Thursday, April 25, 2024
Advertisement

क्या इस बार इंग्लैंड में शतकों का सूखा खत्म कर पाएंगे विराट कोहली? एक शतक को तरस रहा है सबसे महान बल्लेबाज

विराट कोहली के लिए इंग्लैंड का पहला दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Updated on: July 21, 2018 16:52 IST
शतक लगाने के बाद जश्न...- India TV Hindi
शतक लगाने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली Photo: Getty Images

विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने आधुनिक क्रिकेट की परिभाषा बदल दी...विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी जो गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गए...विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी जो जब पिच पर होते हैं तो रिकॉर्डों की बारिश होने लगती है। विराट कोहली के बारे में कहा जाता है कि ये ही खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है और कोहली जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लग भी रहा है कि वो सचिन के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ देंगे। शतक लगाना तो विराट कोहली के लिए जैसे मजाक है। विराट कोहली के नाम वनडे में 35, तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में 21 शतक हैं। विराट ने 2 देशों को छोड़कर हर उस देश में टेस्ट शतक लगाया है जिनके खिलाफ उन्होंने खेला है।(Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली अब तक इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में शतकों के लिए तरस रहे हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में अब तक एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है। इस दौरान उनके बल्ले से वनडे में तो शतक आया है लेकिन वो टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा सके हैं। इंग्लैंड में कोहली ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने 13.40 की खराब औसत से सिर्फ 134 रन ही बनाए हैं। इंग्लैंड में कोहली के बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं निकला है। आपको बता दें कि कोहली ने इंग्लैंड में अब तक (1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6, 20) का स्कोर किया है।(Also Read: टेस्ट सीरीज भी में भी जारी रहेगा वनडे मैचों वाला प्रदर्शन: जॉनी बेयरस्टो) 

साफ है कि इंग्लैंड में कोहली के आंकड़े किसी साधारण बल्लेबाज की तरह नजर आते हैं। लेकिन इस बार कोहली का इरादा इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने और शतकों की झड़ी लगाने का होगा। कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसका सबूत उन्होंने टी20, वनडे सीरीज में दे दिया है। कोहली ने टी20 सीरीज में (20*, 47, 43) रनों की पारी खेली। तो वहीं, उन्होंने वनडे में (75, 45, 71) का स्कोर किया। साफ है कि रोहली इस बार इंग्लैंड में खुद को साबित करने के इरादे से गए हैं और कोहली जब एक बार कुछ ठान लेते हैं तो फिर वो उसे पूरा करके ही रहते हैं। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement