Saturday, April 20, 2024
Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: एलेस्टर कुक के लिए काल बन गया है टीम इंडिया का ये गेंदबाज, जानें इसे

आर अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार डेविड वॉर्नर का शिकार किया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 01, 2018 17:55 IST
अश्विन ने कुक को क्लीन...- India TV Hindi
अश्विन ने कुक को क्लीन बोल्ड किया। Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने एक बार फिर एलेस्टर कुक को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। अश्विन अब एलेस्टर कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन अब तक कुक को 8 बार आउट कर चुके हैं और इसके साथ ही वो कुक को सबसे ज्यादा आउट करने वाले संयुक्त रूप से पहले स्पिनर बन गए। अश्विन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन भी कुक को 8 बार आउट कर चुके हैं। इसके अलावा अश्विन अब डेविड वॉर्नर (9) के बाद कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने में सफल रहे हैं। अश्वनि ने पहले टेस्ट के पहले दिन कुक को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया और जैसे ही कुक (13) पर पहुंचे, वैसे ही अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। (Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट लाइव क्रिकेट स्कोर: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 83/1, जो रूट (31*) और जेनिंग्स (38*) क्रीज पर)

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन अश्विन ने कुक को सस्ते में निपटाकर रूट के फैसले को गलत साबित करने की कोशिश की। हालांकि इंग्लैंड का पहला विकेट 26 रन पर गिर जाने के बाद कप्तान रूट ने मोर्चा संभाला और कीटन जेनिंग्स के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने टीम के स्कोर को 50 और फिर 80 के पार पहुंचा दिया। इसी बीच दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। (Also Read: India vs England, Live Streaming Cricket: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Network)​

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 83 पर 1 विकेट था। जबकि क्रीज पर रूट (31) और जेनिंग्स (38) रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौंकाने वाला फैसला लिया और चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर के एल राहुल को मौका दिया। माना जा रहा था कि धवन की जगह राहुल को मौका दिया जाएगा लेकिन कोहली ने सभी को हैरान करते हुए पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement