Thursday, April 18, 2024
Advertisement

विराट कोहली ने कुलदीप यादव को जमकर सराहा, कहा- लंबे समय से वनडे में नहीं देखा ऐसा स्पेल

भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और कुलदीप यादव ने 6 विकेट लिए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 13, 2018 0:28 IST
कुलदीप यादव, विराट...- India TV Hindi
कुलदीप यादव, विराट कोहली और एम एस धोनी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और विराट कोहली का अहम योगदान रहा। मैच के बाद कप्तान कोहली टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'हमें पता था कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। बीच के ओवरों में हमारे स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की।'

कोहली ने आगे कहा, 'कुलदीप ने अद्भुत गेंदबाजी की। मुझे नहीं लगता कि मैंने लंबे समय से इस तरह का स्पेल देखा है। दोनों स्पिनर्स टीम में अंतर पैदा कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी दोनों ने ऐसा ही कुछ किया था। टेस्ट सीरीज में कुछ भी हो सकता है। फिलहाल हमारा ध्यान अभी बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतने पर है। खासकर अगला मैच जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि उससे हम सीरीज अपने नाम कर लेंगे। हमें बेहतरीन सपोर्ट मिल रहा है। अभी दौरा काफी लंबा है और हमें अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा।'

आपको बता दें कि भारत की जीत में रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और कोहली का अहम योगदान रहा। रोहित ने नाबाद शतक लगाया और दौरे पर लगातार दूसरा शतक ठोका। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 6 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, कोहली ने भी नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया। साफ है कि अब भारतीय टीम का इरादा शनिवार को होने वाले मैच को जीतकर इतिहास रचने का होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement