Friday, April 26, 2024
Advertisement

अब कप्तानो को गुलाबी गेंद नहीं सौपेंगे सेना के पैराट्रूपर, जानिए क्या है मामला

कैब के सूत्रों के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एतिहासिक मैच से पहले सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 21, 2019 23:01 IST
Pink Ball- India TV Hindi
Image Source : @BCCI/TWITTER Pink Ball

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को सुरक्षा के कारण सेना के पैराट्रूपर द्वारा ईडन गार्डन्स में दिन-रात्रि टेस्ट में टॉस से पहले गुलाबी गेंद कप्तानों को सौंपने की योजना को रद्द करना पड़ा। 

कैब के सूत्रों के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एतिहासिक मैच से पहले सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी। कैब द्वारा कार्यक्रम की अंतिम सूची के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित नहीं होंगे। 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन की घंटी बजाकर भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट की शुरूआत करेंगी। 

आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों देशों की सहमित से खेलने के परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है। ब्रेक के दौरान फैब फाइव -सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली- का चैट शो होगा। मैच के बाद रूना लैला का परफोरमेंस होगा जबकि जीत गांगुली के कार्यक्रम से शुरूआती दिन का समापन होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement