Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

जानिए टी 20 सिरीज़ बराबर रहने के बाद भी भारत कैसे रहा हर मामले में ऑस्ट्रेलिया से पीछे

वनडे सिरीज़ में 4-1 से शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 सिरीज़ में जबरदस्त वापसी की और दोनों के बीच खेली गई टी 20 सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 15, 2017 14:57 IST
team india- India TV Hindi
team india

नई दिल्ली:  भारत के खिलाफ वनडे सिरीज़ में 4-1 से शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 सिरीज़ में जबरदस्त वापसी की और दोनों के बीच खेली गई टी 20 सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। सिरीज़ का पहला मैच टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता था। वहीं दूसरा मैच 8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता।

टी 20 सिरीज़ भले बराबरी पर खत्म हुई लेकिन सिरीज़ में रन बनाने और विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से आगे रहे। टी 20 सिरीज़ में सबसे ज्यादा रन मोइसेस हेनरिक्स ने बनाए। उन्होंने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे। हेड ने 2 मैचों में 57 रन बनाए। जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाले एरॉन फिंच ने 2 मैचों में 50 रन बनाए।

बल्लेबाजों की लिस्ट में तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। अब देख लेते हैं सिरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट। इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर हैं दूसरे टी 20 मैच के हीरो रहे तेज जेसन बेहरनडॉर्फ। उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लिए। दूसरे नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट झटके। वहीं तीसरे नंबर पर एडम जाम्पा रहे। जिन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement