Friday, April 26, 2024
Advertisement

किसने विराट को दिया 400 का टारगेट...नॉटिंघम में विराट ने कैसे करेंगे नाकाबंदी?

नॉटिंघम में जीत के लिए टीम इंडिया को हर हाल में 400 रन बनाने की रणनीति पर अमल करना होगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 11, 2018 19:17 IST
टीम इंडिया- India TV Hindi
टीम इंडिया

रोहित का शतक देखा...राहुल की सेंचुरी देखी...विजेता विराट के तेवर देखे...इंग्लैंड के खिलाफ बीस का बादशाह बनने के बाद अब बारी वनडे की है और पहला मुकाबला नॉटिंघम में है जहां टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 400 रनों की रणनीति बनानी होगी। ये बात हम क्यों कह रहे हैं उसे समझने से पहले आप एलेक्स हेल्स, जोस बटलर और जेसन रॉय की इस तूफानी पारी को याद करना होगा। मतलब ये कि नॉटिंघम में रनों की बारिश होनी तय है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की इस पारी को शायद ही कोई भूला हो, किस तरह इसी साल 19 जून को नॉटिंघम के इस मैदान पर जेसन रॉय,एलेक्स हेल्स और बेयरेस्टो ने जबर्दस्त पारी खेली और वनडे में सबसे ज्यादा 481 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने 147 रन बनाए तो बेयरेस्टो ने 139 बनाए।

वैसे नॉटिंघम के इस मैदान पर इंग्लैंड ने पहली बार 400 रनों के आंकड़े को पार नहीं किया है। इससे पहले साल 2016 में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन बनाया था। जिसमें एलेक्स हेल्स ने 171 रन..तो ज्यो रुट ने 85 और बटलर ने नाबाद 90 रन बनाए और यही वजह है नॉटिंघम में जीत के लिए टीम इंडिया को हर हाल में 400 रन बनाने की रणनीति पर अमल करना होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement