट। बेन स्टोक्स 11 रन बनाकर LBW आउट 
  • 21:50 IST मोईन अली ने आज बेहद धैर्य का खेल दिखाया है। वे अभी 150 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। और अर्धशतक से महज 6 रन दूर हैं।  
  • 21:44 IST 74 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 159/4
  • 21:26 IST भारतीय गेंदबाजों ने चायकाल के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर मोहम्मद शमी ने। भले ही शमी को विकेट न मिला हो लेकिन सधी हुई गेंदबाजी की है।

  • 21:05 IST जॉनी बेयरस्टो की खराब फॉर्म पांचवें टेस्ट में भी जारी, पारी के 65वें ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। ईशांत की गेंद ने बेयरस्टो के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पंत ने कैट लेने में कोई गलती नहीं की।
  • 21:00 IST इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा, बुमराह ने उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जो रूट को भी LBW आउट कर दिया। बुमराह की गेंद को रूट फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके पैर पर लगी और बुमराह ने जोरदार अपील की। अंपायर ने काफी देर तक सोचने के बाद अपनी उंगली उठाई और टीम इंडिया जश्न में डूब गई।
  • 20:55 IST पारी के 64वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुक क्लीन बोल्ड हो गए और बुमराह को बड़ा विकेट मिल गया। आखिरी टेस्ट की पहली पारी में कुक ने 71 रन बनाए और बेहतरीन स्कोर बनाया।
  • 20:39 IST पारी के 61वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत ने कुक के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, अंपायर ने अपील को ठुकराया। लेकिन कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन रिव्यू में साफ देखा जा सकता था कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी और कुक सुरक्षित। भारत के दोनों रिव्यू बेकार।
  • 20:37 IST पारी के 60वें ओवर की आखिरी गेंद को मोईन ने बेतरनी तरीके से फ्लिक किया और गेंद 4 रनों के लिए बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के बाहर चली गई
  • 20:35 IST टी के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है, इस सत्र में टीम इंडिया का इरादा ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलने का होगा
  • 19:31 IST एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में गजब की बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया, कुक का इरादा लंबी पारी खेलने का, कुक का ये इस सीरीज में पहला अर्धशतक है
  • 19:25 IST कुक ने जडेजा के ओवर की तीसरी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, इस चौके के साथ ही इंग्लैंड के 100 रन पूरे
  • 19:24 IST शमी की गेंद पर इंग्लैंड को बाई के रूप में 4 रन मिले, विकेटकीपर ऋषभ पंत गेंद को पकड़ नहीं सके और गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई
  • 19:15 IST कुक और मोईन अली इंग्लैंड की टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं
  • 19:02 IST रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी में लाया गया है, वही अब तक भारत की तरफ से एकमात्र विकेट ले सके हैं
  • 18:54 IST एलिस्टर कुक अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं
  • 18:38 IST आखिरी गेंद पर मोईन के खिलाफ फिर से LBW की अपील लेकिन अंपायर ने अपील को फिर से ठुकराया
  • 18:33 IST पारी के 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकराया, बुमराह ने बहुत तेज अपील की और उन्होंने कोहली को रिव्यू लेने के लिए मनाया, रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी। भारत का रिव्यू खराब।
  • 18:22 IST कुक को मिला जीवनदान, पारी के 31ओवर में ईशांत की गेंद पर रहाणे ने कुक का कैच छोड़ा
  • 18:14 IST बुमराह के ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली के खिलाफ कैच आउट की हल्की अपील, लेकिन गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं
  • 18:10 IST इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, कुक-मोईन क्रीज पर
  • 17:31 IST लंच तक इंग्लैंड 68/1, कुक और मोइन अली क्रीज पर
  • 17:27 IST ओवल के मैदान पर ज्यादाकर मैच बड़े अंतर से जीते गए हैं, जो टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है वो मैच में हावी रही है
  • 17:26 IST मोहम्मद शमी का मेडन ओवर
  • 17:25 IST कुक इंग्लैंड के लिए 32 शतक और 56 अर्धशतक लगा चुके हैं
  • 17:20 IST 25 ओवर बाद इंग्लैंड 67/1
  • 17:15 IST मोइन अली आए हैं नए बल्लेबाज
  • 17:14 IST जेनिंग्स ने 75 गेंदों में 23 रन बनाए
  • 17:10 IST भारत को मिली पहली सफलता, जडेजा ने जेनिंग्स को भेजा वापस...जेनिंग्स की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी
  • 17:08 IST कुक अभीतक इस सीरीज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं आज अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं उनकी कोशिश है इस टेस्ट को यादागार बनाने की
  • 17:01 IST पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स के बीच मजबूत पार्टनरशिप होती हुई दिख रही है...यहां पर भारत को ब्रेक थ्रू की जरूरत
  • 16:56 IST कुक 29 और जेनिंग्स 21 रन बनाकर खेल रहे हैं
  • 16:50 IST इस सीजन में ये इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी के बीच हुई सबसे बड़ी साझेदारी है
  • 16:46 IST इंग्लैंड के 50 रन पूरे, कुक और जेनिंग्स क्रीज पर
  • 16:35 IST हनुमा विहारी ने अपने पहले ओवर में 1 रन दिया
  • 16:30 IST कुक और जेनिंग्स ने दिलाई इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत
  • 16:20 IST भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं कुक
  • 16:16 IST 10 ओवर बाद इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं
  • 16:09 IST बुमराह की अगली ही गेंद को एक बार फिर बाउंड्री पार पहुंचाया
  • 16:08 IST बुमराह की खराब गेंद और कुक ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ दिया
  • 15:55 IST ओवल में कुक को विदाई देने के लिए काफी ज्यादा संख्या फैंस मौजूद हैं, फैंस के हाथ में  #THANKYOUCHEF" के बैनर देखें जा सकते हैं
  • 15:52 IST बुमराह ने 5वां ओवर मेडन डाला
  • 15:45 IST कुक ने ईशांत की गेंद पर इस शानदार शॉट के साथ ओवल के मैदान पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए
  • 15:42 IST 
  • 15:33 IST मैच शुरू हो चुका है और एलिस्टर कुक आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं
  • 15:27 IST थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है 
  • 15:24 IST केनिंग्टन ओवल में खौफनाक रिकॉर्ड: केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ये बेहद डराने वाला नजर आता है। टीम इस मैदान में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और इस दौरान टीम को 4 में हार मिली है। साथ ही 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस मैदान पर भारत को आखिरी दो मैचों में दो बार हार बेहद बुरी हार मिली है। 
  • 15:23 IST आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद खराब रही है। भारतीय टीम सीरीज पहले ही हार चुकी है और अब टीम चाहेगी कि वो आखिरी मैच जीतकर जीत के साथ स्वदेश लौटे।
  • 15:21 IST हनुमा ने अब तक 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 59.79 की औसत से 5,142 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक, 24 अर्धशतक निकले हैं। हनुमा का लिस्ट ए का रिकॉर्ड भी शानदार है। लिस्ट ए में हनुमा ने 56 मैचों में 47.25 की औसत से 2,268 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक, 13 अर्धशतक जड़े हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि हनुमा इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं।
  • 15:19 IST  हनुमा को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने हाथ से डेब्यू कैप सौंपी। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भी हनुमा के डेब्यू की जानकारी देते हुए ट्वीट किया और फोटो भी डाली है। हनुमा भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले कुल 292वें खिलाड़ी बने हैं।
  • 15:10 IST भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्म्द शमी, जसप्रीत बुमराह
  • 15:01 IST इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
  • 14:55 IST भारत के हनुमा विहारी डेब्यू कर रहे हैं..भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 292वें खिलाड़ी
  • 14:54 IST 
  • 14:53 IST विकेट अच्छी लग रही है टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए

कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि लंदन में अगले पांच दिन तक बारिश नहीं होगी। ऐसे में मैच का परिणाम निकलने की संभावना है।

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 7 सितंबर, दिन शुक्रवार से खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच Sony Network (सोनी नेटवर्क) पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोइन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement